जानिये अमलताश के बारे में सभी जानकारी और फायदे | सजाये अपने बगीचे को | golden shower tree in hindi

जानिये अमलताश के बारे में सभी जानकारी और फायदे | सजाये अपने बगीचे को | golden shower tree in hindi

अमलताश का पेड़ एक बहुत ही खुबसूरत फूलों वाला और आयुर्वेधिक गुणों वाला पेड़ होता हे यह पेड़ आपकों बहुत ही आसानी से अपने घर के आस-पास के बगीचे में , हाइवे-के-नजदीक रोड पर , मेरिज-गार्डन में भी यह पोधा सजावट की वजह से मिल जाता हें

इसके फुल बहुत सारे कलर में आते हे जेसे – पीले , गुलाबी , गोल्डन कलर में , इसके फुल गुच्छो में बेल नुमा आते हे अमलताश के पोधे पर फुल आने के समय इसका पोधा बहुत ही खुबसूरत और सजावटी होता हें फुल आने के समय पर आपकों अपने गार्डेन, बगीचे में सबसे अच्छा – और पसंद आने वाला पोधा अमलतास का ही होगा

गोल्डन – शावर के पोधे पर मार्च से लेकर के जुलाई तक अच्छी मात्रा में फुल आते हे ईस समय पर पोधे को आप देखेंगे तो यह पोधा आप के मन कों भा जायेगा और आप अमलताश के पोधे को जरुर अपने गार्डन ( बगीचे ) में लगाना चाहेंगे

golden shower tree in hindi – अमलताश के बारे में सभी जानकारी

अमलताश का वानस्पतिक नाम केसिया-फिस्टुला हें और अंग्रेजी में ईसे Golden shower tree के नाम से भी जाना जाता हें

अमलताश की पोधे की विसेषता की बात करे तो इसके पोधे के सभी भागों में आयुर्वेधिक गुण विधमान होते हे और सजावट के और फूलों की खूबसूरती के लिहाज से यह पोधा सबसे अच्छा पोधा हे

ऐसा कहा जाता हें की जब अमलताश ( गोल्डन-शावर ) के पेड़ पर फुल आते हे उसके 40 से 50 दिन में बरसात शुरू हो जाती हे

अमलताश के पोधे को कब लगाये

अम्लताश के पोधे को आप बहुत आसानी से फरवरी-मार्च से लेकर अगस्त माह तक लगा सकते हे पोधा आप बीज ओर कल्म से भी लगा सकते हे

अमलतास का पौधा कैसे लगाएं

अमलताश का पोधा लगाना बहुत ही आसान हे अम्लताश के पोधे को आप बीज से ओर कल्म की सहायता से तेयार कर सकते हे यह पोधा आप आसानी से बाजार से खरीद कर भी फरवरी माह से लेकर अगस्त माह के बीच मे आसानी से लगा सकते हे

पोधे को आप बहुत आसानी से किसी भी एसी जगह लगा सकते हे जहा पानी इकट्टा नहीं होता हे इसके लिये आप 2 फिट की गहराई ओर 2-2 फिट लंबाई-चोड़ाई की जगह मे गड्डा खोद कर लगाये , पोधे को लगाते समय आप पोधे को आवश्यक खाद जरूर डाले

अमलताश के पोधे की आप बोनसाई भी तेयार कर सकते हे और अपने बगीचे की सजावट कर सकते हें

——पोस्ट मे आपकों पोधे को बीज से ओर कल्म से तेयार करने की जानकारी मिलेगी——

अमलतास का पौधा बिज से केसे उगाये

अमलतास के पोधे को आप आसानी से उगा सकते हें इसके लिए आपके पास में बिज को होना आवश्यक होता हें जिसे आप किसी भी नर्सरी से भी ला सकते हें और आप Online बिज भी खरीद सकते हें जिसका लिंक आपकों आगे मिल जायेगा

अब आप बिज से पोधा तेयार करना चाहते हें तो आप बिज को वर्मी कम्पोस्ट में या कोकोपिट के मिक्सचर में लगाते हें तो आपके पोधे बहुत ही अच्छी तरह से और आसानी से तेयार हो जाते हें

बिज को लगाने के लिये आप सीडलिंग ट्री या डिस्पोजल गलाश की सहायता ले सकते हें जिसके अंदर आप मिट्टी के ईस मिक्सचर को भरकर के बिज को लगा सकते हें सभी गिलाश में आप 2 बिज जरुर लगाये और उपर से आप बिज की सिचाई कर सकते हें बिज लगाने वाले ग्लाश में आप निचे छोटे – छोटे छेद जरुर कर दे जिससे ग्लाश में पानी जमा नहीं होगा और बिज भी ख़राब नहीं होगा

अब आप ग्लाश को किसी नमी वाले और ठन्डे स्थान पर रख दे और ग्लाश में नमी बना कर रखे , 2 से 3 सप्ताह में बिज का अच्छा अंकुरण हो जायेगा , जब पोधा अंकुरण के बाद में अच्छा विकाश कर ले तब आप पोधे को बड़े घमले में या जमीन में लगा सकते हें

अमलतास का पौधा कैसा होता है

अम्लताश का पोधा बहुत ही अच्छा खूबसूरत पोधा हे जिसमे जब भी फूल खिलते हे तब इसके फूल बहुत ही खूबसूरत लगते हे ओर घर के गार्डन मे भी यह पोधा फूल खिलने पर सबसे अलग ऑर खूबसूरत लगता हे

अमलताश के उपयोगी भाग

अमलताश के लाभ की जानकारी के साथ में आपको यह भी जानकारी होनी आवश्यक हे की अमलताश के पेड़ के कोन कोन से भाग का उपयोग किया जाता

  • अमलताश के बिज
  • अमलताश के फुल
  • अमलताश की जड
  • अमलताश की छाल
  • अमलताश के पत्ते
  • अमलताश के फल का गुदा

गोल्डन शावर ट्री की भी बहुत सारी वेरायटी हें जिनको आप आसानी से अपने घर के गार्डन में लगा सकते हे जिसके लिये आपको बिज की आवश्यकता होगी और आप इन बिज का उपयोग करके अपने घर में ही बिज से पोधे तेयार कर सकते हें

Golden shower tree seeds

अमलतास पेड़ के फायदे

अमलताश का पोधा एक सजावटी और खुबसूरत पोधा होने के साथ – साथ हमारे शरीर के लिए भी एक फायदेमंद होता हें अमलताश के पोधे के बहुत सारे भागों के बहुत सारे गुणकारी लाभ भी हें अमलताश के बिज , फलिया , फुल ,छाल , पत्तियों के बहुत से लाभ होते हें

  • अमलताश के 1 से 2 पत्तियों के साथ में नमक का सेवन करने से पेट साफ होता हें
  • अमलताश का उपयोग चाय में करने से गले की समस्या में भी लाभ मिलता हें
  • अमलताश की पत्तियों का लेप लगाने से शरीर पर होने वाली फुन्सियों में भी लाभ मिलता हें
  • अमलताश की पत्तियों के साथ में घाव ठीक करने की जडीबुटी मिलाकर के लगाने से घाव जल्दी ठीक होता हें
  • अमलताश की पत्तियों के सेवन से कब्ज की समस्या में भी लाभ मिलता हें
  • अमलताश की पत्तियों का लेप बनाकर के फटी एडियो पर लगाने से कुछ समय तक प्रतिदिन उपयोग करने से फटी हुई एडिया भी ठीक होने लगती हें

यह भी पढ़े – 15 best garden tools and equipment under ₹1000 | gardening tools-2022

अमलतास के नुकशान

अमलताश के पोधे से कोई विशेष नुकशान नहीं होता हें लेकिन अमलताश के पोधे की पत्तिया , फुल , फलियों के सेवन करने से आपका पेट ख़राब हो सकता हें और दस्त की समस्या हो सकती हें , आप अपने बचाव के लिये कभी भी अमलताश का सेवन बिना किसी डाक्टर की सलाह के ना करे

pink golden shower tree-golden shower tree in hindi-golden shower tree seeds

जानिये अमलताश के बारे में सभी जानकारी और फायदे | सजाये अपने बगीचे को | golden shower tree in hindi

Leave a Comment