PM Kisan Yojana :- नमस्कार दोस्तों अगर आप भी किसान हें और आपकों भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ मिलता हें तो आपके लिये भी यह एक बहुत जरुरी जानकारी होने वाली हें इसके माध्यम से आप को जानकारी मिलेगी की आपकी पिछली क़िस्त की राशी आपकों किस कारण से नहीं मिली हें

pm kisan YOJNA की सभी किस्तों का समय पर लाभ लेने के लिये आप क्या क्या कार्य करे जिससे आपकों समय पर आने वाली किश्त की राशी आपके बैंक अकाउंट में आसानी से मिल जाएगी

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वि क़िस्त और पिछली क़िस्त की राशी आपकों केसे मिलेगी, इसके लिये आपकों क्या क्या कार्य करना जरुरी होगा ,आप pm kisan kyc केसे आसानी से अपने घर बेटे मोबाइल से करेंगे , कब तक आपकों यह कार्य करना जरुरी हें , इसके लिये आपके पास क्या क्या दस्तावेज होने आवश्यक हें,

PM Kisan Yojana :- पीएम किसान केवाईसी केसे करे आसानी से

pm kisan kyc last date

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अगर आपकी KYC की प्रकिर्या बाकि हें तो आप अपनी KYC का कार्य जरुर करवाये , अगर आप अपनी KYC का कार्य समय पर नहीं करते हें तो आपकों आने वाली 16 वि किस्त की राशी OR पिछली क़िस्त की राशी नहीं मिलेगी , इसके लिये आपकों PM KISAN की KYC करवाना आवश्यक हें

पीएम किसान की 16 वि-किस्त के लिये क्या क्या करना आवश्यक हें

आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसान हें आपके लिये समय पर कुछ कार्य करने आवश्यक हें जिनको पूर्ण करके आप अपनी pm KISAN की 16 वि किस्त समय पर किसी भी परेशानी के प्राप्त कर सकते हें

  • Pm Kisan e-Kyc करवाये
  • आधार कार्ड को अपने बेंक खाते से जरुर लिंक ( सीडिंग ) करवाए
  • भूमि का सत्यापन करवाये
  • आधार अपडेट करवाये
  • किसान आधार और जमीन का डाटा एक ही रखे

अगर आपकों 14 वि – 15 वी क़िस्त की राशी नहीं मिली हें और आपका बैंक आपके आधार से लिंक हें और आपने अपनी KYC का कार्य भी पूरा कर लिया हें तो आप अपने नजदीकी एमित्र-सेंटर से या नजदीकी CSC सेंटर से अपना पीम किसान का स्टेटस चेक करवाये

अगर आपके स्टेटस में लेंड-सीडिंग या भूमि का सत्यापन बाकी दिखा रहा हें तो आप अपने इलाके के क्रषि कार्यालय से सम्पर्क करे और आवश्यकता होने पर आप अपने इलाके के तहसील कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हें

पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से

आप बहुत ही आसानी से अपने आधार के माध्यम से किसी भी इमित्रा ,, CSC सेवा केंद्र ,, या आप अपने घर बेटे अपने मोबाइल से भी PM KISAN पोर्टल से KYC का कार्य पूरा कर सकते हें इसके लिये आपकों केवल 2 से 5 मिनिट का ही समय लगेगा

आप अपने घर सही ऑनलाइन KYC का कार्य करना चाहते हें तो आप निचे दिए स्टेप को फ़ॉलो जरुर करे जिससे आप आसानी से pm kisan kyc का कार्य कर पाएंगे

  • सबसे पहले आप KYC करने के लिये GOOGAL CHROME में pm kisan kyc करने के लिये यह साईट खोले
  • पीएम किसान की ईस वेबसाईट पर जाना होगा
  • https://pmkisan.gov.in/
  • अब होम पेज पर जाने के बाद में आप { E-KYC } के आप्शन पर क्लिक करना हें
  • अब आप यहाँ अपने आधार नंबर टाइप करे , और सर्च के बटन पर टाइप करे
  • अब एक BOX यहाँ खुलेगा जिसमे आपकों आधार से जुड़े हिये मोबाइल नंबर टाइप करना हें
  • अब आपकों SUBMIT FOR AUTH के बटन पर क्लिक करना हें
  • अब यहाँ से आपके आधार से जुड़े हुये नंबर पर एक OTP जायेगा
  • यह OTP आप यहाँ दिए गए BOX में टाइप करे
  • अब KYC – SUCCESSFUL का आप्शन आपको दिखाई देगा
  • अब आपकी पीएम किसान की KYC पूरी हों चुकी हें
  • pm kisan kyc

OTP के बिना pm kisan kyc केसे करे

  • बहुत से किसान भाइयो को आधार में मोबाइल नंबर नहीं होने पर KYC का कार्य करने में परेशानी होती हें
  • एसी ईस्थती में किसान भाई अपने हाथ के फिंगर की सहायता से KYC का कार्य कर सकते हें
  • फिंगर की सहायता से KYC का कार्य करने के लिये किसान भाई को अपने नजदीकी CSC सेवा केंद्र पर जाना हें
  • और फिंगर की सहायता से KYC करवाना हें
  • यह एक बहुत ही आसान प्रकिर्या हें
pm kisan kyc status :- केसे चेक करे

आप kyc का स्टेटस बहुत ही आसनी से आधार के माध्यम से kyc करने के प्रोसेश को अपना कर देख सकते हें यह कार्य आप बहुत ही आसानी से 5 मिनिट में कर सकते हें और अपना स्टेटस देख सकते हें

16 वि क़िस्त के 2000 रूपये कब खाते में आयेंगे – pm kisan next installment

pm kisan next installment :- पीएम किसान योजना में मिलने वाली क़िस्त का समय सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया हें इसमें मिलने वाली पहली क़िस्त अप्रेल से जुलाई के बिच में मिलती हें , दूसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर के बिच में , तीसरी क़िस्त कि राशी दिसम्बर से मार्च के बिच में आती हें

आने वाली अपडेट के अनुसार 16 वि किस्त की राशी किसनो के खाते में आने वाले फरवरी में नई फसल की बहाई के पहले खाते में डाल दी जाएगी

आपकों भी नहीं मिले हें 15 वी क़िस्त के 2000 रू की राशी तो आप भी अभी करे यह 3 कार्य | PM Kisan Yojana

Leave a Comment