football lily plant care in hindi :- आज हम आपकों एक ऐसे खुबशुरत फ्लावर प्लांट के बारे में जानकारी देने वाले हें जों भी इसके पोधे कों देखेंगे वह इसका दीवाना जरुर हों जायेगा , यह पोधा गर्मियों में आपके घर की खूबसूरती को बड़ा सकता हें

फुटबाल लिली के प्लांट को घरों में इसकी खूबसूरती के लिये लगाया जाता हें ईस फ्लावर प्लांट को बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती हें इसको बहुत सारे नामो से जाना जाता हें

फुटबाल लिली फ्लावर प्लांट को ऐसे उगाये गर्मियों में और आसानी से करे देखभाल | football lily plant care in hindi
football lily plant care in hindi

यह एक बहुत ही खुबसूरत छोटा प्लान्ट हें जिसकी आप बहुत ही आसानी से देखभाल कर सकते हें

football lily plant care in hindi – फुटबाल लिली एक खुबशुरत फ्लावर

फुटबाल लिली के प्लांट को बहुत से नाम से जाना जाता हें जेसे – बोंल लिली , ब्लड फ्लावर , फायरबाल लिली , फुटबाल फ्लावर , हें यहाँ आपकों यह सभी जानकारी फुटबाल लिली के बारे में मिलेगी

  • फुटबाल लिली का प्लांट केसे लगाये
  • फुटबाल लिली के लिये कोनसी मिट्टी सबसे अच्छी हें
  • लिली प्लांट कों पानी की आवश्यकता
  • तापमान
  • फ़र्टिलाइज़र / खाद केसे दे
  • फुटबाल लिली प्लांट की देखभाल केसे करे
  • फुटबाल लिली प्लांट की – Growing Tips
  • Football lily plant – कहा से ख़रीदे
  • football lily plant care in hindi

फुटबाल लिली का प्लांट केसे लगाये

जब आपके पास फुटबाल लिली के बल्ब हों और उनमे अंकुरण होने लगे तब आप बल्ब को दूसरी जगह अपने घर के घमले में भी लगा सकते हें इसके लिये आप एक मिटटी का अच्छा मिश्रण बनाये जिसमे अच्छा पोषण भी मोजूद होना चाहिए मिटटी के अच्छे मिश्रण की जानकारी आपकों आगे मिलेगी

जब आप के पास बल्ब हों तब आप गमले में मिटटी का मिश्रण भर ले और अब आप 1 घमले में 1 से 2 बल्ब को मिटटी में 1 इंच की गहराई में लगाकर के बल्ब को बहुत आसनी से उगा सकते हें

यह भी पढ़े – 20 पत्तियों से उगने वाले पौधे – जिन्हें आसानी से घर में ऊगा सकते हे | How to grow plants from leaves

फुल खिलने का समय – गर्मी का मोसम

गर्मी के समय में पोधे को पानी की अच्छी आवश्यकता होती हें जिसके लिये आप समय समय पर पोधे में सिचाई करते रहे

फुटबाल लिली के लिये कोनसी मिट्टी सबसे अच्छी हें

फुटबाल लिली के पोधे को उगने के लिये किसी विशेष मिट्टी के मिश्रण की आवश्यकता नहीं होती हें ईस पोधे को लगाने के लिये आपकों रेतीली – और – दोमट मिटटी की आवश्यकता होती हें

पोधों के लिये अच्छी मिटटी का मिश्रण तेयार करने के लिये आप

  • वर्मी-कम्पोस्ट या गोबर की सडी हुई खाद – 30 %
  • रेतीली मिटटी – 40 %
  • काली या लाल मिटटी – 30 %

लिली प्लांट कों पानी की आवश्यकता

फुटबॉल लिली के ईस पोधे को सामान्य पानी की आवश्यकता होती हें लेकिन जब पोधे की विकाश की अवस्था हों या पोधे पर फुल आने का समय हों जब पोधे को पानी की आवश्यकता होती हें ज्यादा पानी से पोधे को नुकशान हों इस्ससे बचने के लिये आप घमले के निचे छोटे – छोटे छेद जरुर करे जिससे ज्यादा पानी घमले में रुकेगा नहीं और हमारा पोधा भी ख़राब नहीं होगा

गर्मी में मिटटी में हलकी नमी जरुर बनी रहनी चाहिये इसके लिये आप घमले में आवश्यक मात्रा में वेर्मी- कम्पोस्ट या कोको-पिट का उपयोग जरुर करे

तापमान

फुटबाल लिली प्लांट में तापमान की बात करे तो ज्यादातर फूलों के पोधे की तरह ईस पोधे को भी धुप की आवश्यकता होती हें जिसमे आप पोधे को एसी जगह पर लगाये जहा पोधे को कम से कम 5 घंटे के लगभग की धुप जरुर मिले

फुटबाल लिली के प्लांट का फ्लोवरिंग सीज़न मार्च से शुरू होकर जुलाई से अगस्त तक होता हें जिसमे धुप की आवश्यकता होती हें सर्धि में इसके पोधे की पत्तिया सुखकर के केवल बल्ब ही जमीन में रहता हें

फ़र्टिलाइज़र / खाद केसे दे

फुटबाल लिली के प्लांट को सर्दियों में किसी विशेष देखबाल की आवश्यकता नहीं होती हें और ना ही कोई खाद की आवश्यकता होती हें जब गर्मी शुरू हों तब आप अपने बल्ब को अपने गार्डेन या गमले में लगाकर के मिटटी के साथ में आप वर्मी-कम्पोस्ट खाद का उपयोग करके पोधे में अच्छी ग्रोथ ले सकते हें

फुटबाल लिली प्लांट की देखभाल केसे करे

फूटबल लिली के पोधे को उगाना बहुत ही आसान हें इसे आप अच्छे विकाश के लिये रेतीली – दोमट मिटटी में आसानी से उगा सकते हें जिसमे पानी की निकाशी आसानी से हों जाये , लिली के ईस प्लांट को आप हलकी धुप वाले स्थान पर लम्बे समय तक ग्रो कर सकते हें

फुटबाल लिली के पोधे को गर्मी में अच्छे विकाश के लिये पानी देना आवश्यक होता हे प्रति वर्ष पोधे से फुल लेने के लिये आप फुल का समय ख़तम हों जाने के बाद में पोधे को पानी देना कम कर दे सर्दियों में यह पोधा सुप्तावस्था में चला जाता हें हल्की गर्मी में जेसे ही आप पोधे की मिटटी बदलते हें और पानी देना जब आप शुरू करेंगे तब पोधा बहुत जल्दी ही अच्छी ग्रोथ कर लेगा

पोधे के विकाश के समय और फुल आने के समय आप लिली प्लांट में पानी की आवश्यक मात्रा में पूर्ति जरुर करते रहे जिससे अच्छी मात्रा में आपकों पोधे से फुल भी मिलेंगे

यह भी पढ़े – पोधों के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें | Magic soil | gamle ke liye mitti kaise taiyar karen

फुटबाल लिली प्लांट की – Growing Tips

  • फुटबाल लिली के बल्ब से अंकुरण हल्की गर्मी की सुरुआत होने से ही निकलने शुरू हों जाते हें जिसके लिये आप बल्ब को एक अच्छे स्थान पर मिटटी में दबा दे जिससे बल्ब से हमें अच्छा प्लांट मिले
  • गर्मी की सुरुआत होने पर आप आवश्यकता के अनुसार पोधे में पानी की पूर्ति करते रहे ईस पोधे पोधा अच्छी ग्रोथ करेगा
  • गमले में मिटटी तेयार करते समय पर वर्मी-कम्पोस्ट का उपयोग जरुर करे
  • football lily plant care in hindi

Football lily plant – कहा से ख़रीदे

फुटबाल लिली प्लांट के लिये आपकों इसका बल्ब खरीदना सही रहेगा , जिसको आप अपने आस पास के किसी भी अच्छी नुर्सरी से खरीद सकते हें इसके बल्ब की कीमत भी जयादा नहीं होती हें

अगर आपके आस-पास कोई अच्छी नुर्सरी नहीं हें तो आप फुटबाल लिली के प्लांट या बल्ब ONLINE भी खरीद सकते हें जिनका लिंक आपकों यहाँ मिल जायेगा जहा से आप यहाँ से आसानी से खरीद सकते हें ,

जिससे आप पोधा तेयार कर सकते हें और साल-दर-साल इसके बल्ब से आपकों पोधे मिलते रहेंगे

सर्दी के समय में ईस प्लांट को किसी भी देखभाल ( care ) की जरुरत नहीं होती हें सर्दी में इसके पोधे की सभी पत्तिया सुख जाती हें जिसके कारण आप सर्दी में इसके बल्ब को जमीन में दबाकर के या किसी भी घमले की मिट्टी में दबाकर के आप जीवित रख सकते हें और आप हल्की सिचाई में इसके बल्ब को आने वाले फ्लावर सीजन के लिये जीवित रख सकते हें

आशा करते हें आप आपकों यह जानकारी अच्छी लगी हें यहाँ से आप अपने गार्डनिंग से जुडी और भी जानकारी ले सकते हें जिनसे आपकों अपने गार्डन में बहुत अच्छा लाभ मिलेगा , अगर आपके कुछ सवाल हें तो आप कमेंट्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हें और जानकारी ले सकते हें,, football lily plant care in hindi

फुटबाल लिली को ऐसे उगाये गर्मियों में और आसानी से देखभाल करे | football lily plant care in hindi

1 thought on “फुटबाल लिली फ्लावर प्लांट को ऐसे उगाये गर्मियों में और आसानी से करे देखभाल | football lily plant care in hindi”

Leave a Comment