सरसो की खेती सामान्य तोर पर हमारे देश में सभी जगह की जाती हे सरसो की सबसे अधिक पैदावार राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेस बिहार पंजाब हरियाणा महाराष्ट में होती है राजस्थान में सरसो की खेती बहुत अधिक होती हे राजस्थान में सरसो को पीला सोना भी कहा जाता हे सरसो की खास बात ये हे की सरसो की खेती पुरे देश में सभी जगह सभी तरह की मिट्टी में की जा सकती हे चाहे वो भूमि सिचित हो या बरानी
हाइब्रिड सरसों की खेतकी पूरी जानकारी
बुहाई की विधि और बीज की मात्रा
सामान्य तोर पर पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी क्षेत्रों में सभी जगह बुहाई सितम्बर में कर दी जाती पछेती बुहाई अक्टूम्बर तक कर सकते हे जयादा पछेती सरसो की बुहाई में फसल पर बीमारियों का खतरा अधिक होता हे और माहु किट का प्रभाव भी अधिक होता है जिसका फसल के उत्पादन पर बहुत प्रभाव पड़ता हे
सरसो की बुहाई के लिए तापमान 24 से 26 सेल्सियम तक बहुत अच्छा होता हे बारानी भूमि में 10 सितम्बर से 10 से 15 अक्टुम्बर तक और सिंचित क्षेत्र में अक्टुम्बर महीने के अन्त तक कर सकते हे सरसो की बुआई लाइनों [कतार ] में करनी चाहिये इसमें पौधे की दुरी 5 सैमी और कतार की दुरी 10 से मी रहनी चाहिये
सिचित जगह में बीज की गहराई 5 से मि और बरानी भूमि में गहराई किसान जमीन की नमी के अनुसार रख सकते हे बुहाई के लिए बीज की मात्रा सिंचित क्षेत्र में 2.5 कि ग्रा और बरानी भूमि में 5 कि ग्रा के लगभग पर हेक्टेयर तक की बुहाई करनी चाहिये बुहाई के लिए बीज को 1 किलोग्राम को 2.5 ग्राम, मेंकोजेब से या थाइरम से बीज को उपचारित करना चाहिये
उरवर्क और खाद की मात्रा
खेत में खाद का उपयोग मिट्टी की जांच के आधार पर करना चाहिए लकिन आप सिचित क्षेत्र में 8 से 9 ठन सड्डी हुई गोबर की कम्पोस्ट खाद का उपयोग करना चाहिए बरानी भूमि के लिए आप 4 से 5 टन सड्डी हुई गोबर की खाद का उपयोग प्रति हेक्टेयर बुहाई के 15 से 20 दिन पहले खेत में बिखेर कर गहरी जुताई करनी चाहिए अगर जमीन हल्की हे तो आप जमीन में सिचित जमीन में आप 80 kg नाइट्रोजन और 40 kg फास्फोरस और 40 किलो पोटास की पूर्ण मात्रा को बुहाई के समय खेत में डाले और नाइट्रोजन की आधी मात्रा पहली सिचाई के समय खेत में डाले
सिचाई
सरसो की फसल में समय समय पर सिचाई करना बहुत जरुरी हे समय पर पानी की पिलाई करने से पैदावार में भी बढ़ोतरी होती हे सरसो की फसल में 3 से 4 सिचाई आवश्यक हे अगर समय पर वर्षा हो जाये या सर्दी अधिक हो तो 1 से 2 सिचाई की आवश्यकता कम हो जाएगी पहली सिचाई बुहाई के समय दूसरी बुहाई शाखाये आने या पेड़ के फैलाव के समय तीसरी सिचाई पेड़ पर फूल आने के समय चौथी बुहाई फलिया आने के समय सरसो पकने के लिए अगर सिचाई फवारा विधि से करते हे तो पानी की बचत भी होगी और सरसो की पैदावार भी अधिक होगी
निराय – गुड़ाई -खरपतवार नियंत्रण
सरसो की की फसल में बहुत से खरपतवार होती हे जो फसल को नुकसान पहुंचाते हे सरसो की फसल में अधिक उत्पादन लेने के लिए और खरपतवार के नियन्त्रण के लिए फसल में निराय – गुड़ाई करना बहुत आवशयक हे लगत को काम करने के लिए किसान फसल में खरपतवार नाशक दवा का भी उपयोग कर सकते हे खरपतवार को खत्म करने के लिए आप सारसो में पेंडीमेथलीन 30 EC नामक दवा का प्रयोग 3 लीटर दवा को 1000 लीटर पानी में मिला कर बुहाई के 2 से 3 दिन बाद खेत में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से स्प्रे कर दे जिससे सरसो के साथ उगने वाली खरपतवार ख़तम हो जाएगी जिससे फसल की पैदावार भी बढ़ेगी
फसल चक्र अपनाये
फसल चक्र अपनाने से फसल की पैदावर पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता हे फसल चक्र अपनाने से भूमि की उर्वरक शक्ति बढ़ती हे जिस जमीन पर मुंग-उड़त -गवार की फसल होती हे उस जमीन पर पैदावार बहुत अच्छी होती हे
सरसो की उत्तम किस्म
सरसो की बहुत सी किस्मे हे जो अधिक पैदावार देती हे लेकिन अधिक पैदावार के लिए हमें ऐसी किस्म का चुनाव करना चाहिए जो हमारे क्षेत्र की मिटटी पानी और वातावरण में अधिक पैदावार दे कयोकि ये आवश्यक नहीं हे की जो किसम हमारे राजस्थान में अधिक पैदावार दे वह पंजाब और महाराष्ट में भी अधिक पैदावार दे पाये
उत्तम किस्मे [ जो अधिक पैदावार देती हे ]
किस्म ———— विशेसता
पूसा जय किसान – सिचित और बरानी सभी तरह की भूमि के लिये अच्छी है उखटा और सफ़ेदरोली रोग का प्रभाव नहीं होता यह किस्म राजस्तान गुजरात महाराष्ट में अच्छी पैदावार देती हे
पूसा बोल्ड – यह किस्म 120 से 140 दिन में पाक के तैयार हो जाती हे इसकी फलिया भारी होती हे इसमें तेल की मात्रा 35 से 38 के लगभग होती हे यह क़िस्म भी महाराष्ट्र गुजरात दिल्ली में अच्छी पैदावार देती हे
R H 30 – ईस किसम की पछेती बुहाई में भी अच्छी है ईस किस्म के दाने मोठे होते हे ये किस्म 125 से 135 दिन के लगभग पक कर तैयार हो जाती हे यह दोनों ही प्रकार की भूमि में उगाई जा सकती हे अक्टूम्बर के मध्य तक बुहाई कर दी जाती हे तो मोयले का खतरा कम हो जायेगा
लक्ष्मी -R H -8812 – ईस किस्म में फलिया छोटी होती हे लेकिन वजन अधिक होता हे दाना काला और मोटा होता हे ये किस्म सफ़ेद रोली और पत्ती धब्बा रोग रोधी किस्म होती हे यह किस्म 140 दिन के अन्दर पक जाती हे
सर्वण जयोति R H 9820 – यह किस्म 135 दिन के लगभग पाक के तैयार हो जाती हे इसमें तेल की मात्रा 40 पर्तिशत के लगभग होती हे इस किस्म पर पाले का प्रभाव कम होता हे फलिया बिखरती नहीं हे यह किस्म सभी प्रकार की भूमि के लिए उत्तम हे
T 59 वरुणा – इस किस्म की पकाव अवधि 125 से 135 दिन के लगभग हे इसमें तेल की मात्रा 36 प्रतिसत तक होती हे इसके दाने मोठे और काले रंग के होते हे
अरावली R N 393 – यह मध्यम उचाई की और 138 दिन के लगभग पकने वाली किस्म हे इसमें 42 पर्तिशत के लगभग तेल की मात्रा होती हे
फसल की कटाई
जब फसल अधिक पक जाती हे तो फलिया तड़कने बिखरने लगती हे जिससे पैदावार में नुकसान होता हे इसके लिए फसल की कटाई भी समय पर करना आवश्य्क हे सरसो की फसल फरवरी मार्च तक पाक जाती हे जब फलिया अछि तरह पक जाये और पौधा सूखने लगे तब ही सरसो की कटाई कर देनी चाहिए सरसो की फसल में वर्षा का कोई खास प्रभाव नहीं होता पर फसल अधिक पकने और सकने पर फसल में नुकसान होता हे
रोग और सभी उपचार
सरसो की फसल में बहुत से रोग होते हे जिसका समय-समय पर उपचार करके सरसो की फसल में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता हे वे रोग जो फसल को नुकसान पहुंचाते हे
चेपा या माहु किट
इस किट का प्रकोप जनवरी माह के लगभग होता हे जब भी चेपा रोग का प्रभाव फसल पर दिखाई दे तब दवा का स्प्रे जरूर करे इसकी रोकथाम के लिए आप फसल में डायमेथोएट 30 EC 1 लीटर या मथाईल O डोमेटोन 25 EC 1 लीटर या फेंटोथीओन 50 EC लीटर को प्रति हेक्टेयर में 800 लीटर पानी में मिला के स्प्रे करना चाहिए अगर किट का प्रकोप जयादा हो तो 15 दिन बाद दुबारा स्प्रे कर सकते हे
आरा मखी
आरा मखी किट की रोकथाम के लिए मेलाथियान 50 EC को 600 से 800 लीटर पानी में मिला कर स्प्रे करना चाहिये
तना गलन रोग
इस रोग की रोकथाम के लिए कार्बनडेजिम 0. 1 पर्तिशत का स्प्रे फसल पे फूल आने समय और 20 दिन के अंतराल पर दुबारा कर सकते हे जिससे तना गलन रोग का परभाव फसल पर कभी नहीं होगा
काला दब्बा या पत्ती रोग
इस रोग के उपचार के लिए आप मेंकोजेब 0.2 पर्तिशत का स्प्रे फसल पर 15 -15 दिन के अंतर में दो बार कर सकते हे
झुलसा रोग
यह रोग फफूंद के कारण उत्त्पन होता हे इस रोग में पौधे पिले होकर सुकने लगते हे इसकी रोकथाम के लिए डाईथेन m 45 का स्प्रे 0 . 2 प्रतिसत का स्प्रे बना कर फसल पर 2 से 3 स्प्रे करना चाहिये
यह भी पढ़े – पालक की खेती की पूरी जानकारी [Kab Kha Kese ] / किसान ऐसे करे लाखो की कमाई
बीज का उत्पादन
किसान अपने खेत पर भी उत्तम किसम के बीज का उत्पादन कर सकता हे सरसो के बीज के उत्पादन के लिए ऐसी भूमि का चुनाव करना चाहिए जहा पिछले साल सरसो की बुहाई नहीं की गई हो और सरसो के पोधो में कुछ दुरी का अंतराल रकना चाहिए जिससे पेड़ फेल सके और अच्छी किसम के बीज का उत्पाद हो इन पोधो के पास खपतवार नहीं उगने देना चाहिए और इन पौधे की कटाई के बाद इन्हे अलग सुखना चाहिये और बीज ग्रेडिंग करके इन्हे अछि तरह थैली में पैक करके या बोरी में पैक करके स्टोर करना चाहिए जिससे बीज ख़राब नहीं हो और अगली बार आप उन्ही बीज का उपयोग कर सके
उम्मीद हे आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हे आप खेती बाड़ी की और जानकारी लेने के लिये आप हमारे किसान विलेज YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करे और SITE पे दिये गए और पोस्ट पढ़ सकते हे और जानकारी बड़ा सकते हे
हाइब्रिड सरसों की खेती कैसे करें पूरी जानकारी ऐसे फसल को रोगो से बचाये और अधिक उत्पादन पाये |musterd farming |
Accha lika h sir
अछि जानकारी हे