Chipkali Bel Plant In Hindi | क्रीपर प्लांट, छिपकली प्लांट की देखभाल कैसे करें और उगाये

Chipkali Bel Plant In Hindi | क्रीपर प्लांट, छिपकली प्लांट की देखभाल कैसे करें और उगाये

छिपकली बेल प्लांट एक बहुत ही अच्छा प्लांट है यह आपके गार्डन और घर की दीवारों को बहुत ही खूबसूरत बना सकता है यह एक बेल नुमा – झाड़ी नुमा पौधा होता है छिपकली बेल की कटिंग करके आप इसके पौधे को एक नया आकार भी दे सकते है

यह एक हरा – भरा और खूबसूरत पौधा होता है यह आपके गार्डन की दीवारों को भी हरा – भरा रखता है इस पौधे को लगाना बहुत ही आसान होता है और इस पौधे की देखभाल भी आसानी से कुछ कार्य को करके आप कर सकते है

Chipkali Bel Plant In Hindi | क्रीपर प्लांट, छिपकली प्लांट की देखभाल कैसे करें और उगाये
Chipkali Bel Plant In Hindi

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद में आप को छिपकली बेल को लगाने की , इसकी देखभाल की , खाद की ,पानी की ,पौधे खरीदने की सभी जानकारी आपको मिल जाएँगी, यहाँ से आप Online अपने लिये छिपकली बेल के पौधे भी खरीद सकते है

Chipkali Bel Plant In Hindi | छिपकली प्लांट की देखभाल कैसे करें

  • वानस्पतिक नाम – FICUS PUMILA
  • अन्य नाम – छिपकली बेल, CREEPING FIg , FICUS REPENS, फिक्स पेमुला, वॉल-कवर प्लांट , क्रीपर प्लांट, Wall Creepers Plant
  • प्लांट टाइप – बेल प्लांट, हेंगिंग प्लांट, वॉल-कवर प्लांट
  • प्लांट का रंग – गहरा हरा
    बेल की विशेषता – यह एक हरा-भरा पौधा है , इसके पत्ते का आकार दिल के सम्मान होता है ,इसकी बेल को लगाना बहुत ही आसान होता है इसके पौधे को कही भी आसानी से लगा सकते है

.

छिपकली बेल को कैसे उगाये


इसके पौधे को लगाना बहुत ही आसान है इसे आप कलम की सहायता से, बीज की सहायता से , पौधे को आसानी से गमले में भी आसानी से लगा सकते है

छिपकली बेल के प्लांट को आप आसानी से कही भी दीवार के पास में , टोकरी में लटकाकर भी आप हेंगिंग प्लांट के रूप में लगा सकता हे

छिपकली बेल की कटींग कब और कैसे करें


छिपकली बेल की कटिंग करना बहुत ही आसान है इसे आप बसंत के महीने में कटिंग करके अच्छा और सूंदर बना सकते है इसके पौधे की बसंत के महीने में आप अच्छी तरह से अनावश्यक और सुखी टहनियों की कटिंग करके पौधे को अच्छा आकार दे , जैसा भी आप को पसंद है इसे आप कटिंग करके दीवार पे चिपका सकते है

छिपकली बेल के बीज और पौधे यहाँ से खरीदिये

रौशनी की आवश्यकता

छिपकली बेल के प्लांट के लिये रौशनी की आवश्यकता होती है इसको आप जितनी धुप में लगाओगे उतनी ही बेल का विकाश होगा आंशिक रौशनी में भी यह पौधा अच्छा विकाश कर लेता है , Chipkali Bel Plant In Hindi


सिंचाई की आवश्यकता

इसके पौधे को विकाश करने के लिये सिचाई करना बहुत ही आवश्यक होता है मिटटी को कभी भी पूरी सूखने ना दे , यह पत्तियों वाला पौधा होता है ईस पौधे को समय समय पर खाद और पानी देना आवश्यक होता है जिससे छिपकली की बेल हमेशा हरी-भरी बानी रहे

छिपकली बेल के लिये आवश्यक खाद

  • छिपकली बेल के लिये आप को विशेष तौर पर किसी भी खाद-और-फ़र्टिलाइज़र की आवश्यकता नहीं होती है इसके पौधे को आप बरसात के मौसम में गोबर की सड़ी हुई खाद या वर्मीकम्पोस्ट इसके पौधे की जड़ो में दे सकते है
  • सर्दी में भी आप इसके पौधे को वर्मीकम्पोस्ट खाद देकर के हरा- भरा बना सकते है खाद देने के बाद में पौधे की पत्तिया पीली नहीं होगी

छिपकली बेल की देखभाल कैसे करें

छिपकली बेल की भी समय-समय पर देखभाल करना आवश्यक होती हे अगर आप समय समय पर इस बेल की सिचाईं कर लेते है और खाद का उपयोग आप समय – समय करते है तो आप का पौधा हरा – भरा बना रहता है

छिपकली बेल के अच्छे विकाश के लिये आप समय – समय पर कटिंग करते रहे जिससे पौधे की अनावश्यक डालिया हट जाएगी और पौधा अच्छा विकाश करने लगेगा, कटिंग करके पौधे को आप अपनी इस्छा के अनुसार आकार दे सकते है

इसके पौधे को आप दीवार के पास में ऊगा कर के दीवार पे चढ़ा सकते है इसके पौधे को आप हेंगिंग प्लांट के रूप में गमले में छत-पर लटकाकर के भी ऊगा सकते है

छिपकली बेल प्लांट के फायदे

  • छिपकली बेल के दीवारों के ऊपर चढ़ जाने के बाद में दीवारें बहुत हरी-भरी और खूबसूरत दिखाई देती है
  • इस बेल का उपयोग घर की दीवारों पर करने के बाद में गर्मी में घर का तापमान कुछ मात्रा में कम रहता है
  • छिपकली बेल एक बार दीवारों के ऊपर चढ़ने के बाद में जाल के रूप में दीवारों पर फेल जाती है

यह भी पढ़ें –

Chipkali Bel Plant In Hindi | क्रीपर प्लांट, छिपकली प्लांट की देखभाल कैसे करें और उगाये

Leave a Comment