ईस गर्मी अपने घर के बगीचे में लगाये मोगरा का पौधा | मोगरा के एक पोधे से ही अपने घर को महकाये | mogra plant care in hindi

नमस्कार दोस्तों अगर आप फूलोँ के प्लांट लगाना पसंद करते हें तो आपने कही ना कही मोगरा के प्लांट को जरुर देखा होगा ( mogra plant care in hindi ) यह एक बहुत ही खुबसूरत और छोटा सा फुल का पोधा हें यह घर के बगीचे में लगाया जाने वाला सबसे खुबसूरत और खुशबूदार सफ़ेद फुल होता हें

मोगरा के प्लांट को आप बहुत ही आसनी अपने घरके बगीचे में लगाकर के अच्छी मात्रा में फुल ले सकते हें यह 1 प्लांट ही फुल आने के समय पर आपके घर के माहोल को खुशबूदार बना देता हे

mogra plant care in hindi
mogra plant care in hindi

मोगरा के फुल के प्लांट को लोग अपने गार्डन में फुल की खूबसूरती और खुशबु के अलावा इसके ओषधीय गुणों के कारण भी लगाना पसंद करते हें

हमारे भारत देश में गुलाब के बाद में मोगरा ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय फूलों का प्लांट हें जिसको इसके सफ़ेद खुबशुरत फूलों के कारण और खुशबु के कारण विशेष पसंद किया जाता हें

Mogra Plant Care in hindi – मोगरा के पोधे के बारे में जानकारी

  • मोगरा फुल की प्रजातीया
  • मोगरा प्लांट में पानी की आवश्यकता
  • तापमान और धुप
  • मोगरा का पौधा कैसे लगाये
  • मोगरा के फुल के लिये मिटटी केसे तेयार करे
  • मोगरा का पौधा कब लगाना चाहिए
  • मोगरा के पौधों की देखभाल कैसे करें
  • मोगरा के पोधे में फूलोँ के लिये करे Trimming
  • मोगरा में कौन कौन सी खाद डालनी चाहिए
  • मोगरा के पोधे को ऐसे बचाये रोगों से
  • मोगरा के पोधे कहा से ख़रीदे
  • मोगरा की कटिंग कब करें

मोगरा फुल की प्रजातीया

मोगरा के फुल की सेकड़ो प्रजातीया हमारे देश में पाई जाती हें जिनमे इनके फूलों की बनावट के आधार पर पोधे की हाईट के आधार भी बहुत सारी प्रजातिया हें जिनको फुल की पत्तियों के आधार पर और फुल की साइज के आधार पर उगाया जाता हें जिनमे आप अपने इलाके के अनुसार चुनाव करके अपने बगीचे में उगा सकते हें

मोगरा प्लांट में पानी की आवश्यकता

मोगरा के प्लांट को मार्च से लेकर जून – जुलाई तक प्रतिदिन पानी की आवश्यकता होती हें जिससे पोधे में अच्छी मात्रा में फुल मिलते हें अगर आप ने मोगरे का बगीचा लगा रखा हें तो आप ड्रिप में सुबह-शाम सिचाई करे और अगर आपने नालियों में बना kr ड्रिप के बगीचा लगा रखा हें तो आप 1 – 1 दिन छोडकर के इसमें सिचाई करे

गर्मी में फुल आने के समय पर इसके पोधे पर 1 – 1 दिन छोडकर के तुड़ाई करना जरुरी होता हें जिससे पोधे पर बहुत अधिक मात्रा में उत्पादन फूलों का ,मिलता हें जिसके लिये आपकों सिचाई का भी धयान रखना जरुरी होता हें

बरसात के समय आप मोगरा के पोधे के घमले में पानी निकालते रहना चाहिये , बरसात में ज्यादा पानी से पोधे ख़राब हों सकते हें , सर्दी में नमी के अनुसार आप 3 से 5 दिन के अन्तराल पर सिचाई कर सकते हें

तापमान और धुप

मोगरा के पोधे को आप बहुत आसानी से पुरे भारत में लगा सकते हें , इसके पोधे पर फुल गर्मी के मोसम में ही आते हें गर्म तापमान में ही मोगरा के प्लांट पर अच्छी मात्रा में फुल आते हें

मोगरा का पौधा कैसे लगाये

मोगरा की कलम कैसे लगाएं – मोगरा का पोधा आप बहुत आसनी से कटिंग से भी तेयार कर सकते हें और आप बाजार से भी मोगरा के प्लांट को नुर्सरी से खरीद सकते हें

मोगरा के पोधे को आप बगीचे में लगाने वाले हें तो आप पोधे को लगाने के पहले आप 2 फिट चोड़ाई का और 2 फिट गहराई का गड्डा खोद कर पोधे को लगाये और गड्डे को आप 1 से 2 दिन की धुप लगने के बाद में इसमें गोबर की सड़ी हुई खाद को गड़े में भरकर के पोधे को लगाये

मोगरा का पौधा घमले में लगाने के लिये आप 12 इंच से अधिक का घमला लेंगे तो अच्छा होगा , और पोधा लगाने के पहले आप अच्छी मिटटी का मिश्रण घमले में भर दे , इसके बाद में ही आप पोधे को गमले में लगाये

यह पढ़े – फुटबाल लिली फ्लावर प्लांट को ऐसे उगाये गर्मियों में और आसानी से देखभाल करे

मोगरा के फुल के लिये मिटटी केसे तेयार करे

मोगरा के पोधे को आप अगर घमले में लगाना चाहते हें तो इसके लिये एक संतुलित मिटटी का मिश्रण तेयार करे और इसका उपयोग आप घमले में भरकर के मोगरा का पोधा लगा सकते हें

एक अच्छे सोइल मिक्सिंग में आप मिटटी में 70% बगीचे की साफ मिटटी , 10% कोकोपिट , 20 % में आप वेर्मी-कम्पोस्ट का उपयोग करके एक अच्छा मिटटी का मिश्रण बना सकते हें

मोगरा के प्लांट को घमले में लगाते समय पर आप घमले के निचले हिस्से में छेद जरुर करे जिससे आवश्यकता के अनुसार ही पानी घमले में रहेगा और पोधा सर्दी और बरसात में ज्यादा पानी की वजह से ख़राब नहीं होगा

मोगरा फुल के लिये सबसे अच्छा समय

मोगरे के पोधे पर सबसे ज्यादा फुल गर्मियों के मोसम में आते हें मोगरे में मार्च से लेकर जुलाई के महीने तक सबसे अधिक मात्रा में फुल मिलते हें बारिश अधिक होने पर इनपे उत्पादन मिलना कम हों जाता हें गर्मियों में जेसे जेसे मार्च से गर्मी बढने लगती हें वेसे ही इसमें फूलों का उत्पादन भी बहुत अधिक होता हें

मोगरा का पौधा कब लगाना चाहिए

मोगरा के पोधे के लिये सबसे अच्छा समय गर्मी का होता हें . मोगरे के पोधे को आप सालभर में कभी भी लगा सकते हें लेकिन गर्मी आने पर फरवरी से लेकर बरसात के मोसम तक मोगरे के पोधे का विकाश अच्छा होता हें मोगरा एक झाड़ी नुमा प्लांट हें जिसे एक बार लगाने के बाद आप सालो भर तक ईसी पोधे से फुल प्राप्त कर सकते हें

मोगरे के पोधे का विकाश और फूलों का उत्पादन पूरी तरह सर्दी में रुक जाता हें जेसे ही तापमान बदने लगता हें वेसे ही पोधे में नई टहनिया निकलने लगती हें और पोधे का अच्छा विकाश होता हें – mogra plant care in hindi

मोगरा के पौधों की देखभाल कैसे करें

मोगरा के प्लांट को किसी विशेष देखभाल की आवश्यकता नहीं होती हें इसके पोधे में अच्छी मात्रा में फुल लेने के लिये आप साल भर में 2 से 3 बार खाद जरुर दे सबसे पहले आप फरवरी मार्च में पोधे को आवश्यक मात्रा में खाद दे , दूसरी बार आप अप्रेल के माह में पोधे को खाद दे , और अंतिम बार आप पोधे को जून में खाद दे

ईस तरह से पोधे को विकास की और फुल आने की अवस्था में खाद देने से पोधे में अच्छी मात्रा में फुल आते हें और फुल की साइज़ भी बहुत अच्छी मिलती हें

जब आपके पोधे की टहनिया पुरानी हों जाये तब आप पोधे की पुरानी टहनियों को पोधे से समय समय पर हटाते रहे जिससे पोधे पर नई टहनिया आएगी और अच्छी मात्रा में नई टहनियों पर फुल भी मिलेंगे

मोगरा के पोधे में पोधे की ख़राब टहनियों की ट्रिमिंग समय पर करते रहे जिससे अधिक मात्रा में पोधे से फुल मिलेंगे

mogra plant care in hindi
mogra plant care in hindi

मोगरा के पोधे में Trimming ( प्रूनिंग ) करने का समय

मोगरा के पोधे का ट्रिमिंग ( सफाई ) का सबसे अच्छा समय जनवरी या फरवरी का रहता हें , क्योकि मार्च में मोगरा के पोधे पर नई टहनिया आने लगती हें इसके पहले ही आप मोगरा के पोधे की ट्रिमिंग का कार्य पूरा कर ले , जिससे आपकों पोधे पर बहुत अधिक मात्रा में फूलों का उत्पादन मिलेगा

मोगरा में कौन कौन सी खाद डालनी चाहिए

मोगरे के प्लांट को विकाश के समय और फुल आने की अवस्था में खाद की बहुत आवश्यकता होती हें , मोगरे की बागबानी अगर आप करते हें तो आप निराई – गुड़ाई के समय और प्रूनिंग के समय पर आप पोधे को आवश्यक मात्रा में गोबर की सडी हुई खाद का और फास्फोरस यूक्त खाद का आप उपयोग पोधे में करके अच्छा उत्पादन ले सकते हें

फुल आने के समय आप पोधे में तरल खाद का भी उपयोग समय समय पर करते – मोगरा के एक पोधे से ही अपने घर को महकाये | mogra plant care in hindi

यह भी पढ़े – घर में केसे उगाये इलायची का पोधा | इलायची की खेती की सम्पूर्ण जानकारी

मोगरा के पोधे को ऐसे बचाये रोगों से

मोगरा के पोधे को सबसे ज्यादा नुकसान दीमक किट से होता हें जिसका नियंत्रण आप समय पर कीटनाशक का स्प्रे अपने प्लांट पर करके अच्छा लाभ ले सकते हें , मोगरा के पोधे में आप क्लोरो-फायरीफोश का उपयोग करके दीमक में अच्छा लाभ ले सकते हें

आप प्रति पोधा 1 से 2 लीटर पानी में पोधे की साइज़ के अनुसार 2 से 5 बूंद कीटनाशक को पानी में मिलाकर के पोधे को दे जिससे आपके पोधे को दीमक रोग कोई भी नुकशान नहीं होगा

मोगरा के पोधे कहा से ख़रीदे

आप मोगरा के फुल के पोधे को अपने आस पास की नुर्सरी से बहुत ही आसानी से खरीद सकते हें अगर आपको अपने पास में नुर्सरी में यह पोधा नहीं मिलता हें तो आप मोगरा के पोधे को ONLINE भी घर से ही खरीद सकते हें जिनका लिंक भी आपकों यहाँ मिल जायेगा

मोगरा की कटिंग कब करें

मोगरा के पोधे की आप कटिंग करना चाहते हें तो आप 1 से 2 साल के अंदर पोधे की कटिंग कर सकते हें , कटिंग करते समय आप पोधे को आप अपनी पसंद के अनुसार आकार दे सकते हें इसकी कटिंग आप समय पर करे जिससे पोधे में समय पर नई टहनिया आयेंगी तो आप बहुत अच्छी मात्रा में पोधे में फुल प्राप्त कर सकते हें

आशा करते हें आपकों यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप मोगरा की बागबानी के लिये अपने कुछ सवाल भी यहाँ कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते हें – mogra plant care in hindi

Leave a Comment