dog flower plant | डॉग-फ्लॉवर, स्नेपड्रेंगन फूल की देखभाल कैसे करें

Dog flower Plant | डॉग-फ्लॉवर, स्नेपड्रेंगन फूल की देखभाल कैसे करें

डॉग-फ्लॉवर गार्डन में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे में बहुत ही लोकप्रिय प्लांट है इसके फूल बहुत ही रंग – बिरंगे और खूबसूरत होते है इसे आप आसानी से अपने गार्डेन में घर के छोटे से गमले में ऊगा सकते है यह घर के अंदर लगाये जाने वाले फूलों के पौधे में बहुत ही पसन्द किया जाता है

इसके पौधे छोटे आकार का होते है और इसके पौधे की पत्तिया भी छोटी होती है डॉग-फ्लॉवर के पौधे को साल दर साल दोबारा लगाना होता हे इसके पौधे का तना मजबूत होता है और पौधे के शीर्ष भाग में फूल आते है इसके पौधे पर फूल गुच्छे के आकार में आते है जिसके कारण पौधा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है

dog flower plant | डॉग-फ्लॉवर, स्नेपड्रेंगन फूल की देखभाल कैसे करें
Dog flower Plant

आसानी से देखने पर इसके फूल जानवर के सिर की तरह दिखाई देते हे जिससे इसके पौधे को डॉग-फ्लॉवर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है

Dog flower Plant – डॉग-फ्लावर ,स्नैपड्रैगन के पौधे की देखभाल और जानकारी

फूल के अन्य नाम - डॉग फ्लॉवर , स्नैपड्रैगन
वानस्पतिक नाम - Antirrhinum majus
पौधे के लिये मिट्टी का ph - 6 से 7 के मध्य की पोषण युक्त मिट्टी 
बीज को लगाने का समय - सितंबर से नंबर
पौधे को लगाने का समय - अक्टुंबर से दिसंबर
फूल के खिलनें का समय - जनवरी , फरवरी से अप्रेल , मई
फूलों के रंग - लाल , पीले , लाल , गुलाबी , सफ़ेद , अन्य
सिंचाई - हल्की नमी आवश्यक
पौधे की ऊंचाई - 40 से 60 सैमी तक
धुप - हल्की और आंशिक धुप की आवश्यकता

यहाँ आपको डॉग फ्लॉवर के बारे में बीज से उगाने से लेकर के देखभाल तक की पूरी जानकारी मिलेंगी जिसके बारे में आप आसानी से जान सकते है और यहाँ से आप[ आसानी से अच्छी क़्वालिटी के रंग – बिरंगे फूलों के बीज Online खरीद सकते है

डॉग फ्लॉवर को उगाने से लेकर देखभाल की सभी जानकारी

  • मिट्टी कैसे तैयार करे
  • बीज को कैसे उगाये
  • पौधे को कैसे लगाये
  • पौधे के लिये तापमान
  • पौधे की सिंचाई
  • खाद – fertilizer
  • पौधे की पिंचिंग – pinching
  • डॉग फ्लॉवर के पौधे की देखभाल कैसे करे
  • पौधे में फूल आने का समय
  • किट-और -रोग

मिट्टी कैसे तैयार करे

डॉग फ्लॉवर के पौधे को बीज को उगाने के लिये आप को भुरभुरी और साफ मिटटी की आवश्यकता होगी ,पौधे को आप अपने बगीचे के गमले में और जमीन में लगाने से पहले आप उस गमले और स्थान की मिटटी को आप अच्छी तरह खुदाई कर ले और अच्छी तरह निराई गुड़ाई कर ले


मिटटी में बीज और पौधे को उगने के पहले आप मिट्टी मे अच्छी मात्रा में गोबर की खाद जरूर मिलाये, इससे पौधे में अच्छी मात्रा में फूल और पत्तियों का विकाश होता है


डॉग फ्लॉवर के लिए घमले ऐसे तैयार करे

भुरभुरी मिट्टी
वर्मीकम्पोस्ट / गोबर की खाद
कोकोपिट
आप इन सभी दी गई मात्रा को बराबर मात्रा में मिला कर के घमले में भर दे जिससे पौधे में फूल अधिक मात्रा में आयेंगे


बीज को कैसे उगाये

डॉग – फ्लॉवर के बीज को उगने में लगभग 3 से 5 सप्ताह का समय लगता है इसके बीज और पौधे को उगाने का समय पुरे भारत में अलग अलग होता है पौधे तैयार हो जाने के बाद में इन्हे दूसरी जगह पर और गमले में आप लगा सकते है

पौधे में अच्छी मात्रा में फूल पाने के लिये आप इनके पौधे के बिच में 1 से 2 फिट का अंतर जरूर रखे , प्रति घमले में आप 1 से 2 पौधे ही उगाये जिससे वह अच्छा आकार घमले में ले पायेंगे

यह भी पढ़े – kaju ki kheti | काजू की खेती कैसे करे , देखभाल और लाभ की जानकारी


पौधे को कैसे लगाये

डॉग फ्लावर के पौधे को आप बीज की सहायता से और नर्सरी के पौधे की सहायता से ऊगा सकते है
इसके बीज को उगने में समय अधिक लगता है जिसके कारण सभी व्यक्ति इसके पौधे ही खरीदते है आप आसानी से यहाँ से डॉग फ्लावर के बीज खरीद भी सकते है

इसके पौधे को आसानी से ऊगा सकते है इसके लिए आप घमले की मिटटी को अच्छी तरह गिला कर ले और इसमें आप कुछ समय बाद में पौधे को लगा सकते हे


पौधे के लिये तापमान

डॉग – फ्लॉवर के लिये अच्छी मात्रा में फूल प्राप्त करने के लिये आप पौधे को ऐसी जगह पर लगाये जहाँ पर लगभग 3 से 4 घंटे की सीधी धुप मिले , घमले को ऐसी जगह पर रखे जहा पर पौधा कम से कम 3 घंटे और अधिकतम 7 घंटे की धुप ले पाये


पौधे की सिंचाई
Dog flower Plant Care

डॉग – फ्लॉवर के पौधे के लिये सिचाईं करनी बहुत ही आवश्यक होती है इसके पौधे को हरा – भरा बनाये रखने के लिये आप गर्मियों में डेली पौधे को पानी देते रहे

सर्दियों में इसके पौधे को आप आवश्यकता के अनुसार पानी दे जिससे पौधा ज्यादा पानी की वजह से ख़राब न हो पाये , घमले की मिट्टी की नमी को देखकर ही पौधे को सर्दियों में पानी दे

यह पौधा सर्दियों में अधिक पानी के कारण भी ख़राब हो सकता है


खाद – fertilizer

डॉग-फ्लावर के पौधे को लगाने के के समय गमले के अंदर ही आवश्यक मात्रा में खाद देनी आवश्यक होता है इसके लिये आप को पौधे के लिये बाद में कोई विशेष खाद देने की आवश्यकता नहीं होती है
पौधे को लगाने के बाद में आप पौधे में ( तरल-खाद ) ही दे जिससे खाद को पौधा बहुत ही जल्दी ग्रहण लेता है और पौधा हरा-भरा बना रहता हे
पौधे के लिये कुछ आवश्यक खाद का लिंक निचे दिया गया है जहा से आप आवश्यक खाद खरीद सकते है

आवश्यक खाद यहाँ से खरीद सकते है

इंडोर प्लांट्स की best तरल खाद ( 200 RS ) – Click करके यहाँ से खरीदिये


पौधे की पिंचिंग – pinching

डॉग-फ्लावर के पौधे पर अधिक मात्रा में फूल पाने के लिये आप को कुछ कार्य करने आवश्यक होते है इसके लिए आप को इसके पौधे की समय पर पिंचिंग करे, समय पर पौधे की निराई- गुड़ाई करे , समय पर सिचांई करें

पौधे की पिंचिंग करने के लिये आप जब पौधा 15 सेमी के लगभग का हो जाये तब तब पौधे की पिंचिंग करना सही रहता है
पौधे की पिंचिंग करने के लिए आप जब पौधा 15 सैमी के लगभग का हो जाये तब आप किसी भी साफ कैची / ब्लेड की सहायता से इस फ्लावर के पौधे के शीर्ष को कट कर दे

पौधे की पिंचिंग करने के बाद में आप को बहुत अधिक मात्रा में पौधे से फूल मिलेंगे जिससे आपके पौधे और बगीचा बहुत ही सुन्दर लगेगा और आप अपने बगीचे को फूलो से महका सकते है, Dog flower Plant Care


डॉग फ्लॉवर के पौधे की देखभाल कैसे करे

  • डॉग-फ्लावर प्लांट के पौधे की देख्भाल करना बहुत ही आवश्यक होता है जिससे पौधा अधिक मात्रा में फूल देंगे
  • इसके पौधे के अंदर फंगस का नियंत्रण करना बहुत ही आवश्यक है जिससे पौधे खराब नही होंगे
  • इस पौधे में अधिक मात्रा में फूल लेने के लिए आप पौधे की समय-समय पर पौधे की पिंचिंग करके फूलो की अधिक संख्या प्राप्त कर सकते है
  • इसके पौधे की सिंचाई आवश्यकता के अनुसार करना चाहिये गर्मी में इसकी प्रति-दिन सिंचाई करनी चाहिये , सर्दी में आप गमले की नमी के अनुसार ही सिंचाई करें
  • इसके पौधे के अंदर अच्छी मात्रा में फूल लेने के लिये आप पौधे को आवश्यक मात्रा में खाद और उर्वरक जरूर दे इसकी जानकारी ऊपर दी गई हे

यह भी पढ़े – Spider Plant care and benefits | स्पाइडर प्लांट कि सभी मौसम में देखभाल ऐसे करे आसानी से

पौधे में फूल आने का समय

डॉग-फ्लॉवर में फूल आने पर पौधे बहुत ही खूबसूरत लगते है इसके पोधे पर फुल 90 दिन से लेकर 110 दिन के बिच में आते है अगर आप डॉग-फ्लावर के पौधे किसी नर्सरी से खरीदते है तब आप इसके पौधे से बहुत ही कम समय में फूल प्राप्त कर सकते है और अपनी घर की बगिया में आसानी से फूलो की संख्या बड़ा सकते है इसके फूल बहुत ही खूबसूरत होते है

डॉग – फ्लावर के पौधे और बीज यहाँ से खरीद सकते है


किट-और -रोग

डॉग-फ्लावर प्लांट बहुत ही नाजुक पौधा होता है यह पौधा फंगस के कारण बहुत ही जल्दी ख़राब होने लगता है इसके लिये आप पौधे को किसी भी फंगीसाइड पाउडर से फंगस का नियंत्रण कर ले

इस पौधे के ऊपर कुछ मात्रा में हल्के मछर होते है जिसके लिये पौधे पर 10 से 15 दिन में नीम तेल का स्प्रे पानी में मिलाकर के करते रहे जिससे छोटे – छोटे मछर पौधे को नुकसान नहीं पहुचायेंगे और पौधा सव्स्थ्य रहेगा और अधिक मात्रा में फूल देगा

आशा करते है आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हे हमने आपके लिये यहाँ डॉग-फ्लॉवर , स्नेपड्रेंगन फूल के बारे में हमने सभी जानकारी दी है जिससे आप इस पौधे को असानी से अपने घर-गार्डन में लगा सकते है जिससे आप अच्छी मात्रा में फूल प्राप्त करके अपने बगीचे को खूबसूरत बना सकते है

Dog flower Plant | डॉग-फ्लॉवर, स्नेपड्रेंगन फूल की देखभाल कैसे करें

Leave a Comment