गर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top verayti

गर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top verayti

अगर आप किसान हे तो आपकों भी जानकारी होगी की जब आप किसी ऐसी फसल की बुहाई करते हें जिसका सामान्य मोसम नहीं होता हे और आप उस फसल की बुहाई अगेती करते हें तो आपकों कितना अच्छा और अधिक भाव मिलता हें

गोभी की सब्जी कों लोग बहुत पसंद करते हे जिसके कारण गोभी की खेती की मांग हमेशा बनी रहती हे अगर आप किसी भी फसल की अगेती खेती करते हें तो आप बहुत अच्छी आय खेती में कर सकते हें

गर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top verayti
ful gobhi ki top verayti

हमारे इलाके में गोभी की फसल की गर्मी में बहाई जयपुर के आस-पास होती थी लेकिन अभी कुछ सालों से हमारे TONK जिले में भी गोभी की बहाई किसान करने लगे हें यहाँ से आप ONLINE यह सभी बिज की दुकान खरीद भी सकते हें

गर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top verayti

यहाँ हम आपकों गोभी की top 5 वेरायटी की जानकारी देने वाले हें जिनकी खेती आप गर्मी में भी करके अच्छा उत्पादन ले सकते हे यह गर्मी के मोसम में भी अच्छा उत्पादन देने वाली वेरायटी हें

ईस वेरायटी में फूलों का वजन और कलर जमीन में मोजूद पोषण और नमी के आधार पर निर्भर करता हें खेत में मोजूद अच्छे पोषण और नमी से आप अच्छा उत्पादन ले सकते हे

Syngenta CFL – 1522 F1 गोभी की वेरायटी

यह एक गोभी की बहुत ही अच्छी वेरायटी हें इसकी खेती किसान गर्मी में सबसे अधिक करते हे इसके फूलों का वजन गर्मी में खेती करने पर भी ( 500 ग्राम से 800 ग्राम ) तक होता हे ईस वेरायटी के बीजों का अंकुरण भी 80% के लगभग होता हे

यह SINGENTA कंपनी की एक बहुत ही अच्छी हाइब्रिड वेरायटी हे इसकी खेती हमारे इलाके के किसान ( फरवरी मार्च से – जुलाई ) तक करते हे ईस वेरायटी में गर्मी में खेती करने पर भी गोभी का कलर ( सफ़ेद और हल्का पीला ) होता हे जो बहुत ही आसानी से बाजार में आप बेच सकते हे

वेरायटी की विशेषता – यह गर्मी के लिये तेयार की गई सबसे उत्तम वेरायटी हे इसके बिज का अंकुरण गर्मी में भी अच्छा होता हें इसके फूलों का कलर सफ़ेद और हल्का-पीला होता हे इसके फुल का वजन भी गर्मी में अन्य सभी वेरायटी से अच्छा होता हें जो 500 से 800 ग्राम के बिच में होता हे ईस वेरायटी की बहाई आप गर्मी और बरसात में भी आसानी से कर सकते हे

गर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top veraytiगर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top verayti

बिज को खरीदने के लिये – यहाँ click करे

ADVANTA – सुपर शीग्रा

यह गोभी की एक बहुत ही अच्छी वेरायटी हें इसकी खेती भी किसान गर्मी में अधिक करते हे इसके फूलों का वजन गर्मी में खेती करने पर भी ( 700 ग्राम से 1200 ग्राम ) तक होता हे ईस वेरायटी में 55 से 60 में आपकी फसल कटाई के लिये तेयार हो जाती हें

ईस वेरायटी की खेती भी आप गर्मी में करके अच्छा लाभ ले सकते हें

वेरायटी की विशेषता – ईस वेरायटी में उत्पादन 55 दिन के लगभग ही मिलने लगता हें और इसमें फूलों का वजन भी 800 से 1200 ग्राम के बिच में होता हे जो पोधे को मिलने वाले पोषण के आधार पर निर्भर करता हे

यह भी पढ़े – best fungicide | सबसे अच्छे और सस्ते फुंगीसाईड | Top 10 Systemic and contact fungicide

NOBLE NBH – हेप्पी 101 गोभी बिज

NOBLE SEEDS की यह वेरायटी एक बहुत ही अच्छी वेरायटी हे जिसकी खेती आप गर्मी में भी करके अच्छा लाभ ले सकते हे ईस वेरायटी की खेती 20 से 35 डिग्री के तापमान में करने पर बहुत ही अच्छा मिलता हें ईस वेरायटी में गर्मी में फुल का वजन 700 से 1200 ग्राम के बिच में मिलता हें

वेरायटी की विशेषता – यह नोबल सीबिज को खरीदने के लिये – यहाँ click करे ड्स की गोभी की एक बहुत ही अच्छी वेरायटी हें इसके फुल का कलर गर्मी में खेती करने पर भी सफ़ेद मिलता हें ईस वेरायटी में हमारी फसल की पहली कटाई 60 से 70 दिन के बिच में होता हें ईस वेरायटी में गर्मी में फुल का वजन दूसरी वेरायटी से अधिक मिलता हें

Syngenta CFL – 6099 गोभी बीज

यह cfl – 6099 वेरायटी एक syngenta की बहुत ही अच्छी वेरायटी हे जिसकी खेती भी गर्मी में की जा सकती हे इसकी खेती में भी गर्मी में आप अच्छा उत्पादन ले सकते हे

वेरायटी की विशेषता – CFL – 6099 वेरायटी में भी 60 दिन के लगबग में उत्पादन मिलने लगता हे इसके फूलों का कलर भी सफ़ेद होता हें यह singenta की एक बहुत अछि वेरायटी हें

गर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top veraytiगर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top verayti

बिज को खरीदने के लिये – यहाँ click करे

नोबेल सीड्स – सिलवर मून

यह नोबेल कंपनी की सिल्वर-मून वेरायटी गर्मी में अछे उत्पादन के लिये एक अच्छी वेरायटी हे जिसकी भी खेती आप गर्मी में करते हे तो आपको अच्छा लाभ ईस वेरायटी में भी मिलता हे इसकी खेती में भी फूलों का कलर सफ़ेद और 800 से 1000 ग्राम के लगभग के लगबग होता हे

वेरायटी की विशेषता – ईस वेरायटी की खेती में फूलों का कलर 800 से 1000 ग्राम के लगबग होता हे इसके फूलों का कलर भी गर्मी में सफ़ेद होता हे ईस वेरायटी के अंदर फसल की पहली कटाई 55 से 60 दिन के लगभग में मिलने लगता हे

सेमीनिज – DAWN 175

यह वेरायटी सेमिनिज कंपनी की एक बहुत ही अछी वेरायटी हें गर्मी में भी आप इसकी खेती करके अच्छी फसल ले सकते हें इसमें भी गोभी के फूलों का वजन 400 से 700 ग्राम तक आपको मिलता हें यह गर्मी के प्रति सहनशील हे ईस वेरायटी की खेर्ती में उत्पादन 55 दिन के लगभग में शुरू हो जाता हें

वेरायटी की विशेषता – यह वेरायटी गर्मी में और बरसात के लिये एक बहुत अछि वेरायटी हें इसकी खेती बिहार जेसे राज्यों में अधिक मात्रा में की जाती हें ईस वेरायटी में आप 55 दिन के लगबग में अच्छा उत्पादन ले सकते हें

गर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top veraytiगर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top verayti

बिज को खरीदने के लिये – यहाँ click करे

फूलगोभी की खेती के जरुरी – TIPS

  • मिटटी – अच्छी पोषण यूक्त माध्यम दोमट और हलकी दोमट मिट्टी की आवश्यक हे
  • बिज की मात्रा – प्रति एकड़ में 100 से 120 ग्राम बिज की आवश्यक होती हे
  • पोध की रुपाई – 25 से 30 दिन की तेयार नुर्सरी की आप रुपाई कर सकते हे
  • खेत की सिचाई – पोध की रोपाई के 1 दिन पहले आप क्यारी की अच्छी तरह सिचाई जरुर करे
  • खेत में जल भराव नहीं होना चाहिये
  • खेत में दीमक का प्रभाव दिखाई देने पर आवश्यक दवा का स्प्रे करे

यह भी पढ़े – बाग लगाने की top 6 वैज्ञानिक विधियां | mango farm | आम के बाग के जरुरी कार्य

केसे करे गर्मी में खेती की तेयारी

अब आप गर्मी में गोभी की खेती करना चाहते हे तो आपको सबसे पहले गर्मी में लिए सही बिज की वेरायटी का चुनाव करना चाहिये जिससे आपके इलाके में आपको अच्छा उत्पादन मिले और यह वेरायटी आपको अच्छा लाभ दे

अब आप अच्छी हाइब्रिड वेरायटी के चुनाव के बाद में खेती के लिये खेत को तेयार करे,जिसके लिए आप अपने खेत की 4 से 6 बार गहरी-बहाई करवाने के बाद में अपने खेत को समतल करवा-ले , आप गोभी की खेती में अच्छे उत्पादन के लिये अपने खेत में प्रति बीगा में 4 से 6 ट्रोली गोबर की खाद जरुर डाले, खाद डालने के बाद में आप अपने खेत की बहाई जरुर करे

अब आप अपने खेत में कयारिया बना ले और लगभग 25 से 30 की गोभी की नुर्सरी की रुपाई खेत में जरुर करे , और समय समय पर आप खेत में सिचाई जरुर करे , और पोध की रुपाई के बाद में 2 सिचाई करने के बाद में आप लगभग 5 से 10 दिन के अंदर ही अपनी खेत की निराई-गुड़ाई जरुर करे जिससे पोधे का अच्छा विकाश होगा

आप समय समय पर अपने खेत में रासायनिक दवाओ का खाद का और कीटनाशको का उपयोग करते रहे

गर्मी और बरसात में गोभी की TOP 5 उन्नत वेरायटी | ful gobhi ki top verayti

Leave a Comment