winter flowers in india in hindi :- भारत बहुत ही विविधताओं वाला देश हे जहा हर राज्य हर इलाके का मौसम ,मिटटी , पानी का बदलाव हो जाता हे जैसे भारत में किसी जगह बरसात होती हे किसी जगह गर्मी होती हे किसी जगह बर्फ होती है
मौसम के बदलाव की तरह ही पौधे को भी तापमान की जरुरत होती है जिसके मौसम के बदलाव के अनुसार ही पौधे का भी बदलाव करना होता है
जैसे सर्दी के मौसम में उगने वाले फूलो के पौधे और गर्मी में लगाये जाने वाले फूलो के पौधे में बहुत ही अधिक अंतर होता है जिनका मौसम के अनुसार अंकुरण और पौधे पर फूलो का अधिक उत्पादन होता हे
आप मौसम के बदलाव के अनुसार फूलो के पौधे का चुनाव करके अपनी घर की बगीया को सुगन्धित फूलों से महका सकते हे सर्दी के लिए फूलो के बीज की बुहाई अक्टूम्बर और नवम्बर के अंदर कर देनी चाहिये
सर्दी में खिलने वाले फूल – winter flowers in india in hindi
1 – मेरीगोल्ड फ्लॉवर ( merigold )
यह भारत में सर्दी के मौसम में लगाया जाने वाला सर्वाधिक लोकपिर्य पौधा हे यह बहुत ही खूबसूरत पौधा हे जो यह आम तौर पर सभी घरों में पाया जाता है यह सर्दियों में और गर्मियों में दोनों ही जलवायु में अच्छी तरह विकास कर लेता है मेरीगोल्ड का पौधा सर्दियों में , गर्मियो में , बरसात में , सभी तरह के मौसम में विकाश कर लेता है
अधिक सर्दी में पौधे पर फूलो की संख्या कम होती है इसके फूल लाल , नारंगी , पीले कलर के होते हे इसकी कुछ कंपनिया हाईब्रिड वैरायटियां में नीले , गुलाबी , बैंगनी कलर में भी बीज उपलब्ध करवाती हे
2 – petunia ( पेटूनिया )
इसके फूल कई रंगो में उपलब्ध होते हे यह वार्षिक पौधे के रूप में लगाया जाता है इसके फूल कई रंगो के होने के कारण घरो में अधिक लगाया जाता है यह पौधे उगाने में बहुत ही आसान होते है इसके लिए आवश्यक धुप और रेतीली मिटटी की आवश्यकता होती है
यह भी पढ़े – खेती में करना चाहते हें लाखों की कमाई तो करे चन्दन की खेती, Chandan Ki Kheti Kaise Karen
3 – PANSY ( पनसी )
यह सर्दियों में लगाया जाने वाला बहुत ही सूंदर पौधा हे यह बहुत ही अधिक सर्दियों में भी अच्छी तरह विकास कर लेता है इन पौधे का फैलाव बहुत ही कम होता हे यह छाया में भी अच्छा विकाश कर लेता हे
इसके फूल तितली के आकार के होते हे इसके फूल बहुत से कलर में आते हे इसके फूल बगीचे को बहुत ही सूंदर बना देते हे इसके फूल बहुत ही अधिक मात्रा में आते हे जो गार्डन को खूबसूरत बनाये रखता है यह छाया में अच्छी तरह विकाश करता है
4 – ALLYSUM
इसके पौधे का विकाश बहुत ही कम होता हे इसके फूल जमीन पर फैलाव ले लेते हे इसका फूल सफ़ेद रंग का होता है जो बहुत ही सुखदाय अहसास देता हे यह फूल आपके गार्डन की शांति को बढ़ाने में योगदान देता हे
यह भारत में सर्दियों ( शीतकालीन ) में लगाए जाने वाले पोधो में सबसे लोकपिर्य पौधा है यह पौधा कम पानी में अच्छा विकाश करता है
5 – aster ( एस्टर )
यह बारह मासी पौधा हे इस पौधे को लगाने के लिये गमले की मिटटी सुखी होनी चाहिये जयादा गीली मिटटी में यह पौधा ग्रो ( विकाश ) नहीं करता हे यह फूल बहुत से कलेर में आते हे यह पौधा भारत की सर्दियों में और सूर्य की सीधी प्रकाश में भी जीवित रह सकता है यह मूल रूप से दक्षिण अमेरिका का पौधा हो सकता हे
6 – carnation ( कार्नेसन )
यह फूल रंग बिरंगे होते है ईसे बारहमासी पौधे के रूप में लगाया जाता हे इसके पौधे को लगाने के लिये उपजाव मिटटी और सुखी मिटटी आवशयक होती हे इसके फूल पौधे के शीर्ष पर गुच्छे में आते है यह पौधा फूल आने पर पूरी तरह फूलो के गुच्छो से भर जाता है
7 – dahlia ( डहलिया )
डहलिया के पौधे पर साल भर फूल आते रहते हे यह फूलो के लिये वार्षिक पौधा हे यह पौधा हलकी धुप और कम हवा वाले स्थान पर लगाया जाता है डेहलिया के पौधे पर अधिक फूल लेने के लिये इसकी समय – समय कटाई और सफाई करना आवश्यक होता है
8 – daffodils ( डैफोडिल्स )
यह सर्दियों में खिलने वाला बहुत ही खूबसूरत फूल हे यह अधिक सर्दियों में अधिक फूल देता हे यह थोड़ा अम्लीय मिटटी में अधिक विकास करता हे इसकी पत्तिया पिली होने पर ही इसकी कटाई छटाई की जाती हे
9 – buttercup ( बटरकप )
यह सर्दियों में लगाने के लिए एक अच्छा फूल का पौधा हे यह सर्दियों में लगाने के लिए एक अच्छा पौधा हे ये सर्दी में अच्छा विकास कर लेता हे इसका फूल बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत होता है
10 जलखुंभी
यह प्लांट अधिक सर्दी वाले स्थानों में अधिक पाया जाता हे और अच्छा विकाश करता है ये पहाड़ी क्षेत्रों जम्मू – कश्मीर , हिमाचल आधी क्षेत्रों में अधीक मात्रा में फूल देता हे यह फूल बहुत से रंगो में मिलता हे ये बल्ब के आकार का दिखाई देता हे जो बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है
11 winter jasmin
ये फूल का पौधा सर्दियों में लगाया जाने वाला बहुत ही खूबसूरत पौधा हे इसे कम रखरखाव की आवश्यकता होती हे यह सर्दियों में अच्छा विकास करता है यह एक बारहमासी फूलो का पौधा है
इस पौधे के विकाश के लिये सुखी मिटटी की आवश्यकता होती हे जिसे सूर्य की रोशनी की आवश्यकता होती है
12 lantana ( लेंटाना )
इसको बहुत ही कम रखरखाव की आवश्यकता होती है इस पौधे को देखभाल की बहुत कम आवश्यकता होती है अधिक सर्दी में इस पौधे को घर के अंदर रख देना चाहिये जयादा ठण्ड में इस पौधे को देखभाल की आवश्यकता होती है
13 – passion flower ( फैशन फ्लॉवर )
यह एक बहुत ही खूबसूरत फूल होता हे जो बाद में फल में बदल जाता हे ईसे अधिक धुप की आवश्यकता होती हे जितनी अधिक धुप पौधे को मिलेगी उतने अधिक दिनों तक यह फूल खिलता रहेगा इसके फल भी बहुत ही पोस्टिक और गुणकारी होते हे
14 – sweet pea (स्वीट पे )
यह गार्डन को बहुत ही खूबसूरत बना देते हे इसकी ताजा खुसबू और रंग बिरंगे फूल मन को शांति देते हे ठंडी जलवायु में ये पौधा अच्छा रहता है
15 – Rajnigandha ( रजनीगंधा )
रजनीगंधा के पौधे और फूलो के लिए इसे कंद की सहायता से उगाया जाता है इसके फूल के अंदर बहुत ही आकर्षक खुसबू होती है इसका फूल दिखने में भी बहुत ही खूबसूरत होता है
इसके फूल का कलर सफ़ेद होता है यह शादी पार्टियों में सजावट के लिए अधिक काम में लिया जाता है इसके 2 से 5 कंद आप अपनी घर की बगिया में लगा कर अपनी घर की बगिया को भी खूबसूरत बना सकते है
यह भी पढ़े – आप भी अच्छी कमाई कर सकते हें हरी-भरी जलकुंभी की खेती करके | jalkumbhi plant
16 – सफ़ेद जाफरी
इसके फूल सफ़ेद कलर के होते है जो सफ़ेद गुलदावदी की तरह ही होते है इसे आप आसानी से अपने घर की बगिया और गमले में भी लगा सकते है यह बीज की सहायता से उगाया जाता है इसके फूलो की खेती सर्दी के मौसम में बहुत अधिक मात्रा में की जाती है इनके फूल लम्बे समय तक पौधे पर आते रहते है
17 – nasturtium ( जलखुंभी )
यह फूलो का पौधा बहुत ही खूबसूरत होता हे इसके पास में रहना बच्चो को बहुत ही अच्छा लगता है इसके फूल बहुत छोटे छोटे और रंग बिरंगे होते हे इसके पौधे को खूबसूरती के अलावा इसके फूल और पत्तियों को खाया भी जा सकता है
इसके पौधे को आप हलकी धुप में कही भी लगा सकते हे इसके बीज की बुहाई आधा इंच मिटटी की गहराई में बोया जाता है यह मौसम के अनुसार लम्बे समय तक खिलता रहता हे पौधे को प्रति दिन पानी पिलाना जरुरी होता है
18 – verbena ( वेर्बेना )
इसको बीज की सहायता से उगाया जाता हे इसके पौधे को हम गमले में , हेंगिंग पॉट में , विण्डो पॉट में लगा सकते हे इसके फूल लाल , बैंगनी , सफ़ेद बैंगनी कलर में होते हे जो बहुत ही खूबसूरत लगते हे यह पौधा सर्दियों में लगाने के लिए सबसे अच्छा पौधा हे
19 – ( गजानिया )
गजानिया सर्दी में लगाने के लिए बहुत ही अच्छा पौधा हे इसको पर्याप्त धुप आवश्यकता होती हे इसके फूल बहुत ही सूंदर और बहुत सारे कलर में होते हे जो आप के गार्डन ( बाग ) ही सुन्दर बना देता हे
यह भी पढ़े – कोकोपिट को घर पर बनाये आसानी से – how to make cocopeat
सर्दी के अंदर फूलो के बीजो को कैसे उगाये
सर्दी में फूलो के बीजो को उगने के लिये 10 से 25 डिग्री सैल्सियस तापमान अच्छा होता हे आप अच्छी कवालिटी के बीजो को खरीद के उसकी नर्सरी तैयार करके अपने बगीचे को महका सकते है
इसे आप पोटिंग सॉइल में बुहाई करें इन बीजो की बुहाई आप सीधे गमलो की मिटटी में भी कर सकते हे बीज की बुहाई हमेशा 1 से आधा इंच की गहराई में करे
पोटिंग सॉइल कैसे तैयार करे – winter flowers in india in hindi
आप पोटिंग सॉइल तैयार करने के लिये 70 पर्तिशत के लगभग कोकोपिट व् वर्मीकोस्ट और 30 प्रतिशत के लगभग रेत को मिक्स करके पोटिंग सॉइल तैयार कर सकते है पोटिंग सॉइल में पौधे जलधि विकास करते हे और बीज का अंकुरण भी बहुत ही जल्दी हो जाता है
सर्दी में बीज बोन का समय
सर्दी के सीजन के समय फूलो के पौधे को लगाने के लिए नवंबर का महीना सबसे अच्छा रहता है नवंबर के महीने में बीजो का अंकुरण अच्छा होता है
बागबानी के लिए थोड़ा धैर्य भी रखना आवश्यक होता हे बीज के अंकुरण और पौधे को बड़ा होने में भी समय लगता हे आप धैर्य और विश्वास के साथ पौधे की देखभाल करे
note – अगर आप को बागबानी और गार्डनिंग से सम्बंदित और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमैंट्स करके email और मोबाइल के माध्यम से जानकारी ले सकते हे हम आप को पूरी जानकारी देंगे winter flowers in india in hindi
multiflora chrysuthumum ka jayada phool hone ki vidhi