कोकोपिट को घर पर बनाये आसानी से | केसे उपयोग करे | how to make coco peat at home

कोकोपिट को घर पर बनाये आसानी से | केसे उपयोग केसे करे | how to make coco peat at home 

आप ने बहुत बार सुना होगा की आप गार्डनिंग के लिए कोकोपीट का उपयोग करे परन्तु आप को अपने उपयोग के लिए कोकोपीट आसानी से नहीं मिलता है,

बहुत से लोग आप को सलाह देते होंगे की आप पोधो को आसानी से ऊगाने के लिए आप कोकोपीट का उपयोग करे कोकोपीट के कारण आप बहुत ही जल्दी अपने बीज को ऊगा सकते है और पोधो की नुर्सरी तेयार कर सकते हे ,

बहुत बार ऐसा होता है की बड़े शहरो में पौधे लगाने के लिए मिटटी नहीं मिलती है लेकिन आप कोकोपीट के अंदर वर्मीकम्पोस्ट को मिक्स करके सभी तरह के पौधे आसानी से लगा सकते है,

how to make cocopeat at home 
how to make coco peat at home

कोकोपीट का उपयोग विदेशो में फार्मिंग तकनीक और गार्डनिंग में बहुत अधिक किया जाता है कुछ सालो से अभी हमारे भारत देश में भी कोकोपीट का उपयोग किया जाने लगा है आज में आप को जो जानकारी देने जा रहा हु जिसकी सहायता से आप अपने घर पर ही कोकोपीट को बना सकते है और उपयोग कर सकते है,

इस पोस्ट में में आप को जानकारी दूंगा की आप , कैसे कोकोपीट बना सकते है , कैसे आप इसका उपयोग करेंगे , और इसके क्या क्या फायदे है , आप यहा से Online कोकोपिट खरीद भी सकते हे ,

कोकोपीट क्या है | how to make coco peat at home  ) 

  • कोकोपीट एक प्राकर्तिक पॉवडर है जिसे आप नारियल के कचरे से , छिलको से , खोल से बना सकते है बाजार में यह 1 -1 किलो के पावडर के पॉउच में या 2-2 किलो , 5-5 , किलो  8-8 किलो , की ब्रेकिट्स बनाकर के बेचीं जाती है,
  • cocopeat – 100% आर्गेनिक उत्पाद है गार्डनिंग और खेती के अंदर उपयोग करने के लिए कोकोपीट मिटटी और पौधे के लिए बहुत ही अच्छा उत्पाद है,
  • आप बड़े शहरो में रहते है तो आप आसानी से अपने घर के बगीचे और किचन गार्डनिंग के अंदर कोकोपीट का उपयोग करके अपने बगीचे को बड़ा कर सकते है कोकोपीट नारियल के छिलको और खोल से बना 1 ऑर्गेनिक मिटटी होती है,

यह भी पढ़े – पानी में मनीप्लांट ऐसे लगाये आसानी से

कोकोपीट बनाने की सामग्री – how to make coco peat at home

  • नारियल का खोल ( छिलका )
  • केचि
  • मिक्सी
  • पानी की बाल्टी

कोकोपीट कैसे बनाये – घर पर

  • ऐसे तो आप आसानी से कोकोपीट को बाजार से खरीद सकते हे लेकिन आप के आस पास यह नहीं मिलता है तब आप आसानी से इसे घर पर बना भी सकते है आप इन सभी STEP को अपना कर के आसानी से कोकोपीट को घर पर बना सकते है,
  • आप अपने घर पर नारियल के छिलको ( खोल ) को इकट्ठा करे सबसे पहले
  • नारियल के छिलको को इक्कठा करने के बाद आप इन्हे 2 से 3 दिन तक धुप में सूखने के लिए रख दे
  • नारियल के छिलको को अच्छी तरह सूखने के बाद हतोड़े और केचि से छोटे-छोटे टुकड़े करके रखे
  • 1 भी टुकड़ा बड़ा नहीं होना चाहिए जो टुकड़े नहीं हो सकता है
how to make cocopeat at home 
how to make coco peat at home
  • नारियल के टुकड़ो को आप 24 घंटे के लिए धुप में जरूर रखे जो जिनसे उसकी नमी ख़तम हो जाये
  • अब आप इन नारियल के छोटे छोटे टुकड़ो को मिक्सचर में पीस ले
  • छिलको को इतना पीस ले जिसमे अच्छा पावडर बन जाये
  • नारियल के ऐसे टुकड़ो को अलग कर ले जो पीसने के बाद भी बड़े ही रह जाते है
  • अब आप इसे छलनी से छान कर रखे – अब आप का कोकोपीट पूरी तरह तैयार है

यह भी पढ़े –  गार्डन टूल्स और औजारों के उपयोग की जानकारी

कोकोपीट पॉवडर की ब्रेकिट्स (इट) केसे तैयार करे

  • जब आप का नारियल का पॉवडर पूरी तरह तैयार है तब आप पॉवडर को एक बर्तन में डाल दे
  • अब आप इसमें  इतना पानी डाल दे जिसमे पॉवडर पूरी तरह गिला हो जाये
  • अब आप इसे 4 से 5 घंटे तक ऐसे ही गिला करके रखे
  • अब आप पानी को निकल कर के इसे किसी बर्तन में या पैकेट में पैक कर के रख सकते हे
  • अब आप का कोकोपीट पूरी तरह तैयार हे

कोकोपीट की विशेषताए – how to make coco peat at home 

  • कोकोपीट के अंदर पौधे की जड़े जल्दी विकास करती हे और मिटटी में मिलाने से मिटटी भी बहुत हलकी हो जाती है
  • कोकोपीट के अंदर जरुरी सामान्य पोषण होता है जो मिटटी की ताकत को बढ़ाता है
  • कोकोपीट को आप जब तक वह सूखा है तब तक 1 साल से 2 साल तक काम में ले सकते है
  • कोकोपीट की अच्छी विशेषता यह हे की इसमें बैक्टीरिया और फंगस नहीं लगता हे जो पौधे से बीमारियों को दूर रखता है
  • कोकोपीट पानी को बहुत जलधि ही सोख लेता है यह अधिक मात्रा में पानी को इकट्ठा कर लेता है

यह भी पढ़े – ब्रोकली की उन्नत खेती / मुनाफा ही मुनाफा

कोकोपीट का उपयोग कैसे करे

  • कोकोपीट का उपयोग आप जब भी करे तब इसे आप मिटटी में मिला के ही उपयोग करे | बिना मिटटी के उपयोग करने पर आप का पौधा जलधि ही मर ( सुख ) जाता हे,
  • पौधे लगाने के लिए मिटटी – वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की सड़ी हुई खाद – कोकोपीट का उपयोग ( 2:1:1) अनुपात में किया जाना अच्छा होता है पौधा जल्दी मिटटी में सेट हो जाते है,

——————

  • कोकोपीट का उपयोग नर्सरी में , किचन गार्डनिंग में , पॉलीहाउस और ग्रीन हाउस में , नए पौधे को तैयार करने में , बीज को कम समय में उगाने  के लिए , पौधे को बीमारी से बचाने के लिए किया जाता है,
  • कोकोपीट का उपयोग आप गमले वाले पौधे लगाने में और प्रो-ट्रे में नर्सरी तैयार करते समय कर सकते है
  • बिना मिटटी की खेती ( हाइड्रोपोनिक फार्मिंग ) में सबसे अधिक कोकोपीट का उपयोग किया जाता है,

—————–

  • यह इनडोर प्लांट्स जो घर में गमले में लगाए जाते है इनमे अच्छा होता है और अधिक उपयोग में लिया जाता है,
  • वर्तमान में जगह की कमी से सभी लोग पौधे को गमले में लगाना पसंद करते है इस के लिए गमले में कोकोपीट का उपयोग किया जाता है,

कोकोपीट खरीदिये online – आसानी से

यहा दिये गये link बहुत ही अच्छी कंपनी के और कवलिटी के हे जिन्हें खरीद कर आप उपयोग कर सकते हे ,

कोकोपीट के लाभ पौधे में – how to make coco peat at home 

  • बीज को जलधि उगाने के लिए cocopeat अच्छा माध्यम है इसमें बीज जल्दी उगता है और बीज में फंगस भी नहीं लगती है
  • कोकोपीट में भी बहुत से पोशाक तत्व होते है जो पौधे को बढ़ने में बहुत ही लाभदायक और लाभकारी होते है
  • cocopeat का ph लगभग 5.5 से 6.5 के लगभग होता है जो पौधे के विकाश के लिए अच्छा होता है
  • कोकोपीट का उपयोग करने पर गमले की मिटटी कड़क नहीं होती है और इससे पौधे की जड़ो का विकाश भी अच्छा होता है

—————–

  • कोकोपीट पानी को बहुत ही जलधि सोख लेता है और पौधे की जड़ में बहुत समय तक नमी बना के रख लेता है
  • कोकोपीट 100% ऑर्गेनिक उत्पाद है जो कुछ समय बाद मिटटी में बदल जाता है जो पौधे के लिए फायदेमंद है
  • मिटटी में कोकोपीट का उपयोग करने से बीमारिया और रोग बहुत कम लगते है
  • कोकोपीट में बहुत सारे पोषक तत्व होते है जिसके कारण पौधे को अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती है

यह भी पढ़े –  ajwain plant – अजवाइन की खेती कैसे करे | आप भी

 

NOTE – आप नारियल के 2 टुकड़ो को रगड़ कर आसानी से कोकोपीट का बुरादा इकट्ठा कर सकते है और इसका आप आसानी से उपयोग कर सकते है इसमें आप को जयादा मेहनत नहीं करनी होगी,

अगर आप के पास  कोकोपीट है तो आप इसका सीधा उपयोग मिटटी में नही कर सकते है इसका उपयोग करने के पहले आप को कोकोपीट 3 से 4 घंटे पानी में डूबा कर रखना होगा जिससे कोकोपीट पानी को सोख लेगा अब आप इसके पानी को निचोड़कर के इसको – गमले की मिटटी में मिला कर के पौधे लगा सकते है,

NOTE – आप कोकोपीट को अमेज़ॉन या फिलिपकार्ट से ऑनलाइन मंगवाना चाहते है तो आप हमारे LINK से ईस को मंगवाते है तो आप को हम अच्छा और सस्ता प्रोडक्ट खरीदने में मदद करेंगे आप इसे खरीदने के लिए हमें कमैंट्स करके जानकारी दे सकते है,

how to make coco peat at home – अगर आप गार्डनिंग और फार्मिंग के बारे में कुछ जानकारी और अपने अनुभव हमसे साँझा करना चाहते है तो आप हमारे kisan village ब्लॉग पर कमैंट्स में अपने मोबाइल नंबर देकर के जानकारी दे सकते है,

Leave a Comment