मालाबार नीम पेड़ की खेती से कमाये अच्छा मुनाफा | malabar neem tree farming
मालाबार नीम का पौधा सभी तरह की मिटटी में उगाया जा सकती हे यह बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला पौधा होता हे इसकी खेती भारत में कर्णाटक , आंध्र प्रदेश , केरल , तमिलनायडु , में अधिक की जाती हे
इसकी खेती सबसे सस्ती लखड़ी के तौर पर की जाती हे किसानो को खेती के साथ – साथ अधिक आय के लिये बागबानी या इमारती लखड़ी को खेतो की मेड़ो पर भी लगाना चाहिये
जिससे किसान जयादा मुनाफा कमा सकते हे मालाबार निम् की लखड़ी दीमक रोधी होती है
मालाबार नीम सागवान और सफेदा की तुलना में कम समय में अधिक आय प्रधान करता हे
इसकी खेती में पानी की बहुत ही कम जरुरत होती हे सही तरह से सिचाई करने पर इसके पौधे 5 से 7 साल के अंदर ही कटाई के लिये तैयार हो जाते हे इसे मिलिया डुबिया के नाम से भी जाना जाता हे
मिलिया डूबिया – मालाबार नीम – malabar neem tree farming
मालाबार नीम meliacese कुल का वानस्पतिक पौधा हे
मालाबार की खेती के मध्य में हम बहुत सी छोटी फसलों की खेती कर सकते हे जिनमे से कुछ सब्जियां और फल मुख्य हे फलो में हम पपीता, केला, गन्ना ऊगा सकते हे
सब्जियों में हम करेला , खरबूज ,मूंगफली ,मिर्च टमाटर हल्दी , चना , अदरक , मुंग , पालक की खेती कर सकते हे
कुछ वर्षो बाद मालाबार नीम की आय हमें अधिक आय देगी मधय फसलों से हम अपने खर्चो को पूरा कर सकते हे – malabar neem tree farming
यह भी पढ़े – जीवामृत और घनजीवामृत कैसे बनाये पुरी जानकारी | jivamrit kaise banaye
मालाबार नीम के पौधे – नर्सरी
मालाबार नीम के पौधे अपने खेत की नर्सरी में भी हम बीज दवरा तैयार कर सकते हे इसके पौधे तैयार करने के लिए इसके बीज की बुहाई मार्च – अप्रेल के समय बोहना सबसे अच्छा रहता हे
इसके पौधे जमीन की तुलना में प्लास्टिक की थैली में लगाने सबसे सही होते हे इसके पौधे साधारण जमीन में आसानी से में अंकुरित नहीं होंगे इसके लिये
इसके पौधे तैयार करने के लिए हमें मिटटी और FYM खाद के 1 : 1 के मिक्सचर को तैयार करके बीज की रुपाई कर सकते हे बीज रुपाई के बाद प्रति दिन सुबह शाम सिचाई करनी जरुरी होती हे
तापमान को एक समान बनाये रखने के लिए बीज की नर्सरी को पॉलीथिन के तिरपाल से ढक देना चाहिये जिससे एक समान मध्यम तापमान में बीज जल्दी अंकुरण हो सके
पौधे तैयार नहीं करने के समय हम पौधे किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सरी से खरीद सकते हे इसके पौधे अभी बहुत ही हाइब्रिड किस्मो में भी तैयार किये जा रहे हे
जो बहुत ही कम समय में पक के तैयार हो जाते हे पौधे खरीदते समय अच्छे और तैयार पौधे ही ख़रीदे
बीज अंकुरण में 2 महीने के लगभग का समय लगता हे सही तरह से अंकुरण और नर्सरी को तैयार होने में 6 महीने का समय लगता हे
यह भी पढ़े – गर्मी और बरसात में लगाये जाने वाले फूलो के पौधे
बीजोपचार – कैसे करे
जैविक बीजोपचार में गाय के गोबर के घोल में 1 दिन के लिये बीजो को उपचारित किया जाता हे 1 दिन के बाद उपचारित बीज की बुहाई नर्सरी में की जा सकती हे
मालाबार नीम की खेती के लिये मिटटी कैसी होनी चाहिये
इसकी खेती सभी तरह की जमीन में की जा सकती हे केवल अधिक जल भराव वाली जमीन में इसकी खेती नहीं की जा सकती हे अधिक जल में रहने से जड़ सड़ने लगती हे
और पेड़ सुख जाता हे अच्छी पोषण युक्त रेतीली दोमट मिटटी में इसकी खेती आसानी से की जा सकती हे
सिचाई की व्यवस्था
गर्मी के मौसम में 7 दिन के लगभग में सिचाई करनी आवश्यक होती हे सर्दी में 15 दिन के लगभग में सिचाई करनी आवश्यक हे इसकी खेती में जयादा पानी की आवश्यकता नहीं होती हे
मालाबार नीम में आवश्यक प्रबंधन
मालाबार नीम के पौधे को 5 – 5 मीटर की दुरी पर लगाया जाता हे कुछ जगह पर 8 – 8 मीटर की दूरी पर भी मिलिया दुबिया को लगाया जाता हे
इसके पौधे को आवश्यकता के अनुसार खाद देकर पौधे की वर्दी को बढ़ा सकते हे मालाबार नीम में अच्छे विकास के लिए पौधे लगाने के 3 महीने बाद तक नियमित सिचाई की जनि आवश्यक होती हे
malabar neem tree farming
जिससे पौधे की जड़ो का सही विकास हो सके प्रत्येक 3 महीने के अंतराल में पौधे में खाद देना अच्छा रहता हे जिससे पौधे की वर्दी होती रहे
प्रत्येक 6 महीने के अंदर नीम की 20 फुट की उचाई तक की टहनियों को सफाई, काट छाट करते रहना चाहिए जिससे पौधे के विकास में कोई रूकावट नहीं अणि चाहिए
बारिश के मौसम में इसका विकास धीमा हो जाता हे जो अधिक पानी की वजह से होता हे
यह भी पढ़े – अजोला की खेती – पशुओ का दूध बडायेगा पौस्टिक और सस्ता हरा चारा
मालाबार नीम के उपयोग
मालाबार एक ऐसी लखड़ी हे जिसका उपयोग फनीचर बनाने में किया जाता हे इसके बहुत से फनीचर के सामान, किर्केट स्टीक , पेकिंग बॉक्स , में किया जाता हे
यह प्लाईवुड उद्योग के लिए सबसे महत्व वाली लखड़ी हे निर्माण कार्य।, कर्षि कार्य के उपकरणों में , माचिस की ,तिल्लियो में, स्कूल पेन्सिल में
किसी सामान को पेकिंग करने के बॉक्सों में इसका उपयोग किया जाता हे दीमक का प्रभाव इसकी लकड़ी पर कम होता हे
मालाबार नीम से होने वाली आय
मालाबार नीम से किसान कुछ सालो में लाखो की कमाई कर सकते हे जो साधारण खेती से बहुत ही अधिक हे
मालाबार निम् के पौधे को 6 से 8 साल के लगभग में काट लिया जाता हे जिससे हम कुछ सालो में लाखो की इनकम कर सकते है सागवान के पौधे में इनकम बहुत ही अधिक समय में होती है
मालाबार निम् के पौधे को खेत के चारो तरफ लगाना अच्छा रहता है
malabar neem tree farming
malabar ki kheati k barea m dteale bataea kitna profit kitna land m hota hai