गार्डन टूल्स और औजारों के उपयोग की जानकारी – used for gardening tools in hindi

गार्डन टूल्स और औजारों के उपयोग की जानकारी – used for gardening tools in hindi

गार्डन में काम को आसान करने के लिये आप भी बहुत से उपकरण काम में लेते हे जो गार्डन में हमारे काम को बहुत ही आसान कर देते हे बहुत से उपकरण हे जो हाथ से हम आसानी से काम में ले सकते हे कुछ उपकरण होते हे जिनके लिए हमें कुछ पॉवर की आवश्यकता होती हे

उद्यानिकी में काम आने वाले वे सभी उपकरण जो बागवानी के कार्य को आसान बनाते हे वे सभी औजार ( tools ) कहलाते है बाग में कार्य ख़तम होने के बाद औजारों को सुरक्षित जगह पर रखना चहिये

इन सभी उपकरणों से हम निराय – गुड़ाई ,कलिकायन , ग्राफ्टेड , बागबानी क्रियाये उपरोपण के काम बागबानी में आसानी से कर सकते हे कुछ ऐसे उपकरण भी हे जिनमे मशीनीकरण करके उनकी दक्षता को बड़ा सकते है

ये उपकरण सभी गार्डन में होने आवश्यक हे उपकरणों की देखभाल और रखरखाव भी करते रहना चहिये इन उपकरणों को पानी के धुप के नमी के संपर्क से बचाना चहिये इसे सावधानी के लिए अच्छी और सुखी जगह पे रखना चाहिए

used for gardening tools in hindi
used for gardening tools in hindi

इस पोस्ट में आप के लिए में बहुत सारे उपकरणों के बारे में जानकारी लेकर आया हु जो आप को बहुत ही पसन्द आएगी आप यहा से हमारे द्वारा सुझाये गये बहुत ही अच्छी क्वालिटी के उपकरण भी खरीद सकते हे जिन्हें खरीदने के link आप को ईस post में मिल जायेगे

गार्डन उपकरण – used for gardening tools in hindi

यहा आप को 3 तरह के उपकरण के बारे में जानकारी मिलेगी जो ईस प्रकार हे

1 – हाथ से चलने वाले उपकरण

2 – पॉवर / बैटरी / डीजल से चलने वाले उपकरण

3 – सिंचाई की पाईप / नल

गार्डन में टूल का उपयोग पौधे को लगाने में , पानी पिलाने में , निराय-गुड़ाई करने में , पौधे को बड़ा करने में , गार्डन को अच्छा रखने में पौधे को बड़ा होनेपर समय-समय पर इनका उपयोग किया जाता हे

हाथ से चलने वाले उपकरण – gardning tools  

आज भी बहुत से उपकरण हे जिन्हे लोग हाथ के प्रेसर से उपयोग में लेते हे इनमे मशीनीकरण नहीं होता और उन औजारों की बनावट साधारण होती हे कुछ उपकरणों को वैसे ही पुराने ज़माने से काम में लेते आ रहे हे

कुछ औजार ऐसे भी अभी काम में लिए जाते हे जिनमे समय के साथ परिवर्तन किया गया हे जिनके उपयोग से कम मेहनत में काम पूरा हो जाता हे

..

गार्डन टूल्स और औजारों के उपयोग की जानकारी - used for gardening tools in hindiगार्डन टूल्स और औजारों के उपयोग की जानकारी - used for gardening tools in hindiयह भी पढ़े  – गर्मी और बरसात में लगाये जाने वाले फूलो के पौध

औजारों की सारणी

हाथ के दस्ताने

यह मजबूत होने चाहिए लेकिन आरामदायक हो और ज्यादा महंगे नहीं होने चहिये , इसके कारण बाग के पौधे के कांटे हमारे हाथो में नहीं चुभेंगे अपने हाथ भी सुरक्षित रहेंगे

जेली /हेण्ड कल्टीवेटर

इस औजार में 4-5 दांते होते हे इसकी सहायता से हम कयारी के कंकड़ पत्थर और अन्य कचरे को क्यारी से इकट्ठा करके बाहर करने में काम में लिया जाता हे

चोब / डिब्लर

इसकी सहायता से हम आसानी से बीज की बुहाई कर सकते हे यह एक बहुत ही अच्छा यंत्र हे

स्प्रिंकलर होसपाइप

गार्डनिंग में सभी पोधो पर पाइप की सहायता से ही सिंचाई नहीं होती हे कुछ पौधे ऐसे होते हे जिनमे झारे से या स्प्रिंक्लर पाइप से भी हम फवारे के जैसे ही सिंचाई कर सकते है

कुदाली

यह हमारे गार्डन में खुदाई करने के काम में लिया जाता हे इसकी सहायता से हम कयारी को खोद सकते हे पौधे के थावले बना सकते हे यह पौधे के निचे खुदाई करने के काम आता हे

फावड़ा

फावड़े की सहायता से हम गड्डा खोद सकते हे क्यारी को खोद सकते हे मिट्टी पलट सकते हे गार्डन को समतल कर सकते हे गार्डन की मिटटी को दूसरी जगह बदल सकते हे

कलिकायन चाकू

गार्डन में हम इस चाकू की सहायता से सभी तरह के पौधे की कलम तैयार करते हे यह बहुत सारी प्रवर्धन की विधियों को अपनाने में मदद करता हे

used for gardening tools in hindi
used for gardening tools in hindi

उपरोपण चाकू

ईस चाकू की सहायता से उपरोपण की बहुत सारी विधियों को पूरा किया जाता हे यह चाकू भी बागबानी के लिये बहुत ही अच्छा उपकरण हे

यह भी पढ़े – ड्रेगन फ्रूट – एक बार लगाकर 6 लाख की कमाई करे 25 साल तकहोगी कमाई  

कलम केची / सिकेटियर

इस कलम केची की सहायता से कलम बनाने के लिये टहनियों को काटा जाता है इस स्केटियर की सहायता से हम कलिकायन , पौधे की मोटी डालियो को काटने में काम कर सकते है यह पोधे से कलम को काटने में काम में लिया जाता हे

बाड़ केची / हेज शीयर

इस कैची से बाढ़ / हेज कटी जाती हे gardening में जब कचरा अधिक होने लगे जब आप इससे सफाईकर सकते हे

घांस केची / ग्रास शीयर

इस कैची की सहायता से गार्डन की दूब/घास काटी  जाती है जब वह अधिक मात्रा में बढने लगे

झारा पानी देने का

पौधशाला में / गार्डन में छोटे पौधे को इस की सहायता पानी दिया जाता हे इसमें 5 लीटर के लगभग पानी भर सकते हे पानी की पतली धार बनाने के लिये इसमें फवारा लगा होता हे यह छोटे पोधे को पानी देने के लिये बहुत ही आवश्यक उपकरण हे

गेंती

क्यारी की गहरी खुदाई के लिए गेती की सहायता ली जाती हे जहा पत्थर अधिक होते हे वहा भी गेती से ही खुदाई की जाती हे

खुरपी

खुरपी की सहायता से हम गार्डन में छोटे पौधे को लगाने का , खरपतवार निकालने का , निराई -गुड़ाई के सभी कार्य हम खुरपी की सहायता से कर सकते हे

बेलचा /शावेल

इसकी सहायता से कायारियो में खाद डालने का और गार्डन में खाद फैलाने का कार्य किया जाता हे

यह भी पढ़े – रजनीगंधा की वैज्ञानिक खेती और उसके लाभ | Rajnigandha flower

दराती

इसकी सहायता से हम गार्डन की सभी तरह की खरपतवार को काटने का कार्य आसानी से कर सकते हे

आरी / लूपर

आरी की सहायता से हम गार्डन के पौधे की सभी सुकी टहनिया को आसानी से हटा सकते हे पोधे की अनावश्यक और मोटी टहनियों को इसकी सहायता से काट सकते हे

कुल्हाड़ी

कुल्हाड़ी की सहायता से हम गार्डन और बगीचे में पौधे की मोटी डालियो ,सुखी टहनिया बड़े पौधे के तने को भी हम इससे काट सकते हे

लॉन रेक

इसकी सहायता से हम लोन के पत्ते कंकड़ पत्थर मोठे कचरे को भी इकट्ठा कर सकते है

स्माइलर लिफ़ रैक

यह एक छोटी रैक होती है जिसकी सहायता से हम क्यारी के कंकड़ पत्थर पौधे के निचे की सुखी घास आधी को इकट्ठा कर सकते है

हथीदार काटा ( हेंड फोर्क )

इसकी सहायता से हम गार्डन में आसानी से गुड़ाई के काम को कर सकते हे

उधान कांटा ( गार्डन फोर्क )

इसकी सहायता से भी हम गार्डन के पौधे की गुड़ाई कर सकते हे यह एलुमिनियम का बना औजार होता हे

ट्री प्रूनर

इसकी सहायता से गार्डन के बड़े और छोटे पौधे की ऊँची टहनियों और फालतू की टहनियों को हटा सकते से इसकी सहायता से हम आसानी से पौधे के निचे से ही ये काम कर सकते हे

ट्रांसप्लांटिंग ट्रावेल

इस ट्रांसप्लांटिंग ट्रावेल की सहायता से हम नर्सरी में तैयार किसी भी पौधे को एक स्थान से जड़ और मिटटी सहित उठा सकते हे फिर हम इस पौधे को कही भी लगा सकते हे यह खुरपे नुमा और गहरा होता हे

उपरोपण और कलिकायन चाकू

इस चाकू की सहायता से हम पौधे में उपरोपण और कलिकायन दोनों का कार्य आसानी से कर सकते है यह नए पोधे तेयार करने के लिये बहुत ही फायदे मंद हे

यह भी पढ़े – Amla ki kheti | आंवले में ज्यादा पैदावार और लाभ के बारे में जानकारी 

और भी बहुत से टूल्स हे जो गार्डन में लोगो का काम आसान बनाते हे जो मानव के शरीर से कम प्रेसर में काम करते हे इन उपकरणो की सहायता से ,मानव शरीर को कम तनाव होता है इन उन्नत उपकरणों की सहायता से सभी लोग अपने काम को आसान बना सकते हे

पॉवर उपकरण – used for gardening tools in hindi

इन उपकरणों में बिजली से , पेट्रोल से , डीजल से चलने वाले बहुत से उपकरण शामिल हे जो लोगो के काम को आसान बनाते हे

स्प्रे मशीन / नेप सेक स्प्रेयर

बाग / गार्डन में समय समय पर कीड़ो को मारने , बीमारियों को नियन्त्र करने, के लिए स्प्रे मशीन का उपयोग किया जाता है इसे पीट पर लटकाकर लिवर दवरा मशीन पर दाब बनाया जाता हे जिससे टंकी पर दाब बनता हे और दाब की सहायता से पौधे पर स्प्रे होता हे

पाँव फुहारा मशीन / फुट स्प्रेयर

यह भी स्प्रे करने के लिए ही बनाया गया हे बस इसे हाथ की जगह पावं से चलाया जाता है

डस्टर मशीन

इस मशीन से हम पॉवडर वाली दवा को पौधे पर भुरकाव करने के लिए काम में लेते हे इसकी सहायता से पाउडर पोधे के सभी हिस्सों पर फेल जाता हे

used for gardening tools in hindi
used for gardening tools in hindi

ट्रावेल

यह बहुत ही छोटा औजार होता हे यह फावड़े का ही रूप हे इसकी सहायता से आप छोटे पौधे , गमले में मिटटी पलट सकते हे पौधे को निकाल सकते हे पौधे को दूसरी जगह लगा सकते है

यह भी पढ़े – top 10 medicinal plants in india जो हमारे घर में होने चाहिए

सीड ड्रेसर मशीन

इस मशीन की सहायता से हम बीज का उपचार करते हे जिनसे बीजो के ऊपर किट और बीमारियों का आक्रमण कम होगा

लॉन स्पिरिंकलर

पानी को कम खर्च करने के लिए इनका उपयोग किया जाता हे इसकी सहायता से पानी लॉन में बराबर मात्रा में गिरता हे इसकी सिचाई से गार्डन में धोब का अच्छा विकास होता हे और घास हरी भरी होती हे

लॉन मोवर

इसकी सहायता से हम घास को भूमि की सतह के बराबर में कटाई कर सकते है

पहियेदार गाड़ी 

इस गाड़ी की आवश्यकता थोड़े बड़े गार्डन में होती हे इसमें दो पहिये लगी होती हे इसमें हम सभी तरह के खाद , उर्वरक , पौधे , फलो , को गार्डन के एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाने में मदद मिलती हे

gardening के टूल्स आप यहाँ से खरीद सकते हे

यह सभी उपकरण आप online amazon से मंगवा सकते हे यह आप को बहुत अच्छी ranking के साथ में मिलेंगे जिन्हें पहले भी बहुत से लोगो ने ख़रीदा हे

German Style Pruner Garden Tool Set of 8 – खरीदने के लिये यहा CLICK करे

Auto Retractable Garden Hose Pipe- 30 Meter- खरीदने के लिये यहा CLICK करे

-Water Spray Gun for Garden – खरीदने के लिये यहा CLICK करे

PlastiC SPRE Water Can – खरीदने के लिये यहा CLICK करे

10Pcs Durable Garden Tool Kit for Home – खरीदने के लिये यहा CLICK करे

2-in-1 Garden Grafting Tools Pruner Kit – खरीदने के लिये यहा CLICK करे

सिंचाई की सुविधा – पाइप / नल -gardening tools farming tools in hindi

बगीचे में सिंचाई के लिये आप को सिंचाई की उत्तम व्यवस्था करनी चाहिए पानी की आपूर्ति के साथ साथ पानी पिलाने की नली / पाइप की सहायता से पुरे बगीचे में आसानी से सिंचाई कर सकते है पाइप इतना लम्बा होना चाहिए जिससे सभी हिस्सों में पानी आसानी से पहुंच सके

पाईप से मेहनत भी कम होगी सिंचाई करने में और सिंचाई में पानी भी कम खर्च होगा पानी की अच्छी सुविधा होने पर गार्डनिंग करने का भी मजा आता हे

गार्डन में बहुत से ऐसे और औजार भी हे जिनका समय समय पर उपयोग होता है आप अपनी आवश्यकता के अनुसार टूल्स उपयोग में ले सकते हे

आप के यहाँ और भी टूल्स को आप उपयोग में लेते है तब आप उस टूल्स के बारे में भी हमें जानकारी दे सकते है हम आप के दवरा दी गई जानकारी को हम इस पोस्ट में शामिल करेंगे

आप अपनी आवश्यकता के अनुसार गार्डनिंग के किसी भी ओजार को यहा दिए गये link से खरीद सकते हे आप को और कुछ भी सामान खरीदना हे तो आप हमसे सलाह ले सकते हे – used for gardening tools in hindi

आप हमारी इस पोस्ट को अन्य लोगो के साथ शेयर करे और लाइक जरूर करे

1 thought on “गार्डन टूल्स और औजारों के उपयोग की जानकारी – used for gardening tools in hindi”

Leave a Comment