जमीन नापने का फार्मूला और सूत्र क्या हें | मोबाइल से जमीन केसे नापे | jamin napne ka farmula
हमारे भारत देश में बहुत सारे राज्य हें और सभी राज्यों में जमीन को नापने के लिये अलग – अलग तरीके से जमीन को मापा जाता हें
जमीन को हम ज्यादा गज में , फिट में, वर्ग फिट में , बिस्वा में , बीघा में , एकड़ में , हेक्टेयर में मापन के आधार पर मापते हे या जानते हें लोग जमीन को नापने के लिये अलग – अलग मापन इकाई ( मात्रक ) का उपयोग करते हें
ये सभी जमींन को मापने वाले मात्रक भारत में अक्षर उपयोग में लिया जाता हें जिनमे छोटी जमीन ( प्लाट ) को मापने के लिये ( फिट , वर्ग फिट , गज में , वर्ग मीटर में मापन का उपयोग किया जाता हें और खेत की जमीन को मापने के लिये बिस्वा , बीघा , एकड़ , हेक्टयेर का उपयोग किया जाता हें
ऐसे तो जमीन को मापने के लिये कोई भि विशेष फार्मूला / या सूत्र नहीं हें इनके लिये प्रचलित मात्रको जेसे बिस्वा , बीघा , डेसिमिल , एकड़ , हेक्टयेर में मापा जाता हें
जमीन नापने का फार्मूला क्या हें | jamin napne ka farmula
जमीन के किसी भी क्षेत्रफल को मापने के लिये बिस्वा , बिस्वासी , बीघा , उन्न्वाशी , कचवासी , का उपयोग किया जाता हें जमीन की लम्बाई को नापने के लिये , गज , हाथ , जरीब , गट्टा का उपयोग किया जाता हें जमीन के बड़े भाग को हेक्टयेर ., एकड़ में भी नापते हें
लम्बाई मापने का मात्रक
गज , हाथ , गट्टा , जरीब , लम्बाई मापने के मात्रक हें जिनके आधार पर लम्बाई को मापा जाता हें
- 1 गज – 1 गज में में 1 यार्ड , 36 इंच , 0.91 मीटर होता हें
- 1 हाथ – 1 हाथ में आधा गज , 18 इंच , 1.5 फिट होता हें
- 1 गट्टा – 1 गट्टा में 5.5 हाथ , 2.75 गज , 99 इंच , 2.51 मीटर होता हें
- 1 जरीब – 1 जरीब में 55 गज , 1980 इंच , 20 गट्टा , 66 फिट होता हें
- 1 मीटर – मीटर में 100 सेंटीमीटर ,, 39.37इंच होता हें
- 80 जरीब में – 1 मील
क्षेत्रफल को मापने के मात्रक
- 1 उनवांसी – 1 उनवांसी में 0.8361 वर्ग मीटर ,, 24.5025 वर्ग इंच ,, 0.17015625 वर्ग फुट होता हें
- 1 कचवांसी – 20 उनवांसी , 490.05 वर्ग इंच , 3.403 वर्ग फिट , 0.316160 वर्ग मीटर होता हें
- 1 बीसवांसी – 1 बीसवांसी में 1 वर्ग गट्टा ,, 7.5625 वर्ग गज ,, 9801 वर्ग इंच , 20 कचवांसी , 6.3232 वर्ग मीटर होता हें
- 1 बिस्सा – 1 बिस्सा में 20 बीसवांसी , ,,20 वर्ग गट्टा ,, 151.25 वर्ग गज ,, 1361.25 वर्ग फुट होता हे
- 1 कच्चा बीघा – 1 कच्चा बीघा में 843 वर्ग मीटर , 0.0843 हेक्टेयर ,, 0.20831 एकड़ ,, 1008 वर्ग गज होता हें
- 1 पक्का बीघा – 1 पक्का बीघा में 20 बिस्वा ,, 3 कच्चा बीगा ,, 1 वर्ग जरीब ,, 3025 वर्ग गज ,, 2529 वर्ग मीटर ,, 27225 वर्ग फिट ,, 0.625 एकड़ ,, 0253 हेक्टेयर होता हें
एकड़ और हेक्टेयर का नाप
- 1 हेक्टेयर में – 2.4711 एकड़ ,, 10000 वर्ग मीटर , 3.95 बीघा होता हे
- 1 एकड़ में – 4840 वर्ग गज ,, 2446.8 वर्ग मीटर ,, 43560 वर्ग फिट ,, 0.4047 हेक्टेयर , 1.6 बीघा होता हें
NOTE – बीघा के अलग – अलग मानक / माप कुछ राज्यों में अलग अलग होता हें
जमीन को केसे नापे – फार्मूला
जमीन का नक्शा बना लेने के बाद में हम क्षेत्रफल का नाप प्राप्त करते हें इसके लिये गणित के सूत्र का उपयोग करना होता हें
सबसे पहले आप अपने भूमी का एक कच्चा नक्शा बना ले जिसके बाद में आप अपने खेत की अलग अलग भुजाओ का नाप ले ले , जमीन की नाप में कम से कम 3 और अधिकतम खेत के आकार के अनुसार भुजाये हो सकती हें
जमीन को नापकर जब हम नक्शा बनाते हें जब यह जमीन का आकार हमे , त्रिभुज में , चतूर्भुज , बहुभुज , वर्ग का नक्शा बन जाता हें और इन्ही भुजाओ के आधार पर हम जमीन को नापते हें
जब हम अपने खेत का ,, जमीन का नक्शा बना लेते हें
यह भी देखे – एक बिस्वा में कितने फुट होते हैं | कितने फिट , मीटर , गज होता हे | 1 BISWA KITNA HOTA HAI
जमीन नापने का सूत्र / फ़ार्मूला
- वर्ग का नाप केसे ले – भुजा x भुजा
- त्रिभूज का क्षेत्रफल केसे नापे – 1/2* आधार x उच्चाई
- आयत का क्षेत्रफल केसे नापे – लम्बाई x चोडाई
- समलम्ब चतूर्भुज का क्षेत्रफल केसे नापे – [(आधार + आधार 2) x ऊंचाई]/2
NOTE – आपकी जमीन की भुजाओ की नाप अलग अलग हें और 3 या 4 से अधिक भुजाओ में आपकी जमीन में आती हे और भुजाओ की लम्बाई अलग अलग हें तों आप अपनी जमीन कों छोटे छोटे टुकडों में जेसे ( त्रिभुज में , चतूर्भुज ) में बाटकर के नाप सकते हें और अपने फार्मूले के अनुसार जमीन का क्षेत्रफल मालूम कर सकते हें
सभी क्षेत्रफल के छोटे छोटे टुकडो को जोडकर के आप अपने जमीन का पूरा क्षेत्रफल मालूम कर सकते हें और ईसे बीगा , हेक्टयेर ,, एकड़ में आप बदल सकते हें
NOTE – जब आप जमीन का नक्शा बना कर के जमीन के आकार के अनुसार उसकी क्षेत्रफल निकाल ले , अब आप नाप कों बिस्वा में , बीगा में , एकड़ में , हेक्टेयर में , फुट में , वर्ग फुट में , मीटर में , बदलकर के अपनी जमीन को नाप सकते हें
मोबाइल से जमीन नापने का तरीका
NOTE – अगर आप अभी ऑनलाइन युग में जी रहे हें और थोड़ी भी टेक्निकल जानकारी आपकों हें तो आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की सहायता से भी बिना समय गवाये अपने मोबाइल से ही जमीन की नाप सकते हें
आप आसनी से जमीन नापना चाहते हें तो आप मोबाइल से भी अपनी जमीन को नाप सकते हें इसके लिये आपके पास में मोबाइल में 1 ऐप होना आवश्यक हें जिसकी सहायता से आप जमीन को नाप सकते हें
जमीन को नापने के लिये आप अपने मोबाइल में एक ANDROID APP कों DAWANLOAD कर सकते हें , इसके बाद में आपकों अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग भी करनी आवश्यक होती हें जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से अपने खेत का चक्कर लगा कर के अपने खेत / प्लाट की जमीन को नाप सकते हे
NOTE – मोबाइल से जमीन कैसे नापे इसके लिये बहुत सारे APPLACTION हें जिनके लिंक आपकों आगे मिलेंगे जिनमे से आप किसी भी 1 applaction का उपयोग कर सकते हें
STEP – 2- STEP
1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PLAY-STORE में जाये यहाँ से आप ( GIO ARIYA – GPS ARIYA CALCULATER ) इंस्टोल करना होगा -ईसे आप यहाँ CLICK करके भी DAWANLOAD कर सकते हें
2 – मोबाइल में APPLACTION को DAWANLOAD करने के बाद में आप अपने मोबाइल का GPS ON कर दे
3 – अब आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर के फिल्ड -एरिया ऑप्शन पर क्लिक करके , अपने एरिया की ( ARIYA UNITS ) का चुनाव करे , आप जमीन की माप जिस भी मापन ईकाई में लेना चाहते हें , आप इसे सलेक्ट करे और SAVE कर दे
4 – अब आपकों APP में एक त्रिभुजाकार आईकन दिखाई देगा जहा से आपकों USE THE GPS आईकान पर CLICK करना हें , अब आप अपने खेत में वहा खडे हो जाये जहा से आप खेत को नापना शुरू करना चाहते हें
5 – अब आप ( + ) के निशान पर CLICK करके अपने खेत के चारों और चक्कर लगाकर के अपने खेत की जमीन के उस हिस्से में वापस आ जाये और रुक जाये जहा से आप ने शुरूआत की थी
6 – अब यहाँ पर आपने जिस भी मापन ईकाई में अपने खेत का चुनाव किया हें उसी माप में आपकों अपनी जमीन का पूरा एरिया बीघा , एकड़ , हेक्टयेर में मिल जायेगा
7 – ईस तरह आप बहुत आसानी से चलकर के अपनी जमीन के क्षेत्रफल का पत्ता लगा सकते हें
note – ईस app की सहायता से आप जमीन की मेड़ो की सहायता से खेत को चलकर नापते हें जिसके कारण आपके खेत का क्षेत्रफल कम ज्यादा हो सकता हें
जमीन नापने का ऐप
- GPS Fields Area Measure
- Area Calculator for Land
- Land Calculator
- Mobile se jamin napna | Map Area Calculator
- Area Calculator
जमीन नापने का यंत्र
जरीब – जरीब एक जमीन नापने का यंत्र हें , जों एक जंजीर नुमा यंत्र होता हें इसमें 100 कडिया होती हें ईस जमीन नापने की जंजीर को ही जरीब कहा जाता हें इसकी सहायता से जमीन को नापने का कार्य किया जाता हें
खेत को बीघा में कैसे नापे
बीघा के अलग अलग राज्यों में अलग अलग मापन , मान होता हें
1 बीघा में
- 2500 वर्ग मीटर ( राजस्थान )
- 1333.33 वर्ग मीटर ( बंगाल )
- 14,400 वर्ग फिट ( आसाम )
- 13.9 रोपनी
- 2529.2 वर्ग मीटर ( बिहार )
यह भी पढ़े – घर में केसे उगाये इलायची का पोधा | इलायची की खेती की सम्पूर्ण जानकारी
1 बीघा में कितने फुट होते हैं
बीघा में फिट का माप अलग अलग राज्यों में अलग अलग होता हें यहाँ हम आपकों वर्ग फिट में सभी राज्यों के नाप यहाँ दे रहे हें
- राजस्थान में – 27,225 वर्ग फिट
- उत्तर पर्देश में – 27,000 वर्ग फिट
- पंजाब में – 9,070 वर्ग फिट
- बिहार में – 27,220 वर्ग फिट
- हरियाणा में – 27,225 वर्ग फिट
- मध्य प्रदेश में – 12,000 वर्ग फिट
- आसाम में – 14,400 वर्ग फिट
- बंगाल में – 14,348.29 वर्ग फिट
- गुजरात में – 17,427 वर्ग फिट
- झारखण्ड में – 27,211 वर्ग फिट
- उतराखंड में – 6,804 वर्ग फिट
…. jamin napne ka farmula
…….आशा करते हें आपकों हमारे जमीन नापने का फार्मूला के लेख से अच्छी जानकारी मिली हें हमने आपकी जानकारी के लिये जमीन की नाप से जुडी हुई सभी जानकारी को यहाँ शामिल किया हे जिससे आप बहुत आसानी से अपनी जमीन का क्षेत्रफल मालूम कर सकते हें
अगर आपकों अभी भी कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही हे तों आप यहाँ कमेंट्स करके हमसे पूछ सकते हें अगर ईस पोस्ट के किसी भी मानक या संख्या से आप असहमत हें तो आप यहाँ ईस पोस्ट में कमेंट्स करके हमें जानकारी दे सकते हें , और हमारी ईस पोस्ट में सुधार भी करवा सकते हें आपके सुझाव / सलाह का हम सम्मान करते हें
हम आपके सभी सवालों की जानकारी आपकों देने की कोशिश करेंगे आप कमेंट्स जरुर करे , यह सभी जानकारी ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुटाई गई हें
जमीन नापने का फार्मूला और सूत्र क्या हें | मोबाइल से जमीन केसे नापे | jamin napne ka farmula
मैं किसान हूं मध्यप्रदेश का जिला मन्दसौर तहसील सुवासरा
मैं मध्यप्रदेश का किसान जिला मन्दसौर तहसील सुवासरा
मुझे यह जानकारी अच्छी लगी
यस
किसान हुं
मैं किसान मित्र ग्राम पंचायत अंगारी