pm kisan beneficiary status by aadhaar number :- नमस्कार किसान भाइयों अभी अक्टुम्बर का महिना चल रहा हें और बहुत से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की आने वाली 15 वी क़िस्त का इंतजार हें आप पीएम किसान स्टेटस चेक आधार कार्ड से भी चेक कर सकते हें

किसानों को पिछली 14 वि क़िस्त की राशी 27 जुलाई 2023 को मिली थी जिसका अभी 70 दिन से अधिक का समय हों गया हें और अभी अक्टुम्बर में किसानो को सर्दी की ( सरसों , गेहू , जों , तिलहन ) फसलों की बहाई के लिये खाद और बिज खरीदने के लिये पेसो की आवश्यकता होती हें

यह योजना किसानों के लिये एक बहुत ही फायदेमंद योजना हें ईस योजना का सीधा लाभ किसानों को मिलता हें अगर आप और आपके परिवार में भी कोई भी ईस योजना में पात्र किसान हें और अगर आपकों भी पिछली 13 वि 14 वी क़िस्त का पैसा नहीं मिला हें तो आप

5 मिनिट में पीएम किसान स्टेटस चेक करे आधार कार्ड से | pm kisan beneficiary status by aadhaar number
pm kisan beneficiary status by aadhaar number

ईस पोस्ट को पूरी तरह पढने के बाद में बहुत ही आसनी से 5 मिनिट में अपने घर बेटे ही पीएम किसान स्टेटस चेक आधार कार्ड के माध्यम से चेक कर सकते हें की किसान की कोनसी क़िस्त का पैसा रुका हें और किस कारण से यह क़िस्त की राशी रुकी हें ईस पोस्ट को और विडियो को देखने के बाद में यह आपकों बहुत आसन कार्य लगेगा

pm kisan beneficiary status by aadhaar number :- पीएम किसान स्टेटस चेक आधार कार्ड

pm kisan beneficiary status

आप भी ईस योजना में लाभार्थी किसान हें तो आप भी pm kisan kyc status देखने की कोशिश जरुर करना चाहेंगे यह कार्य आप बहुत आसानी से 5 मिनिट में मोबाइल से भी कर सकते हें इसके लिये अप यह स्टेप फोलों करे

  • सबसे पहले आप स्टेट्स चेक करने के लिये गूगल-क्रोम में Pm Kisan.gov.in टाइप करे
  • अब आप यहाँ पर Pm Kisan के पहले ही लिंक पर क्लिक करे
  • अब आपकों Farmer Cornar के भाग में बहुत से बॉक्स दिखाई देंगे
  • अब आप यहाँ से Know Your Status के आप्शन पर Click करे
  • अब आप यहाँ पर अपना PM ragistration नंबर और यहाँ दिया गया Capcha code डाले और अब आप Get डाटा के आप्शन पर क्लिक करे
  • अगर आपके पास में PM kisan ragistration नंबर नहीं हें तो आप Get-data के आप्शन के उपर Know ragistration के आप्शन पर क्लिक करके आप अपने ( आधार नंबर – या – मोबाइल ) की सहायता से अपना ragistration नंबर मालूम कर सकते हें
  • अब जब आप ragistration नंबर डालकर के अपना स्टेटस चेक करेंगे तो यहाँ आपकों किसान का पूरा स्टेटस मालूम हों जायेगा
  • आपकों यहाँ पर पता चल जायेगा की किसान को सभी किस्ते मिल रही हें या किसान को सभी किस्ते नहीं मिल रही हें तो किसा कारण से आपकी क़िस्त रुकी हें किस्त रुकने के 3 कारण होते हें जिनकी जानकारी आपकों आगे दी जाएगी
  • अगर आपने नया आवेदन किया हें तो यहाँ पर आपकों अपने आवेदन का स्टेटस भी मालूम हों जायेगा की आपकों कब से क़िस्त मिलनी शुरू हुई हें

pm kisan kyc mobile se kaise kare

किसान भाइयों आप बहुत आसनी से मोबाइल की सहायता से PM KISAN योजना में KYC का कार्य कर सकते हें मोबाइल से Kyc का कार्य करने के लिये आप मोबाइल GOOGAL CHROME ब्राउज़र ओपन करे

  • अब आप गूगल में PM KISAN टाइप करे
  • यहाँ आप पहले लिंक पर Click करे और फार्मर-कार्नर के अंदर आपकों E-Kyc का आप्शन दिखाई देगा
  • यहाँ आप E-Kyc के आप्शन पर क्लिक करे
  • यहाँ पर आप किसान के आधार नंबर टाइप करे और सर्च के आप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद में आपकों किसान के आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर 4 नंबर का OTP मिलेगा
  • ईस OTP को डालने के बाद में आप सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना हें
  • जेसे ही आप OTP सबमिट करेंगे आपकी E-Kyc का मेसेज आपकों दिखाई देगा
  • E-Kyc पूरी होने का मेसेज आपकों अपना मेसेज दिखाई देगा
  • अब आपकी E-Kyc का कार्य पूरा हों चूका हें

यह भी देखे :- किसान 15 वी क़िस्त के 2000 रू लेने के लिये 30 सितंबर तक करे यह कार्य | pm kisan kyc update online 2023

pm kisan beneficiary list

आप अपने इलाके के लाभार्थी किसानों की जानकारी लेना चाहते हें तो आप बहुत आसानी से अपने जिले के ,, गाव के किसानों का data देख सकते हें इसके लिये आपकों यह स्टेप अपनाने हें

  • सबसे पहले आप PM KISAN की अधिकारिक वेबसाईट – PMKISAN.GOV.IN पर जाये
  • अब आपकों Farmer Corner के आप्शन के निचे दिये गये बॉक्स में beneficiary list के आप्शन पर Click करना हें
  • यहाँ से आप अपना राज्य ,, जिला ,,उपजिला ,, गाव का चुनाव करना हें
  • अब आप Get Report के आप्शन पर क्लिक करे
  • अब आप यहाँ से बहुत बहुत ही आसानी से अपने इलाके के किसानों की जानकारी ले सकते हें
  • किस-किस किसान को हमारे गाँव में ईस योजना का लाभ मिल रहा हें
  • ईस तरह आप अपने इलाके के सभी लाभार्थी किसानों का डाटा इकट्टा कर सकते हें
pm kisan beneficiary status by aadhaar number
  • pm kisan beneficiary list village wise
  • किसान भाइयों उपर दर्शाये गये अनुसार ( pm kisan beneficiary list ) आप ईन सभी स्टेप को फ़ॉलो करके ( अपने जिले ,, अपने गाव के ,,, सभी किसानों का डाटा चेक कर सकते हें

Leave a Comment