spider plant in hindi | स्पाइडर प्लांट कि सभी मौसम में देखभाल ऐसे करे आसानी से

लोगों को अपने घरों में पौधे लगाने का शौक होता हे लेकिन अच्छी देखभाल के अभाव में पौधे ख़राब हो जाते हे ( spider plant care indoor and outdoors ) लोग अपनी घर की सजावट को बढ़ाने के लिए बहुत सारे पौधे घर में लगाते हे इन्ही पौधे में से स्पाइडर प्लांट भी एक मुख्य पौधा है

स्पाइडर प्लांट घर में लगाने के लिये सबसे अनुकूल पौधा माना जाता हे जिसका रखरखाव बहुत ही आसान होता हे वैसे तो स्पाइडर प्लांट को लगाना बहुत ही आसान हे लेकिन कभी कभी थोड़ी सी लापरवाही के अभाव में आपके पौधे ख़राब हो सकते हे स्पाइडर एक खूबसूरत और सजावटी पौधा हे जो आपके घर और ऑफिस की सजावट को बहुत अच्छा बना सकते हे

spider plant care indoor and outdoors , spider plant in hindi
spider plant in hindi


इसके लिए आप को स्पाइडर प्लांट के पौधे की देखभाल की पूरी जानकारी होनी चाहिये जिससे आप समय समय पर अपने पौधे का धयान रख सके


स्पाइडर प्लांट एक बहुत ही खूबसूरत पौधा हे जिसे हम अपने घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह लगा सकते हे

spider plant in hindi | स्पाइडर प्लांट की देखभाल ऐसे करे आसानी से

स्पाइडर प्लांट का परीचय – यह पौधा मकड़ी की तरह फैला हुआ होता हे जिसके कारन ही इसे स्पाइडर प्लांट के नाम से पुकारा जाता हे यह बहुत ही खूबसूरत पौधा होता हे इसे आप आसानी से छोटी से छोटी जगह पर लगा सकते हे यह ऑफिस , घर , गार्डन , स्कूल की खूबसूरती को बड़ा देता हे

स्पाइडर प्लांट की देखभाल ऐसे करे आसानी से

  • स्पाइडर प्लांट के लिये हमेशा सही स्थान का चुनाव करे
  • पौधे की देखभाल करते रहे
  • पौधे की समय समय पर सफाई करते रहे
  • Spider plant fertilizer

स्पाइडर प्लांट में ध्यान रखने योग्य कार्य

  • स्पाइडर प्लांट के पौधे कैसे तैयार करे
  • स्पाइडर प्लांट को कब और कैसे लगाये
  • स्पाइडर प्लांट में पानी और रौशनी की आवश्यकता
  • स्पाइडर प्लांट कितने प्रकार के होते हे
  • स्पाइडर प्लांट के फायदे
  • स्पाइडर प्लांट के नुकसान
  • स्पाइडर प्लांट को कहा से ख़रीदे

स्पाइडर प्लांट की देखभाल ऐसे करे आसानी से – spider plant care

1 – स्पाइडर प्लांट के लिये हमेशा सही स्थान का चुनाव करे

स्पाइडर प्लांट को लगाने के लिए आप हमेशा सही स्थान का चुनाव करे इसके पौधे को घर में , ऑफिस में , खिड़की के पास में , कमरे के अंदर , कमरे की टेबल पर आसानी से लगा सकते हे आप हमेशा ऐसे स्थान का चुनाव करे जहा पर पौधे को अच्छी धुप और हवा मिल जाये

स्पाइडर प्लांट को हमेशा हराभरा रखने के लिए पौधे को अच्छी धुप मिलती रहनी चाहिये , स्पाइडर प्लांट हवा को शुध्द भी करता हे जिसके कारण इस प्लांट को भी एयर-प्यूरीफाई प्लांट की श्रेणी में शामिल किया जाता हे

2 – पौधे की देखभाल करते रहे

स्पाइडर प्लांट के पौधे की आप समय समय पर देखभाल करते हे इसके पौधे के अंदर आप आवश्यकता के अनुसार ही पानी की पूर्ति करे अधिक पानी के कारण भी यह पौधा जयादा समय तक जीवित नहीं रहता हे


ज्यादा पानी की वजह से और कम पानी की वजह से भी इसके पौधे की पत्तिया हलकी होकर पीली होने लगती हे जिसके कारन इसका पौधा ख़राब भी हो सकता हे इसके पौधे को आप समय समय पर खाद और पोषण की भी पूर्ति करते रहे

3 – पौधे की समय समय पर सफाई करते रहे

स्पाइडर के प्लांट पर समय समय पर आप सफाई करते रहे जिससे इसका पौधा अच्छा विकाश करता हे और हरा-भरा बना रहता हे
स्पाइडर के पौधे पर आप हर 7 दिन के अंदर सफाई करते रहे जिससे इसके पौधे की खूबसूरती बानी रहेगी स्पाइडर प्लांट की सुखी -और – पीली पत्तियों को आप सफाई करते रहे इनके कारण यह पौधा ख़राब हो सकता हे

यह भी पढ़े – गर्मी और बरसात में लगाये जाने वाले फूलो के पौधे | rainy season flowers in hindi

4 – Spider Plant Fertilizer

स्पाइडर प्लांट के लिए आप लिक्विड प्लांट फ़र्टिलाइज़र का उपयोग करे यह Indoor and outdoor प्लांट्स के लिये उपयोगी होना चाहिये
इसके लिए बाजार में बहुत सारे प्लांट फ़र्टिलाइज़र ( खाद ) मिल जाते हे इनके लिये कुछ प्लांट फ़र्टिलाइज़र निचे सुझाये गए हे इनमे से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार फ़र्टिलाइज़र ( खाद ) का चुनाव कर सकते हे

स्पाइडर प्लांट में आप सर्दी और गर्मी के मौसम में महीने में 1 से 2 बार तरल खाद का उपयोग अवश्य करे जिससे हमारा पौधा हरा-भरा बना रहेगा

MIX PLANT Fertilizer – एंटी-वायरस, ग्रोथ प्रमोटर , कीटनाशक 

स्पाइडर प्लांट में ध्यान रखने योग्य कार्य

स्पाइडर प्लांट के पौधे कैसे तैयार करे

  • जब स्पाइडर का पौधा पूरी तरह परिपकव हो जाये
  • तब आप इसे मदर प्लांट की तरह तैयार होने दे
  • जब इसके पौधे के निचे से छोटे – छोटे ( शिशु ) पौधे निकलने लगे
  • तब आप इसके शिशु पौधे से बहुत सरे पौधे आसानी से तैयार क्र सकते हे
  • इसके लिये मदर प्लांट से आप शिशु पौधे को अलग करके पौधे तैयार क्र सकते हे

स्पाइडर प्लांट को कब और कैसे लगाये

स्पाइडर प्लांट को आप आसानी से लगा सकते हे इसके लिए समय का चुनाव भी बहुत अच्छा रहता हे आप इसके पौधे को शाम के समय लगते हे तो पौधा रात के समय में अच्छी तरह जड़ों का विकाश कर लेता हे


आप बरसात के समय में और सर्दी के समय में इस पौधे को अपने घर में लगाते हे तो यह बहुत ही जल्दी विकाश करने लगता हे गर्मी में पौधा धीरे विकाश करता हे कई बार अधिक गर्मी की वजह से पौधा ख़राब भी हो जाता हे

स्पाइडर प्लांट में पानी और रौशनी की आवश्यकता

स्पाइडर प्लांट के पौधे के लिए रौशनी बहुत ही आवश्यक हे लेकिन इसके पौधे को अधिक धुप में नहीं रखना चहिये इससे पौधे की पत्तिया जलने लगती हे सीधी धुप पौधे के लिये नुकसान पंहुचा सकती हे

स्पाइडर प्लांट के पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता तो नहीं होती हे लेकिन इसकी पत्तियों पर प्रतिदिन हल्का पानी स्प्रे करना बहुत ही अच्छा रहता हे इससे पत्तिया हरी-भरी बानी रहती हे

गमले में कभी भी ज्यादा पानी नहीं रुकने दे और जब पौधे में मिटटी 50% तक सुक जाये तब आप पौधे में पानी दे सकते हे

यह भी पढ़े – गृह वाटिका – मौसम के अनुसार सब्जिया – vegetable growing season chart

स्पाइडर प्लांट कितने प्रकार के होते हे

स्पाइडर प्लांट की भी बहुत सारी किस्मे हे जिनमे से कुछ विशेष किस्मो को लोग बहुत जयादा पसंद करते हे इनमे से आप अपने प्लांट लगाने के जगह के हिसाब से अपने लिए पौधे का चुनाव क्र सकते हे – spider plant care

स्पाइडर प्लांट के फायदे- spider plant benefits

स्पाइडर प्लांट एक बहुत ही अच्छा हवा को शुध्द करने वाला पौधा हे स्पाइडर प्लांट बहुत सारे जहरीले गेसो को अवशोषित कर लेता हे इसके आस पास हमेशा शुद्ध हवा होती हे जो हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखती हे

इसकी इन्ही विशेस्ताओ के के कारण इस पौधे को अस्पतालों में और ऑफिस में अधिक लगाया जाता हे यह पौधा अस्पताल और ऑफिस की खूबसूरती को भी बहुत बड़ा देता हे – spider plant benefits

स्पाइडर प्लांट को कहा से ख़रीदे

यह बहुत ही सामान्य और सजावटी पौधा होता हे स्पाइडर प्लांट को आप आसानी से किसी भी नर्सरी से खरीद सकते हे यह आप को आसानी से मिल जायेगा इसके पौधे भी बहुत सस्ते होते हे
आप इस पौधे को ONLINE भी AMAZON से आसानी से खरीद सकते हे

spider plant price

स्पाइडर प्लांट को आप आसानी से घर में ऊगा सकते है स्पाइडर प्लांट की कीमत ( 100 रु से लेकर 1000 रूपये ) तक होती है आप इस प्लांट को किसी भी नर्सरी से या निचे दिये गए लिंक से आप यह पौधे ( 99 रूपये से लेकर 1000 रूपये ) तक की कीमत में खरीद सकते है पौधे को आप यहां से Online घर बैठे आसानी से खरीद सकते है

यह भी पढ़े – marua ke fayde Benefits in hindi | मरुआ का पौधा के फायदे,चमत्तकारी और आयुर्वेदिक गुण

यहां से खरीदिये प्लांट – spider plant Online

spider plant care and benefits – स्पाइडर प्लांट को आप आसानी से ऑफिस और घर में लगाकर के घर और ऑफिस की खूबसूरती को बड़ा सकते हे इसके पौधे की देखभाल करना बहुत ही आसान हे यह हवा को शुद्ध करने का कार्य भी करता हे इसके कारण इस पौधे को एयर-प्यूरीफाई प्लांट की श्रेणी में शामिल किया जाता हे

spider plant in hindi | स्पाइडर प्लांट कि सभी मौसम में देखभाल ऐसे करे आसानी से

Leave a Comment