गुलाब का पौधा कैसे लगाए | देखभाल कैसे करे | how to grow rose plant in hindi

गुलाब का पौधा कैसे लगाए | देखभाल कैसे करे | how to grow rose plant in hindi

नमस्कार दोस्तों आज में आप को बताऊंगा की आप कैसे आसानी से अपने घर पर गुलाब के पौधे लगा सकते हे कैसे आप गुलाब के पौधे की ( CARE ) देख भाल करेंगे कैसे आप गुलाब के पौधे से अधिक से अधिक गुलाब के फूल प्राप्त कर सकते हे

गुलाब के पौधे को फूलो का राजा कहा जाता है गुलाब की अधिक मात्रा में खेती भी की जाती है गुलाब को व्यवसाहिक तोर पर अधिक लगाया जाता है गुलाब के पौधे के लिए फर्टिलाइज़र मिटटी और धुप बहुत ही आवश्यक है

किसी भी पौधे को लगाने के लिए कुछ good tips की आवश्यकता होती है जिनको अपना कर आप बहुत ही अच्छी तरह से पौधे को तैयार कर सकते है और अधिक से अधिक फूल आप पौधे से ले सकते है

गुलाब की बहुत सारी वैरायटियां है जिनका उपयोग आप अपनी जलवायु के आधार पर पौधे की क़िस्म के आधार पर फूल के कलर के आधार पर आप इनके पौधे लगा सकते है 

 how to grow rose plant in hindi
how to grow rose plant in hindi

गुलाब के पौधे में धयान रखने वाली बाते – how to grow rose plant in hindi 

  • गुलाब के पौधे को बीज से कैसे तैयार करे 
  • कलम से गुलाब का पौधा कैसे तैयार करे
  • गुलाब के पौधे को गमले में कैसे लगाए
  • गुलाब के पौधे के लिए मिटटी कैसे तैयार करे 
  • गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करे
  • गुलाब के पौधे में खाद और फर्टिलाइज़र
  • सिचाई कैसे और कब करे
  • गुलाब के पोधे के लिए वातावरण 
  • किट और रोगो से बचाव कैसे करे
  • गुलाब के पौधे की care कैसे करे 

अगर आप बागबानी के शौकीन हे तो आप ने कभी न कभी अपने घर में गुलाब का पौधा जरूर लगाया होगा आप हमेशा चिंतित होते होंगे की आप केसे अपने गुलाब के पौधे की (CARE) देखभाल करे जिससे आपके गुलाब के पौधे में अधिक से अधिक फूल आये

गुलाब की कलम ( पौधा ) लगाने का समय

गुलाब के पौधे को लगाने का सबसे अच्छा समय सर्दी शुरू होने के पहले का समय है और  बरसात का समय सबसे अच्छा समय है आप आसानी से सितम्बर से दिसम्बर के महीने में गुलाब का पौधा या कलम लगा सकते है

पौधे को कैसे तैयार करे

गुलाब के पौधे को आप अलग अलग तरह से लगा सकते हे जिसमे आप इसे कलम के द्वारा , बीज के द्वारा , पौधे तैयार कर सकते हे  अधिक पैदावार के लिए कया- कया करे  

आप यह भी देखे – Mirch ki kheti | कैसे करे | मिर्च की खेती में अधिक पैदावार के लिए कया- कया करे  

बीज से पौधे कैसे तैयार करे

अच्छी तरह से पके हुए गुलाब के फूल को सूखा कर के आप गुलाब के बीज तैयार कर सकते हे और बरसात और सर्दी के मौसम में आप इन बीज की सहायता से आप पौधा तैयार कर सकते हे बीज से पौधा तैयार करने के लिए अधिक सर्दी की आवश्यकता होती है गुलाब के पौधे तैयार करने की सबसे अच्छी और सस्ती तकनीक हे कलम से पौधे तैयार करना

कलम से गुलाब के पौधे तैयार करना 

आप गुलाब के पौधे कलम से तैयार करने के लिए 1 से 2 साल पुराने गुलाब के पौधे का चुनाव करे  आप कलम लेने के लिए (पेन्सिल, पेन ) से मोठे आकर की कलम ले और कलम की लम्बाई 1 फिट से कम नहीं होनी चाहिए

एक अच्छी कलम की साइज 1 से डेढ़ फिट की अच्छी रहती है इससे आप बहुत ही अच्छे पौधे तैयार कर सकते है कलम को लगाने के 20 से 25 दिन के लगभग में कलम से पत्तियों का फुटाव होने लगता है

कलम लगाने के बाद जब तक कलम को दूसरी जगह नहीं लगाना चाहिए जब तक पौधा पूरी तरह तैयार न हो जाये और जड़ो का विकाश न होने लगे पौधा पूरी तरह तैयार होने के बाद ही आप पौधे को दूसरी जगह लगाए

अगर आप भारत के निवासी है तो आप के लिए कलम से पौधे तैयार करना सबसे अच्छा रहेगा आप सही समय देख कर पौधे की कटिंग करके कलम तैयार कर सकते है और इनसे पौधे तैयार कर सकते है

 how to grow rose plant in hindi
how to grow rose plant in hindi

मिटटी तैयार करे पौधे के लिए

गुलाब के पौधे लगाने के लिए अच्छी पोषण युक्त मिटटी की आवश्यकता होती है जिसमे कार्बनिक पर्दार्थ की मात्रा अच्छी होनी चाहिए चिकनी मिटटी में गुलाब के पौधे लगाना भी बहुत ही अच्छा होता है काली और चिकनी मिटटी में गुलाब का पौधा लगाना अच्छा होता है

जब भी आप घमले के लिए मिटटी तैयार करे तब आप मिटटी में कार्बनिक पर्दार्थ (वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद ) जरूर मिलाये जिससे पौधे को जैविक पोषण मिलता रहता है

मिटटी तैयार करने के लिए आप 40% रेतीली मिटटी 40% vermicompost 20% में आप आवश्यक खाद , चिकनी मिटटी , का उपयोग करे जिससे पौधे बहुत अधिक समय तक हरे भरे रहेंगे  

आप यह भी देखे – Kharbuja ki kheti | खरबूजे की खेती कैसे करे | कम लागत में अच्छा मुनाफा 

गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करे

अगर आप भी प्लांट लवर हे तो आप ने भी अपने घर – गार्डन में गुलाब के पौधे को जरूर लगाया होगा , गुलाब का एक पौधा भी आप के गार्डन को खूबसूरत बना सकता हे जब भी गुलाब के पौधे पर फूल आते हे तब गुलाब का पौधा पुरे गार्डन को महका सकता हे

गुलाब के पौधे में अधिक से अधिक संख्या में फूल लेने के लिए आप को गुलाब के पौधे का विशेष ध्यान रखना होगा जिसमे आप कुछ Tips को अपना कर के अधिक मात्रा में फूल प्राप्त कर सकते  हे

गुलाब के पौधे की CARE ( देखभाल  ) कैसे करे  

गुलाब के पौधे को हमेशा कुछ विशेष देखभाल की आवशयकता होती हे जिन्हे अपनाकर आप आपने पोधो को हरा – भरा रख सकते हे और अपने पोधो में फूलो की संख्या को बड़ा सकते हे 

  • गुलाब के पौधे को ऐसी जगह लगाए जहा पौधे को फैलने के लिए जगह मिल सके , जगह कम होने पर पौधे की साइज़ कम रखना चाहिए 
  •  
  • गुलाब के पौधे में पुरे साल भर फूल लेते रहने के लिए आप को पौधे को समय समय पर खाद देते रहना चाहिए अगर आप पौधे में आवश्यक खाद बनाये रखेंगे तो आप अपने गुलाब के पौधे को हमेसा हरा – भरा बनाये रख सकते हे पोषण की पूर्ति  की पूर्ति हो जाने पर पौधे पर फूल भी अधिक मात्रा में आएंगे 
  •  
  • पौधे के आस पास या गमले में कभी भी आप खरपतवार को नहीं रखे , खरपतवार को पौधे से निकलते रहे खरपतवार पौधे में रोगो को लेट हे और पौधे की खाद को ये ग्रहण कर लेते हे  
  •  
  • कुछ कुछ समय बाद आप पौधे के अंदर सुखी टहनियों , सुखी पत्तियों , और रोगग्रस्त भाग को गमले और पौधे से अलग करते रहे जिससे पौधे से आप बहुत अधिक मात्रा में फूल प्राप्त कर सकते हे 
  •  
  • गुलाब के पौधे को आप ऐसी जगह लगाए जहा पर पौधे को प्रति दिन 3 से 4 घंटे की धुप मिल जाये जिससे पौधे का विकाश बहुत ही जल्दी और अच्छा होता हे 
  •  
  • गुलाब के पौधे को खाद की आवश्यकता अधिक मात्रा में होती  हे इसके लिए आप पौधे को हमेशा उपजाव मिट्टी मे ही लगाए जिससे आप अधिक मात्रा में फूल पौधे से प्राप्त कर सकते हे 
  •  
  • गुलाब के पौधे को किट और रोगो से बचने के लिए आप समय समय पर कीटनाशक का स्प्रे आप पौधे पर करते रहे – how to grow rose plant in hindi

गुलाब के पौधे में सिचाई कैसे और कब करे

जब भी आप पौधे को गमले में लगाए तब आप झारे ( फवारे  ) की सहायता से पौधे को पानी दे , पौधा लगाने के बाद में गमले में पानी देना आवश्यक होता है पौधे में आप को कभी भी तेज धुप में पानी नहीं देनी चाहिए , पौधे में आप पानी सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम को आप पानी 5 बजे से 7 बजे तक दे सकते है अधिक गर्मी में पौधे में पानी देना गलत होता है इससे गर्मी में पानी देने से पौधा मर भी सकता है

गुलाब के पौधे में झारे से ऊपर से ( फुहार विधि ) से पानी देना चाहिए जिससे गुलाब के पौधे में बहुत ही अच्छी तरह से कलियों का फुटाव होता है

किट और रोगो से बचाव कैसे करे – gardening tips for rose flowe

गुलाब के पौधे में अधिक मात्रा में फूल लेने के लिए आप पौधे को रोग और किट से बचा कर रखे  जिससे पौधा हमेशा बीमारी से दूर रहेगा गुलाब के पौधे पर अधिक मात्रा में एफिड किट का प्रभाव जयादा रहता है कई बार पौधे पर मकड़ी का भी प्रभाव होजाता है जिससे पौधा बीमार होकर सूखने लगता है

गुलाब के पौधे को इन रोगो से बचाने के लिए आप इनमे रासायनिक दवा ( कीटनाशक  ) का भी आप उपयोग कर सकते है जिनसे पौधा हमेशा तरोताजा रहे  और पौधे में रोगो का प्रभाव कम होगा

आप यह भी देखे –  Winter flowers in india in hindi – सर्दियों में लगाए जाने वाले खूबसूरत फूलो के पौधे  

गुलाब के पोधे के लिए वातावरण  

गुलाब के पौधे में अधिक विकास के लिए सूर्य के प्रकाश  की आवश्यकता होती है पर अधिक गर्मी में भी पौधे पर फूल कम आते  है  और अधिक सर्दी में पौधे पर फूल कम आते है गर्मी में पौधे का विकाश बहुत ही कम होता है सर्दी में और बरसात में गुलाब के पौधे का विकाश अच्छा होता है

बरसात के मौसम में गुलाब का पौधा लगाना अच्छा रहता है बरसात के मौसम में पौधा वातावरण में जल्दी सेट हो जाता है

गुलाब के पौधे को ऐसी जगह लगाना चाहिए जिससे पौधे को ये तापमान मिलता रहे और पौधे का अच्छा विकाश होते रहे,

गुलाब के पौधे में खाद और फर्टिलाइज़र

गुलाब के पौधे को हराभरा रखने के लिए और अधिक से अधिक फुल पौधे पर लेने के लिए आप को पौधे में खाद और पोषण का विशेष धयान रखना चाहिए,

पौधे में वर्द्धि के लिए आप पौधे में समय – समय पर नाइट्रोजन युक्त खाद को देते रहे इससे आप के पौधे में फुल्लो की संख्या बढ़ती ही रहेगी पौधे में आप नाइट्रोजन के आलावा मेगनीज सल्फर कैल्शियम फास्फोरस का भी उपयोग करे ये पोषक तत्व भी आप के गुलाब के पौधे को ताजा बनाये रखने में मदद करता है,

गुलाब के पौधे में कभी भी आप खरपतवार को उगने नहीं देना चाहिए समय समय पर आप खरपतवार को पौधे से घमले से निकालते रहे आप समय समय पर पौधे की निराय- गुड़ाई करते रहे जिससे पौधे में रोग भी कम आएंगे,

पौधा बड़ा होने पर आप पौधे को सहारा जरूर दे जिससे पौधा टूटे नहीं और पौधा खड़ा रहे और हमें अधिक मात्रा में फूल मिलते रहे,

गुलाब के पोधे के लिये – खाद , सॉइल – online खरीदिये यहा से

आप यह भी देखे –  हॉप शूट्स की खेती – भारत की सबसे महँगी सब्जी | खेती

गुलाब के पौधे के लिए सबसे अच्छी खाद

गुलाब के पौधे के लिए सबसे अच्छी खाद है वर्मीकम्पोस्ट और कम्पोस्ट खाद , चाय की पत्ती और केले के छिलको से तैयार किया गया खाद भी गुलाब के पौधे के लिए सबसे अच्छा होता है कभी – कभी सरसो की खली की खाद भी गुलाब के पौधे के लिए अछि रहती है,

आशा है आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आसानी से गुलाब के पौधे को लगा सकते है इस तरह आप अधिक मात्रा में फूल भी प्राप्त कर सकते  है – home gardening tips for rose flower in hindi ,

आप यहां इस पोस्ट पर comments करके कुछ जानकारी बागबानी के बारे में हमें दे भी सकते है कुछ और जानकारी लेने के लिए भी आप अपने सवाल और मोबाइल नंबर भी यहाँ कमैंट्स कर सकते है जिससे हम आप से आसानी से संपर्क कर सकते है ,

आप को हमारी ये जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे जिससे सभी इस जानकारी का उपयोग करके गुलाब के पौधे की अच्छी तरह देखभाल कर सकते है – how to grow rose plant in hindi

1 thought on “गुलाब का पौधा कैसे लगाए | देखभाल कैसे करे | how to grow rose plant in hindi”

Leave a Comment