Profex Super uses | प्रोफेक्स सुपर कीटनाशक की जानकारी

profex super uses | प्रोफेक्स सुपर कीटनाशक की जानकारी प्रोफेक्स सुपर कीटनाशक का उपयोग आप बहुत सारी फसलों में कर सकते हे यह एक बहुत ही अच्छा कीटनाशक हे प्रोफेक्स सुपर EC एक तरल में आने वाली दवाई हे

इसमें ऑर्गेनोफॉस्फेट 40% + साइपरमेथ्रिन (सिंथेटिक पायरेथ्रोइड) 4% EC टेक्नीकल मौजूद होता हे यह BROAD SPECTRUM INSECTICIDE हे

Profex Super uses | प्रोफेक्स सुपर कीटनाशक की जानकारी
Profex Super uses

ईस POST में आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि प्रोफेक्स सुपर-के उपयोग, खुराक , कीमत पेकिंग साइज़ ,पेकिंग का मूल्य के बारे में आप यहां से प्रोफेक्स सुपर कीटनाशक को आसानी से ONLINE खरीद भी सकते हे

Profex Super Uses | ये सभी जानकारी यहाँ मिलेगी

  • दवाई का विवरण
  • फसलों में किट का नियंत्रण
  • Profex Super Technical ( टेक्निकल नाम )
  • दवाई का टाइप
  • पैकिंग साइज़
  • Profex super price
  • ONLINE प्रोफेक्स सुपर को यहां से खरीदिये
  • Profex super uses
  • Profex Super Insecticide dosage
  • दवाई के साइड-इफेक्ट
  • प्रयोग में सावधानियां
  • प्रोफेक्स सुपर का उपयोग कब करे

दवाई का विवरण

प्रोफेक्स सुपर कीटनाशक का उपयोग बहुत सारी फसलों में कर सकते हे प्रोफेक्स सुपर EC तरल रूप में आने वाली दवाई हे ईस दवाई का उपयोग फसल में कीटनाशक के लिये किया जाता है यह फसल में पत्ती खाने वाले , फल खाने वाले , किट का नियंत्रण करती है


फसलों में किट का नियंत्रण

यह कीटनाशक फसल में बॉल-वर्म किट , तना छेदक , फल छेदक , हरी इल्ली , स्टेम बोरर , टॉप बोरर , जैसी सभी तरह की इल्लियों का नियंत्रण करती है यह तुरंत पत्ती की निचली सतह तक रिस जाती है और पौधे की पत्तिया इसे सोख लेती हे

Profex Super Technical

( टेक्निकल नाम ) – PROFEX SUPER PROFENFOS 40% + CYPERMETHRIN 4% EC

दवाई का टाइप

Profex Super एक BROAD SPECTRUM INSECTICIDE हे


पैकिंग साइज़

यह दवा आप को 100 ML , 250 ML , 500 ML , 1 LITER की पेकिंग में मिल जायेगी

Profex Super Price

100 ML दवा 150 रूपये के लगभग , 250 ML दवा 350 रूपये के लगभग , 500 ML दवा 600 के लगभग , 1 LITER दवा 1100 रूपये के लगभग में मिल जायेगी

ONLINE प्रोफेक्स सुपर को यहां से खरीदिये

प्रोफेक्स सुपर को आप आसानी से बाजार से खरीद सकते हे यह नागार्जुना का बहुत ही अच्छा और प्रसिद्ध कीटनाशक हे इसका उपयोग बहुत ही अधिक मात्रा में कीटनाशक के लिए किया जाता हे

Profex Super buy online

Profex Super ( 250 ML ) खरिदने के लिए — यहा क्लिक करे

Profex Super Insecticide Uses

चावल, गेहूं, कपास जेसी और भी फसलो में आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं मेरे अनुभव के अनुसार मेने इसका ( बेंगन , मिर्च , टमाटर , पत्तागोभी ,गोभी की लट पर , पालक की लट पर , गेंदा की लट और कीड़ों अरहर , मटर , लोकि, ककड़ी , चना , भिंडी , करेला ) पर भी इसका अच्छा रिजल्ट मिलता हे और भी बहुत सारी फसलों में आप इस दवाई का उपयोग क्र सकते हे

ईस दवाई का पत्ती की ऊपरी सतह पर छिड़काव किया जाता है यह तुरंत पत्ती की निचली सतह तक रिस जाती है और पौधे की पत्तिया इसे सोख लेती हे

Profex super insecticide dosage

20 से 30 ML दवाई 15 लीटर की टंकी में उपयोग करे

profex super – दवाई के साइड-इफेक्ट

  • जब भी आप दवाई का स्प्रे करे तब आप सावधानी के साथ में स्प्रे करे जिससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं हो कभी कभी
  • खासी
  • चकर आना
  • सिरदर्द
  • उल्टी के जेसा होना
  • गले में जलन
  • जैसी परेशानी आप को हो सकती हे ऐसी परेशानी होने के बाद आप चिकित्सक सलाह जरूर ले

यह भी पढ़े – IFFCO liquid Uera nano fertilizers | युरिया के एक बैग की जगह अब आधा लीटर नैनो युरिया का उपयोग करें


प्रयोग में सावधानियां

जब भी आप दवा का स्प्रे अपनी फसल पर करे तब आप दवा के साथ निर्देशित पत्रिका को अवश्य पढ़े जिससे आप को दवाई के बारे सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी


दवाई की पत्रिका में दिये गये निर्देशों के अनुसार इसका उपयोग करने से आप को कोई भी साईड-इफेक्ट देखने को नहीं मिलेंगे , इसके निदेशानुसार आप सही फसल का चुनाव भी क्र पाएंगे और दवाई की मात्रा का भी सही तरह से उपयोग कर सकते हे


प्रोफेक्स सुपर का उपयोग कब करे

प्रोफेक्स सुपर का उपयोग आप अपनी फसल में कभी भी आसानी से कर सकते हे दवाई के स्प्रे के लिए सबसे अच्छा समय सुबह 7 से 10 बजे के लगभग और शाम को 4 बजे से 7 बजे तक करना ठीक रहता हे

अधिक तेज धुप में आप कीटनाशक का उपयोग नहीं करे इससे आप की फसल में तेज धुप में नकारात्मक प्रभाव भी हो सकता हे
अन्य निर्देश आप अपनी दवा पत्रिका के अनुसार पढ़ सकते हे

और दवा विक्रेता की सलाह से भी आप इसका स्प्रे कर सकतेअधिक तेज धुप में आप कीटनाशक का उपयोग नहीं करे इससे आप की फसल में तेज धुप में नकारात्मक प्रभाव भी हो सकता हे

अन्य निर्देश आप अपनी दवा पत्रिका के अनुसार पढ़ सकते हे और दवा विक्रेता की सलाह से भी आप इसका स्प्रे कर सकते हे

NOTE – आप के सवाल और जवाब के लिये आप COMMENTS करके जानकारी दे सकते है

profex super uses | प्रोफेक्स सुपर कीटनाशक की जानकारी

5 thoughts on “Profex Super uses | प्रोफेक्स सुपर कीटनाशक की जानकारी”

    • tajvir sir ji
      aap profex super कीटनाशक का स्प्रे कर सकते हें लेकिन आप की पत्तागोभी की फसल 1 माह के लगभग की हो गई हे तो आप इसमें इमामेक्टिन कीटनाशक का स्प्रे करके अच्छा लाभ अपनी फसल में ले सकते हे इसकी जानकारी आप हमारी ईस पोस्ट को पढकर के अपनी जानकारी बड़ा सकते हे — https://kisanvillage.com/emamectin-benzoate-5-sg-uses/

      Reply

Leave a Comment