बाविस्टिन एक बहुत ही लोकप्रिय ( फफूंदीनाशक ) पाउडर हे जिसका उपयोग आप अपनी फसल की सुरक्षा के लिये बहुत ही आसानी से कर सकते हे बाविस्टिन ( bavistin fungicide powder ) में CARBENDAZIN 50% WP होता हे जो SYSTEMIC रूप में कार्य करता हे
आप अपनी फसल और पोधे की सुरक्षा के लिये बहुत ही मेहनत करते हे लेकिन कई बार ऐसा होता हे की आप के पोधे में रोग लगने से आप को बहुत ही अधिक नुकसान होता हे पोधे और बिज को खरीदने में फसल का खर्चा 20% के लगभग हो जाता हे जिसके बाद में भी आप अपनी फसल से पूरी तरह उत्पादन नहीं ले सकते हे जिससे बचने के लिये आप को फफूंद नाशक का उपयोग जरुर करना चाहिए
यह पोधे में फफूंदीनाशक की बीमारी के अलावा भी बहुत सी बीमारियों में लाभदायक हे इसका उपयोग आप बहुत ही आसानी से 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर के बहुत ही आसानी से पोधे पर स्प्रे कर सकते हे इसका उपयोग जेविक खेती में भी आप कर सकते हे
बाविस्टिन का उपयोग आप मर्दा उपचार , बिज उपचार , जड उपचार में और किसी भी फसल में फफूंदीनाशक की रोकथाम में किया जाता हे बहुत सी फसलो में बाविस्टिन का बहुत ही अच्छा प्रभाव देखने को मिला हे आप दी गई जानकारी के अनुसार विशेस फसलो में इसका उपयोग कर सकते हे
हमारे दवारा दी गई जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद में आप यहा से online ही बाविस्टिन जेसी ही बहुत सी अन्य फफूंदीनाशक दवाओ को आप खरीद सकते हे ये विशेष फफूंद नाशक हे bavistin , saff , sixer , traicodarma viride , UPL M-45 , Mancozeb , Bayer Antracol Contact , आदि
bavistin fungicide powder – का उपयोग केसे करे
बाविस्टिन का उपयोग आप बहुत सी फसलो में कर सकते हे इसके लिये आप को इसकी विवरण सूची को धयान से पढना चाहिए जिससे आप को बाविस्टिन के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी की इसे आप को केसे उपयोग करना हे , कितनी मात्रा में उपयोग करना हे , कोन कोन सी फसल में आप ईसका उपयोग कर सकते हे यहा हम आप को ये सभी जानकारी देने वाला हे जिससे आपको किसी भी अन्य post को पढने की आवश्यकता नहीं होगी
बाविस्टिन का उपयोग कहा केसे कर सकते हे
बाविस्टिन का उपयोग पोधे में होने वाले बहुत से रोगों से बचने के लिये किया जाता हे यह बीजो को रोगों से बचाने के लिये और पोधे में से रोगों को दूर करने के लिये बहुत अधिक किया जाता हे अगर आप बिज में और पोधे में fungicide का उपयोग करेंगे तो आप आप बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हे आप दिए गए तरीको से बाविस्टिन का उपयोग कर सकते हे
dry seeds dressing
bavistin fungicide का उपयोग बिज उपचार विधि से करना सबसे अच्छा तरीका होता हे बीज का उपचार करने के लिये आप को बिज के अंदर बाविस्टिन के पावडर को छिड़क कर अच्छी तरह बिज को मिक्स करना हे बिज में fungicide को मिक्स करने के बाद में आप बिज की बहाई नुर्सरी में कर सकते हे
wet seeds dressing
बिज को आप सूखे रूप में उपचार करने के अलावा आप बीजो को भीगा कर भी बिज उपचार कर सकते हे wet seeds dressing विधि में आप बिज का उपचार करने के लिये बाविस्टिन के पाउडर को आप पानी में मिक्स करके बिज को पानी में डूबा कर के पानी से निकाल ले , अब आप बिज को जमीन पर फेला कर के सुखा ले अब आप बिज की बहाई नुर्सरी में कर सकते हे पोध को उगने के बाद भी आप पोध में बाविस्टिन का स्प्रे कर सकते हे इससे नुर्सरी पूरी तरह स्वस्थ्य बनी रहती हे
यह भी पढ़े – एडेनियम के पौधे की देखभाल और सभी जरुरी कार्य | adenium plant fertilizer care
बाविस्टिन का उपयोग केसे करे
बाविस्टिन का उपयोग आप बहुत ही आसानी से कर सकते हे बाविस्टिन का उपयोग करने के लिये आप सबसे पहले बाविस्टिन के पावडर को ( पर लिटर पानी में 2 ग्राम ) पानी में अच्छी तरह से लकड़ी के डंडे से या चमच से घोल ले , अब आप इसमें बिज को भीगा कर के बिज का उपचार कर सकते हे , अब आप ईस पानी से बिज की क्यारी को भीगा सकते और ईस पानी से आप पोध पर स्प्रे भी करके अपनी पोध को बहुत सी बीमारियों से बचा सकते हे
स्प्रे करने के लिये आप पोधे के अनुसार पोधे में बाल्टी से , स्प्रेयर से , स्प्रे पंप से पोधे में इसका उपयोग कर सकते हे आप क्यारी में पानी की सिचाई के साथ में बाविस्टिन के पावडर को भी दे सकते हे जिससे क्यारी में खेत में फंगस की बीमारी नहीं होगी
फसल में फायदेमंद
ईस फफूंदीनाशक का आप बहुत सी फसलो में कर सकते हे जिनमे विशेष हे गेहू , जो , जुट , मटर , बेंगन , कोटन , चुकंदर अंगूर गुलाब , apple , मूंगफली, गवार फली जेसे
किट की रोकथाम
जड की सडन और उखटा रोग की रोकथाम के लिये आप पोधे में drinching या निराई गुड़ाई के समय देने पर यह बहुत ही अच्छा परिणाम पोधे में मिलता हे
ब्लास्ट , डाउनि लीफ स्पॉट , फ्रूट स्पॉट , रूट स्पॉट , लीफ स्पॉट , फफूंदी , बलाइट , सेट रूट , टिका लेफ स्पॉट
बाविस्टिन पेकिंग साइज़
बाविस्टिन के पेकेट को आप 100 ग्राम , 250 ग्राम, 500 ग्राम की पेकिंग साइज़ में खरीद सकते हे यह आप अपने आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते हे
बाविस्टिन का मूल्य
बाविस्टिन के पेकेट की कीमत भी अन्य fungicide के लगभग ही होती हे जिसकी कीमत 100 ग्राम पेकेट की कीमत 150 से 170 रूपये के लगभग हे और 250 ग्राम पेकेट की कीमत 300 से 350 के लगभग हे 500 ग्राम पेकेट की कीमत हे 600 से 700 रु के लगभग अभी 2021 में वर्तमान में हे इन्हें आप यहा से निचे दिए गए link के माध्यम से Online भी खरीद सकते हे
यह भी पढ़े – IFFCO Neno Uera liquid Fertilizer | सस्ता और सबसे अच्छा यूरिया फ़र्टिलाइज़र
यहा से Online खरीदिये सबसे अच्छे fungicide
यहा से आप किसी भी link पर click करके अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने गार्डन के लिये ( खाद, बिज, दवाये, अपनी बागबानी के उपकरण ) खरीद सकते
BAVISTIN 50% W.P Fungicide – https://amzn.to/3y6e2EW
SAAF Plant Fungicide, 100g – https://amzn.to/3gVVZvk
INDOFIL M-45 Fungicide (250 gm) – https://amzn.to/3x0jw3V
RIDOMIL GOLD METALAXYL + MANCOZEB – RIDOMIL GOLD 100GMS Gold
Note – ध्यान रखने वाली बाते
- बाविस्टिन के पाउडर में बहुत से हानिकारक केमिकल्स का उपयोग किया जाता हे जिसके कारण आप बच्चो की पहुच और खाद्य वस्तुओ से दूर रखे
- बाविस्टिन फफूंद नासक का उपयोग करते समय आप किसी भी वस्तु का सेवन न करे जेसे बीडी तम्बाकू पान मसाला या कोई अन्य सामग्री
- बाविस्टिन के खाली पेकेट में किसी अन्य वास्तु को रखने में काम में नहीं ले
- इसे पशुओ की खाद्य सामग्री से दूर रखे
note – दी गई जानकारी दवा के विवरण पत्र और इन्टरनेट के माध्यम से आप को यहा दी गई हे किसी भी अन्य जानकारी के लिये आप यहा कमेंट्स करके हमसे जानकारी ले सकते हे
आशा करते हे आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी ( bavistin fungicide powder ) पसंद आयी हे आप को यह जानकारी अच्छी लगी हे तब आप इसे अन्य लोगो को भी शेयर जरुर करे
जय जवान जय किसान
यहा से खरीदिये ( Online ) सबसे अच्छे fungicid