Copper Oxychloride uses in hindi | कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 50% Wp का उपयोग केसे करे | फंगस का जड से नियंत्रण

Copper Oxychloride uses in hindi – आज हम आपको खेत में उपयोग होने वाली एसी दवा की जानकारी देने वाले हें जिसका उपयोग करके आप अपनी फसलो को बहुत सारे रोगों से बचा सकते हें यह दवा किसानों के बिच में बहुत ही लोकप्रिय हें इस दवा को किसान कॉपर-ऑक्सीक्लोराइड के नाम से जानते हें

Copper Oxychloride uses in hindi | कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 50% Wp का उपयोग केसे करे | फंगस का जड से नियंत्रण
Copper Oxychloride uses in hindi

Copper oxychloride 50% wp का उपयोग करके आप फसलो में फंगस का नियंत्रण जड सहित पूरी तरह कर सकते हें यह FUNGICIDE दुसरे फंगी-साईड के मुकाबले में फसलो पर बहुत ही जबरदस्त तरीके से फंगस का नियंत्रण करते हें इसके स्प्रे से फसल का विकाश अच्छे से होता हें

Copper Oxychloride uses in hindi | कॉपर ऑक्सिक्लोराइड के बारे में AtoZ जानकारी

  • तकनीकी नाम – कॉपर ऑक्सिक्लोराइड wp 50%
  • उपयोग का प्रकार – ब्राण्ड-स्पेक्ट्रम, कोंटेक्ट और सिस्टेमिक फंगी-साइड हें
  • उपयोग की मात्रा – 2 ग्राम / प्रति-लीटर पानी में उपयोग करे
  • रोग नियंत्रण – लीफ-स्पॉट ,अगेती झुलसा , पछेती झुलसा , ब्लाइड , डाउनी-मिल्यूड , फ्रूट-रॉट , ब्लास्ट ,
  • पेकिंग साइज़ – 500 ग्राम , 1 किलों
  • कीमत – कॉपर ऑक्सिक्लोराइड के 500 ग्राम के पेकेट की कीमत 350 से 450 के अंदर होती हें

फसल में उपयोग

ब्लू-कॉपर फंगीसाइड का उपयोग आप बहुत सारी फसलो में कर सकते हें इस फंगी-साइड का इन फसलों पर बहुत ही अच्छा परभाव देखने को मिलता हें मुंग ,पपीता , टमाटर , मिर्च ,आलू , अंगूर , सेब , संतरा , आम , सोयाबीन , मूंगफली, धान, निम्बू , चना , भिन्डी , लोकी ,करेला , बेंगन , खीरा , शिमला-मिर्च , तम्बाकू और भी बहुत सी सब्जियों की फसलों में ब्लू-कॉपर का बहुत अच्छा रिजल्ट और फायदा मिलता हें

रोग का नियंत्रण

ब्लू-कॉपर पाउडर के उपयोग से फसलो पर लीफ -स्पॉट ,अगेती झुलसा , पछेती झुलसा , ब्लाइड , डाउनी-मिल्यूड , फ्रूट-रॉट , ब्लास्ट , अर्ली-ब्लाइट , लेट- ब्लाइट जेसे बहुत से से रोगों में यह बहुत ही फायदेमंद हें इसका उपयोग इन रोगों में विशेष-तोर पर किया जाता हें

Packing Size

कॉपर ऑक्सीक्लोराइड दो पेकिंग साइज़ में उपलब्ध हें जिनका पेकिंग साइज़ 500 ग्राम, 1 किलों के पेकेट में उपलब्ध हें – Copper Oxychloride uses in hindi

कीमत

  • 500 ग्राम – 380 से 450 रूपये के लगभग की कीमत में
  • 1 किलों – 700 से 800 रूपये की कीमत में

उपयोग की मात्रा

ब्लू-कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का उपयोग प्रति लीटर पानी में 2 से 3 ग्राम पाउडर का उपयोग करना आवश्यक होता हें आप 15 लीटर स्प्रे की टंकी में 30 से 40 ग्राम ब्लू-कॉपर पाउडर का उपयोग करे और आप प्रति एकड़ में 200 लीटर पानी में 500 ग्राम पाउडर का उपयोग अवश्य करे

दवाई का उपयोग केसे करे

कॉपर ऑक्सीक्लोराइड wp 50% को आप दोनों तरह से उपयोग में ले सकते हें आप इस पाउडर को पानी में डालकर के फसल पर स्प्रे कर सकते हें , फसल की जड़ में ड्रेनचिंग कर सकते हें ,इसे आप खेत में पानी के साथ में बहा कर के भी कर सकते हें

दवाई का प्रभाव का समय

ब्लू-कॉपर दवाई का स्प्रे जब आप अपनी फसल पर करेंगे, तब 10 – 20 दिन के बिच में आप को अपनी फसल पर बहुत ही अच्छा परिणाम देखने को मिलता हें इसका स्प्रे आपको फसल पर समय-समय पर करते रहना होता हें कुछ फसलो में ब्लू-कॉपर के स्प्रे के बहुत ही अच्छे लाभ मिलते हें

Copper oxychloride 50% के फायदे

  • इस फंगी-साईड का उपयोग आप फसल पर बरसात के मोसम में भी कर सकते हें यह सभी तरह के मोसम में बहुत अच्छा कार्य करता हें
  • इसमें उपस्थित तांबे के गुण पोधे को लम्बे समय तक सुरक्षा प्रधान करते हें
  • यह पोधे की पत्तियों , जड़ो , तनों सभी के लिये फायदेमंद हें किसी भी भाग को नुकसान नहीं करता हें
  • यह पोधे की पत्तियों की शुरक्षा करता हें
  • यह पोधे के अच्छे पोषण के लिये फायदेमंद हें
  • इसके कण बहुत ही छोटे होते हें यह फसल पर बहुत ही अच्छा कार्य करता हें

यह भी पढ़े -:

Copper oxychloride – के उपयोग में सावधानिया

1 – इस दवाई के उपयोग के समय हाथ-मुह का बचाव करते हुये दवाई का स्प्रे करे

2 – दवाई का स्प्रे हवा की दिशा में ही करे

3 – दवा के स्प्रे के बाद में कपड़ो को बदलकर स्नान करे और शरीर को साफ करे

4 – दवा के स्प्रे के समय कभी भी बीड़ी-सिगरेट ,और तंबाकू का उपयोग नहीं करे

5 – दवाई को खाद्य वस्तुओ से दूर रखे और संपर्क से बचाये

कॉपर-ऑक्सीकलोराइड के अन्य – प्रसिद ब्राण्ड

  • dhanuka – dhanucop
  • Syngents – blue coper
  • ADAMA india – maincop
  • IFFCO MC – Gozaru
  • TATA – Blitox 50 wp
  • CRYSTAL Crop – blue COPPER

copper oxychloride खरीदिये Online घर से

कॉपर ऑक्सिक्लोराइड wp 50% का उपयोग फसलो में करना बहुत ही लाभदायक हें इसके स्प्रे और उपयोग से फसलो में फंगस से जुड़े बहुत से रोगों में लाभ होता हें ब्लू-कॉपर फुंगी-साइड का उपयोग बहुत ही लाभदायक और सुरक्षित हें फसलों के लिये

आप के कुछ सवाल-जवाब या सुझाव हें तो आप कमेंट्स करके हमसे पूछ सकते हें और जानकारी हमसे साँझा कर सकते हें

Copper Oxychloride uses in hindi | कॉपर ऑक्सिक्लोराइड का उपयोग केसे करे | फंगस का जड से नियंत्रण

1 thought on “Copper Oxychloride uses in hindi | कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 50% Wp का उपयोग केसे करे | फंगस का जड से नियंत्रण”

Leave a Comment