electricity bill subsidy scheme in rajasthan
नमस्कार किसान भाइयो आज हम आप को राजस्थान सरकार की तरफ से शुरू की गई कर्षि कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिये दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी देंगे
जिसके अंदर अब राजस्थान में ट्रॉयल के तौर पर कुछ जिलों में यह योजना शुरू की गई हे इसके अंदर जो राजस्थान में दी जा रही जिनमे से टोंक जिले का चयन भी किया गया हे
इस योजना में ( DTP ) योजना के तहत सब्सिडी सीधे किसानो के खाते में ही दी जाएगी इसे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण नाम दिया गया है
पहले किसानो को सब्सिडी सीधे बिल में ही दी जाती थी अब इसमें कुछ जिलों में ट्रायल के तोर पर करके देखा जा रहा हे
लगभग 85 प्रतिशत की सब्सिडी को अब किसानो को बिल जमा होने के बाद किसानो के बैंक खाते में डाला जायेगा यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा ट्रायल के लिये 5 जिलों में शुरू की जा रही हे जो अगस्त से ही शुरू की जा सकती हे
पहले किसानो को सब्सिडी के पैसे लेप्स होकर बिल आता था जिसमे किसानो को परेशानी कम होता हे अब किसानो को पहले पूरा बिल जमा करवाना होगा फिर सब्सिडी का पैसा किसानो के बैंक खाते में आयेगा
क्या योजना हे – electricity bill subsidy scheme in rajasthan
ईस योजना के अंदर किसानो को अपना पूरा बिल जमा करवाना होगा बिना सब्सिडी के
ईस योजना के अंदर सरकार की तरफ से कर्षि कनेक्शन पर किसानो को सीधे ही उनके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि जमा करवा दी जाएगी
इस योजना के अंदर राजस्थान के सभी बिजली डिस्कॉम के अंदर से 5 जिलों का चयन किया गया हे ईस योजना के अंदर बहुत सरे किसान शामिल होंगे
यह भी देखे – ब्रोकली की उन्नत खेती / मुनाफा ही मुनाफा / broccoli cultivation
सब्सिडी के लिये आवश्यक दस्तावेज
ईस योजना का लाभ लेने के लिये किसानो को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे जिनकी सहायता से सरकारी विभाग आप को सब्सिडी लेने के लिए प्रमाणित करेगा
यह आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार हे
जनआधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
आधार कार्ड
बैंक पास बुक
कर्षि कनेक्शन का बिजली बिल
मोबाइल नंबर
यह सभी दस्तावेज समय पर ही किसानो को अपने बिजली विभाग के कार्यालय , अपने , JEN आधी के कार्यालय में जमा करवाने हे पायलट प्रोजेक्ट जो सितम्बर माह से शुरू होने वाला हे
जिसके लिये सभी तैयारियां शुरू की जा चुकी है
NOTE –
1 – उपभोक्ता ( जिनके नाम से बिजली बिल ) अगर वर्तमान जीवित नहीं हे तब उसके होने वाले वारिस की तरफ से डॉक्यूमेंट या सहमति पत्र जमा करवाने होता हे
2 – अगर बिजंलि का कनेक्शन एक से अधिक लोगो के नाम से हे तब सभी लोगो का सहमति पत्र बना कर ( जॉइन्ट अकॉउन्ट ) या सहमति के आधार पर किसी भी एक सदस्य का अकाउंट नंबर लगा सकते हे
3 – सम्बंधित उपभोक्ताओं से सभी दस्तावेज अगस्त माह में ही जमा करने शुरू कर दिये गये हे
दस्तावेज कहा जमा करवाने हे
किसानो को सब्सिडी की राशि लेने के लिये समय पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने हे यह दस्तावेज अगस्त और सितम्बर के अंदर अपने लाइन मेन , जे ई एन या ए ई एन कार्यालय ( बिजली विभाग कार्यालय ) में जमा करवाना होगी
यह सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के बाद ही सम्बंधित उपभोक्ताओ के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि मिल जाएगी
कहा – कहा पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो रहा हे
सरकार ने एग्रीकल्चर कनेक्शन के बिजली के बिलो के लिए सब्सिडी सीधे बैंक खाते में आयेगी
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह नवाचार किया जा रहा हे
1 जयपुर डिस्कॉम में — टोंक जिले का चुनाव – जिसमे 19500 किसान प्रभावित होंगे
यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन जिलों में शुरू की गई हे
यह भी देखे – गृह वाटिका – मौसम के अनुसार सब्जिया – vegetable growing season
किसानो की परेशानी
अब किसानो के सामने यह समस्या हे की किसान जहा 2000 से 5000 तक का बिल जमा करवाता थे अब वह अपने पुराने बिल की राशि का 5 गुना का भुगतान कैसे कर पायेगा
पहले बिलो पर करीब 84 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही थी जो केवल 16 प्रतिशत के लगभग ही बिल जमा करवाना पड़ता था
अब सभी किसानो को बिजली का 100 प्रतिशत बिल जमा करवाना होगा , जिसके बाद किसानो को सब्सिडी की राशि बैंक खाते में आएगी
जैसे — पहले 84 प्रतिशत की सब्सिडी में किसान को 3000 के लगभग आता था अब वह 100 प्रतिशत का बिल आएगा तो किसान को भुगतान करना होगा
( 3000 गुना 5 ) 15000 का बिल का भुगतान किसान को करना होगा जिसके कारण किसान को बहुत ही परेशानी होगी
जिसकी कोई घोसणा नहीं हे की हमें सब्सिडी का भुगतान 10 दिन में मिलेगा या 20 दिन में
सब्सिडी लेने के लिये – समय
सरकार की तरफ से कोई भी सूचना नहीं हे की किसानो को सब्सिडी की राशि कब मिलेगी
सब्सिडी मिलने के समय की जानकारी सरकार की घोसणा और अगस्त महीने में मिलने वाली सब्सिडी के ऊपर निर्भर करता हे की सब्सिडी कितने दिन के अंदर आयेगी
यह सरकार का निर्णय पूर्ण रूप से सार्थक दिखाई नहीं पड़ता हे
सरकार की मंसा
सरकार की मंसा के अनुसार इससे किसानो को मिलने वाली सब्सिडी में पारदर्शिता बढ़ेगी
राजस्थान में 5 जिलों का चुनाव इस योजना के लिये किया गया हे , अगर यह नवाचार इन 5 जिलों में सफल होता हे तब राजस्थान के अन्य जिलों में भी इसको लागु किया जा सकता ह
यह भी देखे – टोंक जिले के सभी किसान करे सोलर पंप का आवेदन | 60% की सब्सिडी | kusum yojna rajesthan 2020-21
NOTE –
किसानो को समय निकाल कर सब्सिडी के लिये बेंको के चकर लगाने होंगे जिससे वह परेशान रहेंगे
किसानो को बिल जमा करवाने के लिये अधिक पैसो की आवश्यकता होगी
सब्सिडी मिलने के समय की कोई समय सीमा अभी घोसित नहीं हे की सब्सिडी 10 दिन में मिलेगी या 1 महीने में मिलेगी
बहुत से किसान ईस योजना के कारण प्रभावित होंगे और परेशान भी होंगे
यह योजना किसानो की आय बढ़ाने में कोई भी भूमिका नहीं निभाने वाली , जो योजना किसानो पर भार बने वह कभी भी किसानो को आगे नहीं बड़ा सकती
इस योजना में 5 जिलों के अंदर लगभग 50 हजार किसान प्रभावित होंगे
सबसे बड़ी परेशानी किसानो के लिये समय पर पैसे की व्यवस्था करने की होगी
कौन कौन से जिले में यह योजना शुरू हो चुकी हे आप हमें COMMENTS करके जानकारी जरूर दीजिये
electricity bill subsidy scheme in rajasthan