आप गार्डनिंग के शोकिन हे या आप खेती करते हें तो आपकों कभी न कभी पोधे में फंगस की समस्या से परेशानी जरुर हुई होगी , फंगस की समस्या के नियंत्रण के लोग बहुत से फंगीसाइड काम में लेते हें जिनमे से कुछ फंगीसाइड ( propiconazole 25 ec uses in hindi ) का रिजल्ट बहुत ही अच्छा किसानों को मिलता हें

propiconazole 25 ec uses in hindi
propiconazole 25 ec uses in hindi

यहाँ हम आपकों कुछ ऐसे ही फंगीसाइड की जानकारी देंगे जिनसे आप अपने पोधे में , फसल में स्प्रे करके बहुत अच्छा लाभ ले सकते हें यहाँ आपकों इसके सभी ब्राण्ड की भी जानकारी मिलेगी

propiconazole 25 ec uses in hindi

  • Technical name – propiconazole 25% ec
  • Type – Systemic fungicide

प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड के लाभ

  • यह एक प्रणालीगत फफूंदी नाशक हें
  • यह फफूंदी नाशक फसल में लम्बे समय के लिये फंगस जनित रोग में लाभ प्रधान करता हें
  • यह फफूंदी नाशक पर्यावरण के अनुकूल हें
  • यह फसल की गुणवत्ता को अच्छा बनाता हें
  • यह एक सिस्टेमिक कवकनाशी हें
  • इसे आप कीटनाशक के साथ में भी उपयोग कर सकते हें
  • प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड के उपयोग से फसलों में उत्पादन में , फसल की गुणवत्ता में , चमक में अच्छा लाभ मिलता हें
  • प्रोफिकोनाजोल कवकनाशी फसल की पत्तियों में समाहित होकर के फसल में लम्बे समय तक लाभ देता हें
  • यह कवकनाशी बाजार में बहुत से ब्राण्ड में मिल जाता हें जिसे आप आसानी से खरीद सकते हें

प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड का उपयोग केसे करे

प्रोफिकोनाजोल फंगी साइड का उपयोग आप फसल पर आसानी से स्प्रे के माध्यम से उपयोग कर सकते हें यह पोधे की पत्तियों में समाहित होकर के लम्बे समय तक लाभ देता हें

रोग नियंत्रण

यह फंगीसाइड फसलों में टिक्का रोग , ब्लाईट , लीफ -स्पॉट , रस्ट , चूर्ण फफूंदी रोग के नियंत्रण में अच्छा रिजल्ट देता हें यह गेहू में लीफ-रस्ट , स्टेम-रस्ट , धान में ब्लाईट , मूंगफली में लीफ-स्पॉट , चाय में ब्लाईट , सोयाबीन में रस्ट , कपास में पत्ती दब्बा रोग में लाभ ले सकते हें

Dose

प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड का उपयोग आप फसलों में प्रति 15 लीटर की टंकी में 15 से 20 ml दवा का उपयोग करके अच्छा लाभ ले सकते हें

यह भी पढ़े – IFFCO liquid Uera nano fertilizers | युरिया के एक बैग की जगह आधा लीटर नैनो युरिया का उपयोग करें

फसले

यह फंगीसाइड मूंगफली , कपास , चाय , गन्ना , मक्का , गेहू , चावल , सोयाबीन की फसल में अच्छा लाभ देता हें

propiconazole 25 ec पेकिंग साइज़

प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड को आप 250 मिली , 500 मिली , 1 लीटर की मात्रा में आसानी से बाजार से और ऑनलाइन में खरीद सकते हें यह बहुत ही आसानी से आपकों बाजार में मिल जायेंगे

प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड की कीमत

प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड को आप बहुत आसनी से बाजार से खरीद सकते हें इसके 250 मिली पेकिंग साइज़ को आप 350 रूपये के लगभग की कीमत में और 1 लीटर के लगभग की मात्रा आपकों 1200 रूपये की कीमत में यह आपकों मिल जाता हें इनकी कीमत में अलग अलग कंपनी में थोडा अंतर मिल सकता हें

प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड – खरीदने के लिये यहाँ Click करे

Propiconazole – BRAND Fungicide

  • Katyayani – Boost systimec fungicide
  • Syngenta – Tilt
  • Adama – Bumper
  • IFFCO – Pikapika

प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड को आप बाजार से बहुत से ब्रांड में खरीद सकते हें जिनमे से कुछ ब्राण्ड की जानकारी आपकों यहाँ हमने उपलब्ध करवाई हें

NOTE – क्रपया आप जब भी ईन दवाओ का उपयोग अपनी फसलों पर करे तब आप दवाओं के साथ दिये गये लेबल को जरुर पढिये और दी गई मात्रा के अनुसार ही दवाओ का स्प्रे अपनी फसलों पर करे , जिससे आप अपनी फसलों पर अच्छा लाभ ले सकते हें

propiconazole 25 ec uses in hindi | प्रोफिकोनाजोल फंगीसाइड की A to Z जानकारी

Leave a Comment