Rajasthan soler pump yojna 2020-21
राजस्थान देश में सबसे ज्यादा सोलर पावर उपयोग करने वाला राज्य है
आवेदन कहा करे – इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को बागवानी विभाग में आवेदन करना हे इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन कर्ता को विभाग की तरफ से प्राथमिकता दी जाएगी
सोलर पंप योजना में आवेदन करने के लिए आवशयक दस्तावेध
5 – किसान हिंसा राशि जमा कराने का सहमति पत्र
सोलर पंप कर्षि कनेक्शन योजना की पात्रता
3 HP के सोलर सयंत्र के लिये 3 HP के पॉवर के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए, ग्रीन हाउस और शेडनेट हॉउस के लिए 1000 मीटर , लो टनल के लिए 0.5 हेक्टेयर भूमि , भूमिगत जल स्रोत के लिए 100 मीटर अधिकतम गहराई डिगी 400 घन मीटर होनी चाहिए
| 5 HP के सोलर सयंत्र के लिये 5 HP के पॉवर के लिए किसान के पास 1 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए, ग्रीन हाउस और शेडनेट हॉउस के लिए 2000 मीटर , लो टनल के लिए 0.75 हेक्टेयर भूमि , भूमिगत जल स्रोत के लिए 100 मीटर अधिकतम गहराई डिगी 800 घन मीटर होनी चाहिए
| 7.5 के सोलर सयंत्र के लिये 7.5 HP के पॉवर के लिए किसान के पास न्यूनतम 1 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए, पानी की डिगी 7000 घन मीटर होनी चाहिए
|
यह भी पढ़े – गेंदे की उन्नत खेती-काम खर्च में अधिक मुनाफा कमाये-पुरी जानकारी
आवेदन कर्ता की APPLISCATION FEES राशि कितनी होगी
सोलर कर्षि पंप के योजना में आवेदन के लिए 1000 रूपये की राशि कर्षि कनेक्शन कार्यालय में जमा करवाके आवेदन केर सकेंगे राजस्थान कर्षि सोलर पंप योजना में किसान द्वारा खर्च राशि
इस योजना के अंदर किसान को 40 प्रतिशत राशि और 60 प्रतिशत राशि सरकार द्वार खर्च की जाएगी
kusum yojna 2020-21 में आवेदन केसे करे
जो भी वयक्ति इच्छुक है जो कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर पंप के लिए आवेदन करना चाहता है वह इस प्रकिर्या को अपनाकर के आवेदन कर सकते है
सबसे पहले आवेदन करने के लिए आप को official website पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद आप के सामने इस तरह का होम पेज खुलेगा
- इस होम पेज पर आप को ऑनलाइन रजिस्ट्रेस्शन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है और इसके बाद आप को आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरह भरना है जैसे – आप का नाम, आप का मोबाइल नंबर , आधार नंबर , आप का पता
- सभी तरह की जानकारी भरने के बाद आप को submit बटन पर क्लिक करना है
- पंजीकरण सफल होने के बाद लाभार्थी को अपने पंप सेट की लागत का 10% विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने का निर्देश दिया जाता है
- 10 % राशि जमा करने के कुछ समय बाद ही हमारे खेत पर सोलर पंप सेट लगा दिया जाता है
- कुसुम योजना का लाभ कैसे ले सकते है – यहाँ क्लिक करे
कुसुम योजना के लिए सोलर पंप पर मिलने वाली सब्सिडी
इस योजना के अंदर सोलर कर्षि pump की बेंचमार्क लागत या निविदा लागत इनमे से जो भी कम हो, जिसमे से 30% लागत केंद्र सरकार सहायता, 30% लागत राज्य सरकार और 40% लागत का भुगतान सवयं किसान द्वारा किया जाना है
किसान अपने द्वारा केश भुगतान 10% ही करेगा और शेष राशि 30% का भुगतान लोन के माध्यम से बैंक से वित्तीय सहायता मिल जाएगी, अथार्त 60% राशि अनुदान के रूप में और 30% राशि किसान बैंक से लोन के माध्यम से ले सकता है
और जिससे किसान नगद में 10 % राशि ही भुगतान करेगा कुसुम सोलर पंप योजनाकिसान के लिए आने वाले समय बहुत ही फायदे मंद साबित होगी
आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारी पोस्ट को अन्य किसान साथियों को शेयर जरुर करे आप हमारे kisan village youtube चैनल को भी सब्सक्राइब करे