काले टमाटर की खेती में कमाये लाखों का मुनाफा | घर के गार्डन से कमाये मुनाफा | Black Tomato plant
नमस्कार दोस्तों आपने अपने घर में लाल टमाटर जरुर खाये होंगे या उगाये भी होंगे , लेकिन क्या आपने कभी काले टमाटर भी बाजार में देखे हें , अगर आपने अब तक काले टमाटर नहीं देखे हें
तो आज हम आपकों जानकारी देने वाले हें काले टमाटर और उसकी खेती के बारे में जिसकी खेती अभी हमारे भारत में भी होने लगी हें , जिसकी खेती कुछ किसान और नई -नई फसलों को लगाने के शोकिन लोगों ने अपने खेत से लेकर बगीचे तक में लगाया हें
हमारे भी एक किसान मित्र ने कुछ मात्रा में बिज से पिछले साल काले टमाटर की खेती की थी और बहुत अच्छा लाभ उन्होंने काले टमाटर की फसल को फुटकर में बेचकर ही कमाया हें
- काले टमाटर कों लोग इसके काले चमकदार रंग और इसके गुणों के लिये सबसे ज्यादा पसंद कर रहें हें और लोंग इसे हाथों हाथ खरीद भी रहे हेंBlack Tomato plant – केसे करे काले टमाटर की खेती
- Black Tomato plant – केसे करे काले टमाटर की खेती
- black tomato plant
- black tomato cultivation
- black tomato farming
- Black Tomato seeds
- काले टमाटर की खेती का समय
- काला टमाटर का बीज कहां मिलेगा
- black tomato benefits
- भारत में काले टमाटर की खेती कहा होती हें
- काले टमाटर की खेती में कमाई
- काले टमाटर की खेती का समय
काले टमाटर की खेती में पोधे 20 से 24 डिग्री तापमान तक अच्छी वर्दी करते हें और 6 से 7 ph मान वाली मिटटी में आप इसकी आसानी से खेती कर सकते हें काले टमाटर की खेती के लिये आप समय पर इसकी नुर्सरी तेयार करके मार्च-अप्रेल में अच्छा उत्पादन ले सकते हें
नुर्सरी केसे तेयार करे – Black Tomato plant
अगर आप काले टमाटर को उगाना चाहते हें तो आपकों सबसे पहले इसकी नुर्सरी तेयार करनी आवश्यक होती हें नुर्सरी तेयार करने के लिये आप ऐसी जगह का चुनाव करे जहाकी मिटटी भुरभुरी हों , मिटटी में कंकड़ , पत्थर , खरपतवार नहीं होनी चाहिये ,
अगर आप क्यारी में नुर्सरी तेयार करने वाले हें तो आप क्यारी की लम्बाई 5 फिट और चोडाई 3 तक रखके एक अच्छी नुरसरी तेयार कर सकते हें क्यारी को आप जमीन से 15 से 20 सेमी की उचाई पर बनाये, बिज की गहराई नुर्सरी में आप 2 सेमी के लगभग में रखे जिससे बीजा का अंकुरण आसानी से हों जाये
नुर्सरी में बिज को ज़माने के बाद में आप 30 दिन के लगभग की नुर्सरी को आप खेत में आसानी से लगा सकते हें
काला टमाटर का बीज कहां मिलेगा
काले टमाटर का बिज आप बहुत आसानी से ऑनलाइन AMAZION या फिलिपकार्ट जेसी साईट से आसानी से खरीद सकते हें यह बिज आप किसी उन्नतशील किसान से भी खरीद सकते हें
काले टमाटर का बीज – Black Tomato seeds
- Black tomato seeds ( 60 से 90 बिज ) – खरीदने के लिये CLICK करे
- काले टमाटर के बिज ( 100 बीज )- खरीदने के लिये CLICK करे
Black tomato benefits
- काले टमाटर में लाल टमाटर के मुकाबले में बहुत अधिक गुणकारी और बहुत सारी बीमारियों में लड़ने में सक्षम होता हें
- काले टमाटर में ओषधिय गुण विधमान होने के कारण बहुत सी बीमारियों में फायदा मिलता हें
- काले टमाटर में मिटास नहीं होने के कारण शुगर के मरीज इसका उपयोग कर सकते हें
- इसमें ब्लडप्रेशर प्रेशेर को नियंत्रित करने वाले सभी तरह के तत्व पाए जाते हें
- इसमें विटामिन A,C, और प्रोटीन पाया जाता हें जों ब्लडप्रेशर के मरीज के लिये लाभकारी हें
- काले टमाटर में केंसर से लड़ने वाले तत्व मोजूद होते हें जों केंसर के मरीज के लिये फायदेमंद हें
Black tomato farming
काले टमाटर की खेती करके आप बहुत आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हें इसके लिये आप को बिज की लागत के अलावा आप जों टमाटर की खेती करते हें वही खर्चा आता हें
रंग-बिरंगी सब्जियों को लगाने के शोकिन किसानों को यह काले टमाटर की खेती अवश्य करनी चाहिये जिससे इसके ओसधीय गुणों के कारण किसान इसे आसानी से बाजार में भी बेच कर के अच्छा लाभ कमा सकते हें
यह भी पढ़े – घर में केसे उगाये इलायची का पोधा | इलायची की खेती – elaichi ka ped kaisa hota hai
भारत में काले टमाटर की खेती कहा होती हें
हमारे भारत देश में काले और रंग-बिरंगे टमाटर की खेती कुछ किसान और घर में बागबानी करने के शोकिन लोगो ने इसकी शुरुआत की थी, अभी काले टमाटर की बढती हुई मांग को देखते हुये कुछ उन्नतशील किसान इसकी खेती अच्छी मात्रा में करने लगे हें
अभी हमारे देश में राजस्थान में , उत्तर प्रदेश में, हरियाणा में ,दिल्ली में , झारखण्ड में , बिहार में , कुछ हिस्सों में काले टमाटर की खेती किसान कर रहे हें
काले टमाटर की खेती में कमाई
अगर आप किसान हें और काले टमाटर की खेती की सुरुआत छोटे लेवल पर भी करते हें और ईन काले और रंग बिरंगे टमाटर को आप बाजार में बेचेंगे तो आप बहुत ही अच्छा लाभ कमा सकते हें
अभी बाजार में बहुत सारी कंपनिया काले टमाटर और बिज को बेच रही हें और अच्छा मुनाफा कमा रही हें देश की बड़ी बड़ी मंडियों में भी अभी काले और रंग-बिरंगे टमाटर की अच्छी बिक्री और आवक हों रही हें किसान भाई कुछ मात्रा में जमीन में भी काले टमाटर की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हें
काले टमाटर की खेती में बिज के अलावा कोई भी अतिरिक्त खर्चा लाल टमाटर के मुकाबले में नहीं आता हें इसकी खेती किसान करके एक अच्छा और बम्पर मुनाफा कमा सकते हें
अगर किसान इसकी खेती करते हें और इसकी पेकिंग और ब्रांडिंग स्वयं ही करके बाजार में छोटी-छोटी पेकिंग के हिसाब से बेचते हें तो बहुत अच्छा भाव आप प्रति किलों मे ही कमा सकते हें जेसे आपने मशरूम की खेती करने वाले किसानों को देखा होगा जों 200 – 200 ग्राम की पेकिंग में भी बेचकर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हें
नोट – यह सभी जानकारी इंटरनेट और सोशल मिडिया के माध्यम से ली गई हें जिसमे कुछ किसानों का भी अच्छा अनुभव रहा हें आप अपना अनुभव काले टमाटर की खेती कुछ मात्रा में करके ले सकते हें और अच्छा लाभ कमा सकते हें आशा करते हें आपकों यह जानकारी अच्छी लगी हें ,Black Tomato plant
काले टमाटर की खेती में कमाये लाखों का मुनाफा | घर के गार्डन से कमाये मुनाफा | Black Tomato plant