एरिका पाम के पोधे में डाले यह खाद, पोधा कभी भी पिला नहीं होगा | ऐसे करे पाम प्लांट की देखभाल | how to take care of areca palm

how to take care of areca palm :- नमस्कार दोस्तों आज हम आपकों जानकारी देने वाले हें एक ऐसे इनडोर और आउटडोर प्लांट्स के बारे में ( जिसे आपने ऑफिस , होटल , घर , गार्डन में देखा होगा ) जों आपके घर की सजावट को भी बढाता हें और घर में होने वाले पोलयूसन को भी कम करता हें यह एक बहुत ही खुबसूरत और कम देखभाल वाला प्लांट हें जिसकी आप सही तरह से अगर साधारण देखभाल भी करते हें तो आप अपने घर में ईस सजावटी पोधे को लम्बे समय तक जीवित रख सकते हें

अगर आप अपने घर में एरिका पाम के प्लांट को लगाना चाहते हें तो आप ,, मिटटी , पानी , आवश्यक देखभाल के साथ में एक सही जगह का चुनाव भी जरुर करे जिससे एरिका पाम का पोधा हमेशा हरा – भरा बना रहे

एरिका पाम के पोधे में डाले यह खाद, पोधा कभी भी पिला नहीं होगा | ऐसे करे पाम प्लांट की देखभाल | how to take care of areca palm
how to take care of areca palm

how to take care of areca palm – पाम प्लांट के बारे में जानकारी

how to take care of areca palm : – एरिका पाम घर में लगाया जाने वाला एक बहुत ही खुबशुरत और हरा – भरा सजावटी प्लांट हें यह घर के वातावरण को शुद्ध करता हें और घर में ऑक्सीजन लेवल को बढाने में मदद करता हें एरिका पाम एक कम देखभाल वाला प्लांट हिता हें लेकिन बहुत से लोगो को ईस प्लांट की देखभाल करने में परेशानी होती हें जिसमे पोधे की पत्तियाँ पिली होने लगती हें या पोधा सुकने लगता हें या पोधे का विकाश रुक जाता हें

एरिका पाम के प्लांट को लगाने के लिये मिटटी और पानी के अलावा भी बहुत सी बाते होती हें जिनका धयान रखना जरुरी होता हें जिसके लिये आप यह पूरी पोस्ट को जरुर पढिये

एरिका पाम के पोधा लगाने के फायदे

  • एरिका पाम के पोधे को BEST 10 हवा को को शुद्ध करने वाले पोधो में स्थान दिया गया हें यह पोधा हवा को साफ करके अपने आस-पास के वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढाता हें जों सवास्थ्य के लिये बहुत लाभकारी हें
  • यह पोधा घर , ऑफिस में वातावरण के रूखे पन को कम करता हें जिससे बीमार व्यक्ति भी आसानी से साँस ले सकता हें
  • यह एक हरा-भरा और सजावटी पोधा हें जिसके आस-पास में रहने वाले आदमी को थकावट और डिप्रेशन की समस्या कम होती हें
  • एरिका पाम का पोधा अपने आस-पास पोजिटिव वातावरण बनाने में सहायक रहता हें
  • एरिका पाम के पोधे कोभाग्यशाली और वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता हें

पानी

एरिका पाम के प्लांट को हुमिनिटी पसंद होती जिसमे यह प्लांट बहुत अच्छी ग्रोथ करता हें लेकिन आप अधिक पानी पोधे में ना डाले 2 से 3 दिन के अन्तराल; पर आप ईस पोधे की सिचाई करके पोधे को जीवित रख सकते हें जब भी आप पोधे की 2 से 3 दिन में सिचाई करे जब आप पोधे की पत्तियों को भी अच्छी तरह नहला दे ताकि पत्तियाँ हरी भरी रहे

आपने पोधा खुले आसमान में लगा रखे हें तो आप 1 से 2 दिन में ही पोधे की सिचाई करते रहे और अगर आपने पोधे को ऐसे स्थान पर लगा रखा हें जहा अच्छी छाव रहती हें तो आप 2 से 3 दिन में आवश्यकता के अनुसार पोधे में सिचाई का कार्य कर सकते हें

मिटटी

एरिका पाम के पोधे को लगाने के लिये आप मिटटी का सही अनुपात में उचित मिश्रण तेयार करे ,मिटटी में आप गोबर की खाद या वेर्मी-कम्पोस्ट भी अवश्य मिलाये , इसके अलावा आप मिटटी के मिश्रण तेयार करते समय केले के सुके छिलके का भी उपयोग करे

पोधे लगाने की जगह

एरिका पाम के प्लांट को ज्यादा धुप पसंद नहीं होती हें लेकिन कभी भी एरिका पाम के पोधे को धुप में ना रखे , लेकिन अगर आप छायादार और हल्की धुप वाली जगह का चुनाव करते हें जहा सीधी धुप पोधे पर ना आये ईएसआई जगह ईस पोधे के लिये सबसे अच्छी होती हें

एरिका पाम के पोधे के लिये दवा

एरिका पाम के पोधे के तने और पत्तियों के उपर एफिड का अटक सामान्य होता हें जिसका नियंत्रण आप समय पर करके अपने पोधे को बचा सकती हें

जब आपकों अपने प्लांट पर एफिड का प्रभाव दिखाई दे तब आप एफिड नियंत्रण की एक ग्राम दवा के साथ में – एक ग्राम फंगीसाइड दवा को 1 लीटर पानी में मिला कर आप एरिका पाम के पोधे के तने और पत्तियों को अच्छी तरह से साफ कर ले जिसे आप हर 15 दिन में दुबारा किट का प्रभाव दिखाई देने पर दोहरा सकते हें

अगर आपके पोधे में माईटस की समस्या दिखाई दे रही हें तो आप 1 चमच डिटर्जेंट पाउडर को 2 से 3 लीटर पानी में मिला कर के पोधे पर अच्छे से स्प्रे करे जिससे माईट्स का प्रभाव पोधे पर से ख़तम हों जायेगा

यह भी पढ़े – फुटबाल लिली फ्लावर प्लांट को ऐसे उगाये गर्मियों में और आसानी से देखभाल करे | football lily plant care

एरिका पाम प्लांट के अच्छे विकाश के लिये क्या करे

ईस प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिये आप 1 चमच चाय पत्ती चाय बनाने के बाद में जो बच जाती हें जिसका उपयोग आप महीने में एक बार सुखाकर के पोधे की मिटटी की खुदाई करके कर सकते हें महीने में एक बार आप मैग्नीशियम सल्फेट का उपयोग पोधे में करे , महीने में 1 बार आप पोधे में माइक्रो -न्यूट्रीशन की 2 से 5 ग्राम मात्रा का पानी में मिलाकर के सिचाई के माध्यम से उपयोग जरुर करे

आप गर्मी और बरसात के मोसम में पोधेमे खाद जरुर दे जिससे पोधे की पत्तियाँ और तने को आवश्यक पोषण मिलता रहे और पोधा हरा-भरा बना रहे , इसके लिये आप ईस मोसम में 25 से 30 दिन में NPK खाद की 2 से 5 ग्राम की मात्र को पानी में मिला कर के सिचाई करे

एरिका पाम के पोधे कहा से ख़रीदे

एरिका पाम के प्लांट को आप बहुत ही आसानी से किसी भी नुर्सरी से खरीद सकते हें बरसात के मोसम में यह प्लांट आपकों सभी नुर्सरी में मिल जाता हें अगर आप को अपने आस-पास की नुर्सरी में यह प्लांट में नहीं मिल रहा हें तो आप यह पोधा आप online भी खरीद सकते हें जिसे आप AMAZON जेसी ऑनलाइन साईट से आसानी से खरीद सकते हें

नोट – अगर आप यहा दी गई किसी भी जानकारी से असहमत हें तो आप कमेंट्स के माध्यम से जानकारी दे सकते हें हम आप की सलाह पर पोस्ट में संसोधन करने की जरुर कोशिश करेंगे अगर आपकों पोस्ट पसंद आती हें तो आप इसे अपने दोस्तों को यह पोस्ट शेयर भी कर सकते हें

एरिका पाम के पोधे में डाले यह खाद, पोधा कभी भी पिला नहीं होगा | ऐसे करे पाम प्लांट की देखभाल | how to take care of areca palm

Leave a Comment