Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये

top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये

अगर आप हरे-भरे गार्डन में समय बिताना पसंद करते हे या आप फूलों के पोधे के पास में बेट कर पोधो को निहारना चाहते हे तो आपको अपने घर के गार्डन ( बगीचे ) में रंग-बिरंगे फूलो के पोधे और हरे-भरे खुबसूरत प्लांट जरुर लगाना चाहिये, जिससे आप जब भी अपने बगीचे में पोधे पर खिले हुये फूल देखींगे तो आपके अंदर एक अलग उर्जा का संचार होता हे

में जब भी अपने गार्डन में खाली-समय में कुछ समय बिताता हु और अपने हाथों से गार्डनिंग के कार्य करता हु तो बहुत ही अच्छा लगता हे और सप्ताह भर की थकान दुर हो जाती हे और शारीर में अलग उर्जा / और / जोश का अनुभव होता हे

Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये
top10 gardening tools in hindi

जब भी आप अपने गार्डन में बागबानी का कार्य करे तब आप कुछ ऐसे टूल्स ( TOOLS ) का उपयोग जरुर करे जिनकी सहायता से आपको गर्देनिंग के कार्य करने में बहुत ही आसानी हो , ऐसे कुछ टूल्स अभी मार्केट में आपको आसानी से मिल जायेंगे जो आपकी बागबानी के कार्य को आसान बनायेंगे और आपके समय की भी बचत होंगी

यहा आपकों सभी जानकारी मिलेंगी जिनकी सहायता से आप आसानी से ईन TOOLS के बारे में जान पायेंगे और इनके उपयोग की जानकारी भी आपकों मिलेंगी, इन top 10 gardening tools के बारे जानने के बाद में अगर आप शुरूआती समय में इन TOOLS में से 4 से 5 GARDENING Tools का उपयोग करते हे तो आपको गार्डनिंग के कार्य करने में बहुत ही आसानी होगी

Top 10 gardening tools in hindi – सबसे अच्छे बागबानी के ओजार

बागबानी के 10 सबसे अच्छे और आवश्यक ओजार

  • hand pruner
  • hand Trowel
  • Hand gloves
  • shovel
  • garden fork
  • Multipurpose Gardening Cutter
  • gardening rake
  • watering can
  • Spray Bottle
  • hand Cultivator

hand pruner – हैण्ड प्रुनर

अगर आपको अभी नया-नया बागबानी का शोक लगा हे और आप अपने गार्डन में नये-नये प्लांट लगा रहे हे तो आपको इन प्लांट्स की देखभाल के लिये और रखरखाव के लिये कुछ कार्य करने आवश्यक होते हे जिनके कारण आप के पोधे लम्बे समय तक हरे-भरे बने रहते हे

Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये
Top 10 gardening tools in hindi

इनके लिये आपको पोधे की कटिंग और सफाई करने के लिये हैण्ड-प्रुनेर ( गर्देनिंग केची ) की भी आवश्यकता होगी जिसकी सहायता से आप पोधे की अनावश्यक टहनियों , सुकी टहनियों , अनवश्यक पत्तियों को पोधे से अलग कर सकते हे इससे आप पोधे को हरा-भरा और खुबसूरत बना सकते हे

घर के बगीचे में लगाये जाने वाले पोधों में कुछ पोधे ऐसे भी होते हे जिनकी प्रतिदिन कटिंग और प्रूनिंग करनी जरुरी होती हे जिसके लिए आपको इस टूल की आवश्यकता बहुत अधिक होती हे यह टूल्स आपके पास जरुर होना चाहिये यह ओजार भी टॉप 5 गार्डनिंग टूल्स में से एक हे

hand Trowel – हाथ खुरपी

अगर आप गार्डनिंग के शोकिन हे तो आप ईस हेन्ड-ट्रावेल के बारे में जरुर जानते होंगे इसे आम भाषा में खुरपा भी आप कह सकते हे यह टूल आपको अलग – अलग साइज़ में 10 इंच से 20 इंच तक की साइज़ में मिल जाती हे इसकी सहायता से आप अपने गार्डन के घमले की निराई-गुड़ाई कर सकते हे

Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये
Top 10 gardening tools in hindi

जब भी आप अपने गार्डेन में किसी छोटे पोधे को लगाते हे या किसी पोधे के बल्ब को लगाते हे तो आपको इसी ओजार की आवश्यकता होती हे साधरण रूप से सभी तरह के छोटे घमले की मिटटी पलटने में और निराई- गुड़ाई में इसी ओजार की आवश्यकता पढने वाली हे

यह एक ऐसे ओजार हे जो आपके गार्डन में आवश्यक रूप से होना ही चाहिये यह गार्डनिंग के टॉप 5 टूल्स में से एक हे इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हे

यह भी पढ़िये – गमले के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें | Magic potting soil | यहाँ से खरीदिये सस्ता-अच्छा

Hand gloves – हाथ के ग्लब्स

अगर आप गार्डन करते हे तो आपको भी यह समस्या कभी-कभी आती होगी, कुछ प्लांट ऐसे होते हे जिनसे हमारे हाथों में / खरोंच आ जाती हे / कांटे लग जाते हें / किसी प्लांट से एल्र्जी भी नहीं होंगी / मिट्टी में हाथ खराब भी नहीं होंगे / इनसे बचने के लिये आप गार्डनिंग ग्लब्स का उपयोग कर सकते हे

Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये
Top 10 gardening tools in hindi

आपको बाजार में कई तरह के गार्डनिंग ग्लब्स मिल जाते हे जिनमे से आप अपने गार्डनिंग के कार्यो को करने के लिये ऐसे ग्लब्स को खरीदना चाहिये जो सस्ते भी हो और क्वालिटी में भी अच्छे हो जो अधिक समय तक चले और आपके हाथों का बचाव भी पूरी तरह से करेंगे यह आपके हाथों में पूरी तरह से फिट आते रहना चाहिये यह दस्ताने आप वाटर-प्रूप भी ले सकते हे

आप सबसे अच्छी क्वालिटी के ग्लब्स Online खरीदने के लिये निचे दिये गये लिंक से खरीद सकते हें

shovel – सोवेल

अगर आपके घर में गार्डन बना हुआ हे तो आप को ईस सावेल की आवश्यकता जरुर पढने वाली हे इसकी सहायता से आप आसानी से अपने गार्डन में पोधे के लिये मिटटी का मिक्सचर तेयार कर सकते हे और मिटटी को ईस ओजार की सहायता से दुसरे स्थान पर ले जा सकते हे या घमलो में आप ईस सावेल टूल की सहायता से मिट्टी को बहुत ही आसानी से भर सकते हे

ईस बागबानी के ओजार की भी आप को जब ही आवश्यकता होती जब आपने अधिक मात्रा में पोधे घर में लगा रखे हे और आपके घर में लोन बना रखा हें यह टूल्स आपकी ईस काम में बहुत मदद कर सकता हें

gardening rake – गार्डन रेक

आप अपने घर में गार्डनिंग करते हे और आप ने अधिक मात्रा में अपने बगीचे में छोटे बड़े पोधे लगा रखे हे तो आपको ईस बागबानी के ओजार की आवश्यकता जरुर होगी इसकी सहायता से आप आसानी से अपने बगीचे में पेड़ पोधो से फेलने वाले पत्तों को / सूखे हुये फूलों को / सुखी हुई टहनियों को / और अन्य कचरे को भी आप आसानी से इसकी सहायता से इकट्टा कर सकते हे

Top 10 gardening tools in hindi
Top 10 gardening tools in hindi

ईस गार्डनिंग रेक की सहयता से बहुत ही आसानी से आप अपने गार्डन की घास में भी कच्रते को इकट्टा कर सकते हे ईस रेक के अंदर 8 से 10 तार होते हे जिनकी सहयता से बहुत आसानी से कचरा इकट्टा हो जाता हे

यह गार्डनिंग ओजार बहुत हल्का होता हे जिससे आप आसानी से खड़े-खड़े भी गार्डन का कचरा इकटा कर सकते हे

garden fork – गार्डन फोर्क

गार्डन फोर्क एक प्रकार का काटेदार ओजार होता हें यह आपके गार्डन में काम में आने वाला एक अच्छा ओजार होता हे अगर आप ने अपने घर में लोन ( बगीचा ) बना रखा हे तो आप को यहा इस ओजार की आवश्यकता बार बार हो सकती हें

ईस ओजार की सहायता से आप आसानी से किसी भी मिट्टी को तोड़ सकते हे / काट सकते हे ,,जेसे किसी भी जमीन में लोन की घास फेलने लगती हे तब गार्डन की जमीन को तोडना आसान नहीं होता हे ईस ओजार की सहायता से आप आसानी से अपने गार्डन की जमीन की कटिंग कर सकते हे

अगर आपने अपने घर में लोन नहीं बना रखा हे तो आपको ईस ओजार की आवश्यकता नहीं होगी

यह भी पढ़िये – ओक (बांज) का पेड़ – 200 साल तक जीवित रहने वाला पेड़ | oak tree in hindi

hand Cultivator

अगर आप बागबानी का कार्य करते हे तो आप इस टूल्स के बारे में जरुर जानते होंगे यह एक बहुत ही साधारण बागबानी का टूल हे लेकिन आप इस टूल्स की सहायता हे आसानी से अपने घमले के पोधे की निराई-गुड़ाई कर सकते हे

Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये
Top 10 gardening tools in hindi

यह टूल्स आपके गार्डन के सभी तरह के पोधे की निराई-गुड़ाई आसानी से कर देता हे इससे आसानी से आप घमले की खरपतवार / सभी छोटे पोधे की खरपतवार आसानी से कुछ ही मिनटों में निकाल सकते हें

Spray Bottle – स्प्रे बोतल

आप ने घर में बागबानी कर रखी तो अपने कुछ-न कुछ मात्रा में ऐसे पोधे भी अपने गार्डन में लगा रखे होंगे जिनकी हाईट छोटी होगी और उस प्लांट को पानी की भी कम आवश्यकता होगी ऐसे प्लांट को पानी देने के लिये आपको एक ऐसे स्प्रे बोटल की आवश्यकता होगी जिसकी सहायता से आप अपने गार्डन में पोधे को पानी भी दे सकते हे और आवश्यक दवाओ का स्प्रे भी ईस बोटल की सहायता से आप पोधे पर कर सकते हे

अगर आप छोटे पोधों पर स्प्रे बोटल से पानी का स्प्रे करते हे तब पोधे से छोटे-छोटे किट-मछर भी दूर चले जाते हे और स्प्रे के उपयोग से यह फायदा भी होता हे

यह गार्डन में उपयोग आने वाले टूल्स ( ओजार ) में से एक टॉप 5 ओजारो में से एक हे ईस टूल्स की आवश्यकता आपको अपने छोटे और बड़े दोनों ही तरह के गार्डन में आवश्यक रूप से होती हे

यह भी पढ़िये – बारहमाशी फूलों के 25 ऐसे पोधे जिनमे प्रतिदिन फुल मिलेंगे | 365 days flowering plants in india |

Multipurpose Gardening Cutter

आप अगर पहली बार गार्डनिंग करने जा रहे हे और आप अपने लिये गार्डनिंग के ओजार खरीदने वाले हे तब आपको यह एक गार्डनिंग का बहुत ही उपयोगी टूल्स खरीदना चाहिये यह मुल्टी-पर्पस- गार्डेन-कटर जरुर खरीदना चाहिये

इस एक ही टूल्स से आप बागबानी के बहुत से कार्य आसानी से कर सकते हें , जेसे – सुखी हुई पत्तियों की सफाई / पोधे की ग्राफ्टिंग करना / पोधे की कलमे तेयार करना / पोधे की सुखी टहनियों की सफाई करना / पोधे की समय समय पर सफाई कर सकते हे

Top 10 gardening tools in hindi
Top 10 gardening tools in hindi

Multipurpose Gardening Cutter बागबानी का एक बहुत ही अच्छा और जरुरी ओजार होता हे जिससे आपके बहुत सारे कम आसानी से हो जायेंगे यह ओजार आप को खरीदना बहुत ही आवश्यक हे

watering can – पानी का झारा

आप अपने घर में गार्डनिंग करते हे तो आपको अपने घर के गार्डन में पोधों को पानी पिलाने के लिये एक झारे / या / वाटर केन की आवश्यकता जरुर होगी ,इसके लिये आप अपने घर के बगीचे के अनुसार अलग अलग साइज़ के झारे की आवश्यकता होगी जेसे – 2 लीटर पानी वाला झारा / 5 लीटर पानी वाला झारा / 10 लीटर पानी वाला झारा

Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये
Top 10 gardening tools in hindi

आप अपने पोधे की आवश्यकता के अनुसार झारे का चुनाव कर सकते हें सबसे अच्छे झारे का चुनाव आप करना चाहते हें तो आप 5 लीटर पानी की श्रमता वाले झारे का चुनाब करे इसे आपको उठाने में और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी कोई परेशानी नहीं होंगी , , Top 10 gardening tools in hindi

Top 5 gardening tools – जो आपके पास जरुर होने चाहिये

आप पहली बार बागबानी ( गार्डनिंग ) करने जा रहे हे तो आप के पास यह बागबानी के आवश्यक ओजार जरुर होने चाहिये जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने बागबानी के कार्य को कर सकते हे और अपने बागबानी के कार्य को सुचारु रूप से क्र सकते हे में यहा आपको बागबानी के आवश्यक 5 टूल्स की जानकरी दे रहा हु

  • 1 – हैण्ड-ट्रावेल ( खुरपी )
  • 2 – बागबानी के लिये हाथ के ग्लब्स
  • 3 – छोटे पोधे के लिये – स्प्रे बोतल
  • 4 – बागबानी का कटर ( केची )
  • 5 – पानी का झारा ( केन )

इन tools को आप आसानी से यहा से Online घर बेटे खरीद सकते हें और इनका उपयोग कर सकते हे

आशा करते हे आपको हमारे दवारा दी गई यह टॉप 10 बागबानी टूल्स (Top 10 gardening tools in hindi) की जानकारी पसंद आयी होगी पसंद आने पर आप हमें कमेंट्स करके जानकारी दे सकते हे आप और भी बागबानी की /प्लांट्स की/और अन्य जानकारी के लिये भी आप कमेंट्स करके हमसे पूछ सकते हे , आप आगे भी हमारे साथ जुड़े रहे और पेड़-पोधे से सम्बंदित जानकारी लेते रहे

Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये

Leave a Comment