हारसिंगार ( parijat plant ) के पौधे आम तोर पर बाग-बगीचों ,गार्डन , मंदिरो आधी में अधिक पाए जाते हे जो वयक्ति इसके पौधे के गुणों के बारे में जानते हे वह इसे घरो में भी लगाते हे हारसिंगार के बहुत से पौराणिक – आयुर्वेदिक- ओषधीय महत्त्व हे
वर्तमान में 5 दिसम्बर 2020 को (पारिजात)हरसिंगार के पौधे को मोदी जी ने लगाया हे जिससे ही आप को हारसिंगार के पौधे के आयुर्वेदिक और पौराणिक महत्त्व का पता लगता हे पारिजात के पौधे को कल्पवृक्ष के नाम से भी जाना जाता हे
पारिजात का परीचय – parijat plant
हारसिंगार के पौधे को ही पारिजात के नाम से जाना जाता हे पारिजात हारसिंगार के पौधे की जानकारी बहुत से पुराने ग्रंथों में भी मिलता हे इसके फूल सफ़ेद कलर के होते हे जो लगभग चांदनी के समान होते हे फूलो की पंखुडिया छोटी होती हे और फूल बहुत ही सुगन्धित होते हे
सुख-समृद्धि के लिये हारसिंगार का पौधा लगाये -parijat plant
आप ने हरिवंश पुराण को पढ़ा हे तो आप को मालूम होगा की हारसिंगार के पेड़ के कितने लाभ हे हरिवंश पुराण में बहुत अच्छे से इसके बारे में वर्णन किया गया हे
हारसिंगार के फूलो , पत्तियों , का विशेष लाभ बताये गये हे हारसिंगार के पौधे को घर में लगाने पर घर में शांति और सुख-समर्द्धि बनि रहति हे पौधे से अपने आप निचे गिरे हुये फूलो का उपयोग लक्ष्मी पूजन में भी किया जाता हे
पारिजात के अन्य नाम – parijat plant
पारिजात ओलिएसी कुल का पौधा हे जिसका वानस्पतिक नाम निक्टेन्थीस आर्बोर ट्रिस्टिस हे हारसिंगार के पौधे को अलग अलग जगह पर बहुत से नामो जाना जाता हे
- हिंदी में – हारसिंगार पारिजात कुरि सेओली
- इंगलिश – कोरल , जैस्मीन ,मस्क फ्लावर , नाईट जैस्मीन , ट्री ऑफ सैडनेस
- उर्दू – हारसिंगार , गुलज़ाफ़री
- असमी – सेवाली
- मराठी – परिजातक
- नेपाली – पारिजात
- तेलगु – सेफाली , कपिलानागदुसतु
- कन्नड़ – गोली , पारिजात
- बंगाली – शेफालिका , हारसिंगार
- पंजाबी – हारसिंगार , पकुरा , कुरी
- गुजराती – जयापार्वति , हारशणगार
- संस्कृत – पारिजात , पुष्पक, रागपुष्पी,खरपत्रक , प्राजक्त
यह भी पढ़े – top 10 medicinal plants in india जो हमारे घर में होने जरुरी है
हारसिंगार के पौधे के भाग – parijat plant
पारिजात के बहुत से भाग जो उपयोग में लिये जाते हे जिनका उपयोग आज भी किया जाता हे
- हारसिंगार के जड़ का लाभ –
- हारसिंगार के छाल के लाभ
- हारसिंगार के पत्तियों के लाभ
- हारसिंगार के फूलो के लाभ
- हारसिंगार के बीज के लाभ
हारसिंगार के फायदे – parijat plant
पेट के कीड़ो की समस्या
कही बार लोगो को पेट में दर्द होता हे जिसका कारण पेट के कीडे भी हो सकते हे आप भी पेट के कीड़ो की समस्या से परेशान हे
इसके लिए आप को हारसिंगार के ताजा पत्तो को तोड़ कर पत्तो का 5 ml के लगभग रस में चीनी को मिला कर सेवन करने से फायदा होता हे इससे आप को पेट के कीड़ो की समस्या में छुटकारा मिलेगा
अधिक बार पेशाब करने की समस्या
बहुत से लोगो को बार बार पेशाब जाने की समस्या होती हे जिससे वह परेशान रहते हे इसके ईलाज के लिए आप हारसिंगार के पौधे की छाल ,पत्ते , फूल , जड़ को अच्छी तरह कूट कर काढ़ा बना कर पी सकते हे
जिसके लिये आप को 20 – 30 lm मात्रा को उपयोग में लेना चाहिये आप को बार बार पेशाब जाने की समस्या नहीं होती हे
यह भी पढ़े – बाग लगाने की top 6 वैज्ञानिक विधियां | mango farm | आम के बाग के जरुरी कार्य
घाव ( फोड़े – फुंसी ) के सुखाव में
कई बार हाथ – पेर में फोड़े पुंसी की समस्या हो जाती हे जिससे लोगो को बहुत ही परेशानी होती हे इसके ईलाज के लिये आप को हारसिंगार के बीजो को पीस कर पेष्ट बना कर फोड़े – फुंसी पर लेप करने से लाभ मिलता हे
जिससे फोड़े फुंसी घाव की समस्या कुछ दिनों में ही खत्म हो जायेगी
डायबिटीज में फायदे के लिये
आज वर्तमान में बहुत से लोग डायबिटीज के रोग से परेशान होते हे इस रोग में लाभ के लिये आप को हारसिंगार के पत्तो का काढ़ा बना कर सेवन करना चहिये इसके लिये आप को पत्तो का 20 से 30 ml की मात्रा का सेवन करना चाहिये
गठिया के रोग में लाभ
अगर आप गठिया की बीमारी से परेशान तो आप कुछ हारसिंगार के पौधे का इस बीमारी में उपयोग कर सकते हे
गठिया की बीमारी में फायदे के लिए हारसिंगार की जड़ का काढ़ा बना कर उपयोग क्र सकते हे
पारिजात के पौधे के पत्तो की सिकाई करने से भी इस रोग में लाभ मिलता हे
आप पारिजात के पत्तो को पीस केर उसका लेप बना कर घुटनोपर लेप करने से जोड़ो के दर्द में आराम मिलता हे जोड़ो के दर्द में हारसिंगार के पत्ते बहुत फायदेमंद हे
बालो के गिरने की समस्या में
आज वर्तमान में 10 % लोग ऐसे हे जो बालो के गिरने और झड़ने की समस्या से परेशान हे जिनमे बच्चे-बड़े सभी लोग परेशान हे ईस समस्या में लोगो को हारसिंगार के बीज का पेस्ट बना कर सिर में लगाना होगा जिससे बालो के झड़ने और गंजेपन की समस्या में लाभ होगा
लम्बे बालो के लिये हारसिंगार का उपयोग
लम्बे बाल रखने की सोच रहे हे तो आप को बीज का काढ़ा बना कर बाल धोने से बालो की बहुत सी समस्या में लाभ मिलता हे इससे बालो की रुसी में , बाल झड़ने में, बाल लम्बे करने में,डेंड्रफ में लाभ मिलता हे
थकान को कम करने में लाभ
पारिजात के पौधे की एक ये विशेसता हे की इसके पौधे पर फूल केवल रात में ही खिलते हेइसके फूल सुबह के समय रोशनी में मुरझा जाते हे ये भी कहावत हे की हरसिंगार के पौधे को छूने मात्र से ही थकान मिट जाती हे
तनाव में हारसिंगार के फायदे
तनाव में हार सिंगार के फूलो का बहुत अच्छा फायदा होता हे इसकी सुगंध बहुत अछि होती हे जो मस्तिक के तनाव को कम करती हे हरसिंगार के फूल की सुगंद जीवन में तनाव को कम करने में बहुत फायदेमंद हे
यह भी पढ़े – solar dryer – में टमाटर को सूखा कर कैसे 25 साल के किसान ने 2 लाख की इनकम की
बालो की रुसी में लाभ
बहुत सी महिलाये रुसी की समस्या से परेशान रहती हे वह बहुत सी कॉस्मैटिक के प्रोडक्ट काम में लेती हे परन्तु उन्हें सही रूप में फायदा नहीं पहुँचाती हे अगर हरसिंगार के बीजो को पीस कर उसका पेस्ट बना कर बालो में लगाते हे यह पेस्ट बालो की रुसी ( डेंड्रफ ) में फायदा पहुंचाता हे
खासी में लाभ
अगर आप खासी की समस्या से परेशान हे तो आप इसमें आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में हारसिंगार के पौधे का उपयोग कर सकते हे
इसके लिए आप हारसिंगार के पौधे की छाल की 500 मिली ग्राम के लगभग मात्रा का चूर्ण बना कर उपयोग करेंगे तो आप को खासी में जरूर लाभ होगा
त्वचा रोग में लाभ
बहुत से रोग होते जो हमारी त्वचा को ख़राब करने लगते हे जो धीरे धीरे फैलने लगते हे जिससे हमरी त्वचा ख़राब होने लगती हेजिसके इलाज के लिए हमें हरसिंगार के पौधे की पत्तियों का काढ़ा और लेप दोनों ही फायदेमंद हे यह दाद, खाज – खुजली , घाव ,आधी रोगो में फायदेमंद हे
दाद के रोग में लाभ
आप भी दाद की समस्या से परेशान हे तो आप को एक बार हारसिंगार का उपयोग जरूर करना चाहिये दाद की परेशानी में आप हारसिंगार की पत्तियों का रस निकाल कर इकट्ठा कर ले इस रस को दाद वाली जगह पर लगाने से दाद में जरूर लाभ होगा और दाद की समस्या ख़तम हो जायेगी
यह भी पढ़े – tejpatta – उपयोग के जबरदस्त 13 फायदे जो आप को बीमार नहीं होने देंगे
बुखार में लाभ
आप को बुखार हे तो आप हारसिंगार के पत्तो का काढ़ा बना कर स्तेमाल क्र सकते हे ईस काढ़े की 20 से 30 ml की मात्रा में शहद और अदरख का रस या चूर्ण मिला कर सेवन करने से सामान्य बुखार में लाभ मिलता हे
सलाह और परामर्श
parijat plant के पौधे के आप बीमारियों में फायदा लेने के लिये आप को आयुर्वेदिक चिक्त्सिक या जानकार से सलाह लेनी आवश्यक हे जिससे आप पारिजात के उचित लाभ ले सकते हे