isabion syngenta uses in hindi | सिंजेंटा इसाबियन एक जबरदस्त प्लांट ग्रोथ प्रमोटर – Kisan Village

नमस्कार किसान भाइयो आपने बहुत से कीटनाशक , फुंगीसाइड , ग्रौथ -प्रमोटर अपने खेत में काम में लिये होंगे जिनका अच्छा लाभ भी आपकों अपने खेतों में मिला होंगा , इन्ही में से एक सिंजेंटा का इसाबियन ग्रोथ-प्रमोटर ( isabion syngenta uses in hindi ) हें जिनका भी बहुत ही अच्छा लाभ फसलों में मिलता हें

यहाँ आपकों जानकारी मिलेगी सिंजेंटा के इसबीयन प्लांट ग्रोथ प्रमोटर के बारे में यह पोधे में उपज को और उपज की गुणवता को बढाने का कार्य करता हें

isabion syngenta uses in hindi – के बारे में A to Z जानकारी

  • BRAND – Isabion
  • COMPANY – Syngenta India Ltd .
  • CONTAINT – Amino acid and nutrient-based bio stimulant
  • Dose – 2 ml प्रति लीटर , 400 ml प्रति एकड़

Isabion की विसेषता

  • isabion में एमिनो एसिड पाया जाता हे जो पोधे की वर्धी को और उत्पादन को बढाने में बहुत लाभकारी होता हें
  • amino acids पोधे में प्रकाश संश्लेषण की किर्या को अच्छे से बनाये रखने में सहायक हें
  • isabion के उपयोग से पोधे में फूलों की मात्रा बढती हे और फूलों को झड़ने से रोकने में भी यह बहुत सहायक हें
  • ईसाबीयन का स्प्रे आप अपनी फसल पर सभी अवस्था में केसे ,पोधा लगाते समय , फुल आने के समय , फल लगते समय क्र सकते हे
  • पोधे के सवास्थ्य में सुधार होता हें

Isabion के लाभ / Isabion Syngenta uses

ईसाबीयन से पोधे को एक संतुलित मात्रा में पोषण मिलता हे इसका उपयोग आप अपनी फसलों में स्प्रे के माध्यम से और सिचाई के समय पोधे कों दे सकते हें इसके उपयोग से पोधे की जडो का अच्छा विकाश होता हे और कलियों का विकास भी साधारण से अच्छा होता हें

पोधे में समय पर आप ईसका स्प्रे अपनी फसलों में करके अपनी फसल में परागण की किर्या को बड़ा सकते हेऔर फल भी अछि मात्रा में इससे पोधे पर सेट होते हें और फसल में फलों की अच्छी साइज़ को बनाने में सहायक हें

स्प्रे की मात्रा / DOSE

ईसाबियान का अच्छा लाभ आप फसलों में कंपनी की तरफ से दी गई मात्रा के अनुसार करके ले सकते हे अछे लाभ के लिए आप 1 से 2 मिलीलीटर पर लीटर पानी में और प्रति एकड़ में आप 350 से 400 ml दवा का उपयोग करके अच्छा लाभ अपनी फसलों में ले सकते हें

यह भी पढ़े – घर में केसे उगाये इलायची का पोधा | इलायची की खेती की जानकारी | elaichi ka ped kaisa hota hai

पेकिंग साइज़

इसाबियन आपको बहुत सारी पेकिंग साइज़ में मिल जाता हे यह बहुत आसनी से आपकों बाजार में 100 ml , 250 ml , 500 ml , 1 liter की पेकिंग साइज़ में मील जाता हें

फसलों के बारे में जानकारी

इसबीयन का स्प्रे आप फलों की बागबानी में अंगूर आम सेब अनार , सब्जियों की खेती में टमाटर मिर्च बेंगन गोभी आलू ककड़ी प्याज जेसी फसलों में स्प्रे करके अच्छा लाभ ले सकते हें , पत्तेदार सब्जियों में आप पालक मेथी धनिये में इसका स्प्रे करके अच्छा लाभ ले सकते हें

कीमत की जानकारी

इसाबीयन को आप बहुत ही आसानी से अपने बाजार से खरीद सकते हें यह आसनी से बाजार में मिल जाता हें इसके 100 ml बोतल की कीमत 170 से 180 रूपये तक , 250 ml बोतल की कीमत 300 से 350 रूपये , 1 लीटर बोतल की कीमत 1100 से 1200 रूपयेके लगभग तक होती हें यह कीमत अलग अलग राज्यों में , इलाकों में अलग अलग हो सकती हें

isabion को खरीदने के लिये यहाँ क्लिक करे

आप इसाबियन की पैकिंग के साथ में मिलने वाले लेबल का उपयोग करके सभी फसलों में उचित मात्रा में स्प्रे करके अच्छा लाभ अलग-अलग में ले सकते हें यह जानकारी ऑनलाइन पोर्टल से आपकी जानकारी को बढाने के लिये तेयार की गई हें

आशा करते हे आपकों हमारे द्वारा दी गई इसाबियन के बारे में जानकारी अच्छी लगी हें हमने यहाँ ईस पोस्ट में A to Z जानकारी देने की कोशिस की हें अगर आपकों अभी भी कोई जानकारी इसाबियान ( isabion syngenta uses in hindi ) के बारे में नहीं मिल पाई हें तो आप यहाँ कमेंट्स करके जानकारी ले सकते हें

Leave a Comment