Pm kisan registration 2021| ऐसे करे रजिस्ट्रेशन | पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें

pm kisan samman nidhi yojana – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें आप को पता होगा की पीएम-किसान ( PM KISAN ) केंद सरकार की बहुत महत्वपूर्ण और बड़ी योजना है इस योजना के अंदर सरकार किसानो को तीन सम्मान किस्तों में 2000 – 2000 रूपये देती है जो सालाना 6000 रूपये की राशी किसानों को ईस योजना के अंदर किसानों को मिलती है

ईस योजना में अब तक 9 किस्तें किसानों को मिलती है कुछ समय बाद में 10 वि क़िस्त भी किसानो को मिलने वाली है

Pm kisan registration 2021| ऐसे करे रजिस्ट्रेशन | पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें

यह योजना किसानों की समय पर खाद – बीज की आवश्यकता को पूरा करने के लिये लाई गई हे जो किसानों की सहायता के लिये बनाई गई हे जिसके कारन किसान आवश्यक खाद और बीज आसानी से खरीद सकते है

NOTE – आपके आधार में जो मोबाइल नम्बर हे उसी का उपयोग आप इस फॉर्म में करे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें | Pm Kisan Registration – योजना में आवेदन कैसे करे

ईस पोस्ट में आप को यह सभी जानकारी मिलेगी जिसकी आवश्यकता आप को भी होगी या आप इसके बारे में जानना चाहते हे सभी सवालों के जवाब यहाँ मिलेंगे

  • पीएम किसान में आवेदन के आवश्यक दस्तावेज
  • आवेदन कौन कर सकता है / पात्रता
  • PM KISAN APP और WEBSITE का लिंक
  • PM KISAN SAMMAN NIDHI NEW REGISTRATION कैसे करे
  • अपना बेनिफिशरी स्टेटस कैसे चैक करे
  • पीएम किसान में आवेदन मोबाईल से कर सकते हे
  • रजिस्टेशन के बाद में करे यह कार्य
  • Pm kisan की क़िस्त का पैसा कब मिलता है

पीएम किसान में आवेदन के आवश्यक दस्तावेज


आधार कार्ड
जनाधार कार्ड
पहचान पत्र

बैंक पासबुक
मोबाइल नम्बर
पासपोर्ट फोटो
जमीन की जानकारी ( जमाबंदी / खसरा )

PM KISAN आवेदन कौन कर सकता है / पात्रता


इस योजना में आप आवेदन करने के लिए आप के पास यह पात्रता होनी आवश्यक हे इनके बिना आप आवेदन नहीं कर पाएंगे
वह किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है वह इसके पात्र किसान होते हे
फसल बिमा के लाभार्थी किसान भी इस योजना के अंदर आवेदन कर सकते है
देश में छोटे और सीमांत किसानो को ही इसके अंदर पात्र माना जाता हे

PM KISAN APP और WEBSITE का लिंक

PM KISAN APP का लिंक – यहां क्लिक करके लिंक ओपन करे

WEBSITE का लिंक – यहां क्लिक करके लिंक ओपन करे

PM KISAN SAMMAN NIDHI NEW REGISTRATION कैसे करे


1 – सबसे पहले आप PMKISAN की वेबसाइट पर जाये इसके बाद में आप इसके होमपेज पर पहुंच जायेंगे
2 – वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद आप को यहाँ किसान कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा , यहां पर आपको NEW FARMER REGISTRATION का बॉक्स दिखाई देगा


3 – यहां आप को NEW FARMER के ऑप्शन पर CLICK करना है
4 – यहा पर आपका आवेदन फार्म पूरी तरह खुल जायेगा
5 – यहा आप पूछी गई सभी जानकारी जैसे – नाम , पता , मोबाइल नंबर , जमीन का विवरण आदी जानकारी भरकर आप फॉर्म को सबमिट कर दे
6 – फार्म सबमिट कर देने के बाद में आप ईस की प्रिंट निकाल कर रख ले जो आप के बाद में काम में आयेगा
7 – इस प्रकिर्या के बाद में आप का फार्म पूरी तरह सबमिट हो जाता है

Pm kisan registration 2021| ऐसे करे रजिस्ट्रेशन | पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें
pm kisan samman nidhi yojana online apply kisan registration

पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशरी स्टेटस कैसे चैक करे

  • सबसे पहले आप को PMKISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • यहां से आप को FARMER CORNAR के सेक्शन पर जाकर के BENEFICIARY STUTAS के बॉक्स पर क्लिक करना हे
  • यह नया पेज खुलेगा यह आप को मांगी गई जानकारी ( आधार नंबर , अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर ) में से किसी एक जानकारी को भरना हे जिसे आप ने फार्म भरते समय उपयोग में लिए हे
  • अब आप GET DATA पर क्लिक कर दे
  • अब आप के सामने अपने बेनिफिशरी स्टेटस की जानकारी आ जाएगी

यह भी पढ़िये – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2000 की 9 वी क़िस्त को चेक करे मोबाईल से

पीएम किसान में आवेदन मोबाईल से कर सकते हे


अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना चाहते हे तो आप स्वयं यह कार्य आसानी से घर बेटे ही कर सकते हे
इसके लिए आप pmkisan की इस साइट को मोबाइल के googal crome ब्राउज़र में खोलेंगे , साईट को खोलने के पहले आप ईस ब्राउज़र को ( desktop site ) पर click करके सेट कर ले , ईस वर्जन में सेट करने के बाद आप आसानी से अपना फार्म online कर पाएंगे

किसानों के खाते में पैसे कब आएंगे


यह पैसा साल में 3 किस्तों में मिलता हे यह 2000 – 2000 रूपये की क़िस्त होती है जो राशी 6000 रूपये होती हे इसकी पहली क़िस्त किसानो को अप्रेल से जुलाई के बिच में , दूसरी क़िस्त हमें अगस्त से नवंबर तक में और तीसरी क़िस्त दिसम्बर से मार्च तक मिलती है
कई बार क़िस्त नहीं आने की वजह से बाद में 2 क़िस्त भी एक साथ आ जाती हे

आशा करते है अगर आप छोटे किसान है तो आप ने अपना रजिस्ट्रेशन ( PM KISAN )प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कर दिया है

pm kisan samman nidhi yojana online registration – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें

Leave a Comment