ऑरेंज ट्रम्पेट का एक पोधा ही आपके पुरे घर को फूलों से भर देगा | Orange Trumpet vine in Hindi | तुरही बेल की जानकारी

ऑरेंज ट्रम्पेट का एक पोधा ही आपके पुरे घर को फूलों से भर देगा | Orange Trumpet vine in Hindi

आज जिस बेल वाले प्लांट की आपकों जानकारी देने वाले हे वह बहुत ही खुबसुरत और कम देखभाल वाली फूलों की बेल हे ईस बेल का एक बार विकाश कर लेने के बाद यह बहुत कम देखभाल मे भी अच्छा विकाश करता हें

इसके फुल नारंगी / पीले कलर के होते हे जों बहुत ही आकर्षक होता हें इसकी बेल का अगर अच्छा पूर्ण विकाश होता हे तब यह एक अच्छे मोसम में 20 से 40 फिट तक बड जाती हें इसकी बेल की प्रति वर्ष कटाई-छटाई करके आप बहुत अच्छी मात्रा में फुल भी ले सकते हे और बेल को नियंत्रित भी कर सकते हें

ऑरेंज ट्रम्पेट का एक पोधा ही आपके पुरे घर को फूलों से भर देगा | Orange Trumpet vine in Hindi | तुरही बेल की जानकारी
Orange Trumpet vine in Hindi

यहाँ पर आपकों ट्रम्पेट वाइन ( तुरही बेल ) के बारे में सभी तरह की पोधे को लगाने से लेकर / देखभाल की / पोधे को खरीदने की सभी तरह की जानकारी मिलेंगी इसके लिये आप दी गई पूरी जानकारी देखिये

Orange Trumpet vine in Hindi | ट्रम्पेट वाइन ( तुरही बेल ) प्लांट

  • ऑरेंज ट्रम्पेट वाइन के पोधे केसे उगाये
  • ऑरेंज ट्रम्पेट वाइन के पोधे की देखभाल केसे करे
  • ऑरेंज ट्रम्पेट की किस्मे / प्रजातिया
  • ऑरेंज ट्रम्पेट वाइन के पोधे के लिये मिट्टी
  • पोधे के लिये सिचाई
  • ऑरेंज ट्रम्पेट के लिये धुप और तापमान
  • ऑरेंज ट्रम्पेट के लिये उर्वरक
  • ऑरेंज ट्रम्पेट पोधे की कटाई – छटाई केसे करे
  • ऑरेंज ट्रम्पेट के पोधे पर किट-रोग
  • Orange Trumpet के लिये मुख्य कार्य
  • ट्रम्पेट वाइन के पोधे पर अधिक मात्रा में फुल केसे मिलेंगे
  • तुरही बेल को नियत्रित केसे करे

ऑरेंज ट्रम्पेट वाइन के पोधे केसे उगाये

तुरही बेल ( ट्रम्पेट वाइन ) के पोधे को आप लगाना चाहते हे तो आप इस पोधे को बहुत ही आसानी से अपने घर के घमले में / बगीचे में लगा सकते हे

इसके पोधे को लगाने के पहले आप पोधे को लगाने के लिये एक अच्छे स्थान का चुनाव करे , इसके बाद में आप पोधे लगाने के स्थान पर आप 1 फिट की गहराई का और 1 फिट गोलाई का एक गड्डा खोदना हे इसके बाद में आप उतम मिटटी के मिक्सर से गड्डे को भर दे

ईसी गड़े में आप पोधे को लगा कर के सीचाई कर दे यह बहुत जल्दी बड़ने वाला बेल वाला पोधा होता हे यह बहुत जल्दी विकाश करता हे इसके पोधे की अधिक देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती हे

ऑरेंज ट्रम्पेट वाइन के पोधे की देखभाल केसे करे

इसकी सही देखभाल से आप अपने घर के ( गार्डन में / घर के छज्जे पर / घर की रेलिंग पर ) ईस बेल को चड़ा कर के अपने घर को सजा सकते हे

ट्रम्पेट वाइन की बेल को लगाने के बाद में सुरुआति समय पर देखभाल की आवश्यकता होती हे जिससे आपकी बेल का विकाश अच्छा होगा और बेल पर अच्छी मात्रा में फुल मिलेंगे,

अगर आप बेल की अच्छी देखभाल नहीं करेंगे तो यह बेल अनियंत्रित तरीके से बढेगी और आपके घर की दीवारों पर सभी जगह फेलने लगेगी जो घर की खूबसूरती को बढाने की जगह ख़राब भी कर सकती हे इसके लिए आप छोटी बेल को ही अपनी आवश्यकता के अनुसार दीवारों पर चडाते रहे

इसकी बेल को आप कभी भी घर की नीव के पास में ना लगाये, इसकी जड़े आपके घर के नीव को नुकसान पंहुचा सकती हे

ऑरेंज ट्रम्पेट की किस्मे / प्रजातिया

इसके पोधे की भी बहुत सी प्रजातीया जिनकों आप अपने पसंद के अनुसार उगा सकते हे, इसके पोधे को फूलों के कलर के आधार पर दो वेरायटी में बाटा जाता हे जिनके फुल नारंगी कलर में / पीले कलर में आते हे

ईस बेल को आप अपनी पसंद के कलर ( नारंगी रंग , पीले रंग ) के आधार चुनाव कर सकते हे

ऑरेंज ट्रम्पेट वाइन के पोधे के लिये मिट्टी

ट्रम्पेट वाइन ( तुरही बेल ) के पोधे को आप किसी भी तरह की मिटटी में आसानी से उगा सकते हे इसे किसी विशेष मिटटी की आवश्यकता नहीं होती हे जयादा नमी में पोधा कमजोर हो जाता हे आवश्यकता के अनुसार पोधे को आप पानी देकर अच्छी मात्रा में फुल ले सकते हे

इसके पोधे को कम पानी देंगे और मिट्टी में कम नमी रखकर के आप अच्छी तरह पोधे का विकाश कर सकते हें

यह भी पढ़े – Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये

पोधे के लिये सिचाई

इसकी बेल को बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती हे आप पोधे को मुरझाता हुआ देखने के पहले ही सिचाई करे सकते हे सामान्य वर्षा में यह पोधा अच्छा विकास करता हें

ऑरेंज ट्रम्पेट के लिये धुप और तापमान

इसके पोधे को आप हल्की ड्रायर अवस्था में अच्छी तरह विकाश कर सकते हे और बेल का नियंत्रण भी अच्छा होता हें यह गर्म तापमान में भी अच्छा विकाश करता हे

सूर्य की रौशनी के साथ मे हलकी छाया भी मिलती रहे तो यह बेल बहुत अच्छा विकाश करती हे और बेल पर फूलों की संख्या भी अच्छी मिलती हें

ऑरेंज ट्रम्पेट के लिये उर्वरक

इसकी बेल एक सामान्य बेल होती हे जिसको अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती हे जिसको किसी भी तरह की खाद और उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती हे यह पोधा विकाश की अवस्था में बहुत ही आक्रामक्ता के साथ बढता हे

इसके पोधे को आप बिना किसी खाद के प्रयोग के अच्छा विकास दे सकते हे केवल आप पोधे को लगाने के समय एक अच्छी मिट्टी के मिक्स-चर का उपयोग पोधे के लिये कर सक्ते हे

ऑरेंज ट्रम्पेट पोधे की कटाई – छटाई केसे करे

ट्रम्पेट वाइन ( तुरही बेल ) के बेल पर अच्छी मात्रा में फुल लेने के लिये आप पोधे की समय पर कटाई-छटाई करके अच्छा लाभ ले सकते हे और बेल को भी आप अपने अनुसार नियंत्रित कर सकते हे

इसकी बेल की नियमित देखभाल की और नियमित कटाई छटाई की आवश्यकता नहीं होती हे

आप वसंत ऋतु मे पोधे की कटाई छटाई करके अच्छा लाभ ले सकते हे और पोधे की अनावश्यक टहनियों / लताओं की सफाई कर दे, जिससे पोधे को आप अपने अनुसार आकार दे सकते हे और अपने घर को सजा सकते हें

तुरही बेल की सालाना कटाई करना आवश्यक होता हे जिससे इसके बेल के उपर अछी मात्रा में फुल ले सकते हे और सजावट कर सकते हे

यह भी पढ़े – 20 पत्तियों से उगने वाले पौधे – जिन्हें आसानी से घर में ऊगा सकते हे | How to grow plants from leaves

ऑरेंज ट्रम्पेट का एक पोधा ही आपके पुरे घर को फूलों से भर देगा | Orange Trumpet vine in Hindi | तुरही बेल की जानकारी
Orange Trumpet vine in Hindi

ऑरेंज ट्रम्पेट के पोधे पर किट-रोग

सामान्य यह देखा गया हें की आपको तुरही बेल के पोधे पर कोई भी किट और रोग प्रभावित नहीं करता हें इसकी बेल का विकास एक बार सही तरह से विकाश करने के बाद में नियंत्रण करना बहुत ही मुश्किल होता हें

इसकी बेल को आप अपने अनुसार नियंत्रित करके किट और रोगों से बचा सकते हें

इसकी बेल की कटाई-छटाई करके और बेल की जड़ो की खुदाई करके आप इसके पोधे को नियंत्रित कर सकते हे और पोधे को रोगों से बचा सकते हे

Orange Trumpet Vine के – पोधे खरीदिये

Orange Trumpet के लिये मुख्य कार्य

  • यह एक सजावटी बेल हे जिसकी 1 बेल ही आपके पुरे घर में फेल जाती हे
  • इसकी एक बेल ही आपके घर को पूरी तरह फूलों से भर सकती हे
  • कई बार तुरही बेल की लताये अन्य पोधे को अधिक फेलाव होने पर नुकशान भी पंहुचा सकती हे
  • इसके लिये आप पोधे का समय समय पर प्रति वर्ष कटाई छटाई करते रहे
  • इसके पोधे की अच्छी मात्रा में फुल लेने के लिये छटाई करना आवश्यक होता हे
  • कई बार यह बेल अन्य पोधे पर छा-जाती हे और दुसरे पोधे को नुकसान पहुचाने लगती हे
  • यह बेल बहुत ही आक्रामक तरीके से कई बार विकाश करती हे
  • जिसमें यह आपके घर की खूबसूरती को ख़तम भी कर सकती हे
  • इसकी कटाई छटाई करके आप बेल को नियत्रित कर सकिते हे और घर को सजा सकते हे
  • इसकी बेल के नियंत्रित तरीके से विकाश के लिये आप इसकी बेल की जड़ो की कटाई कर सकते हे
  • तुरही बेल के बीजों की सफाई करके आप अन्य अनावश्यक बीजों को उगन से रोक सकते हे

ट्रम्पेट वाइन के पोधे पर अधिक मात्रा में फुल केसे मिलेंगे

  • तुरही बेल की प्रति वर्ष कटाई छटाई करके आप इसकी बेल पर अधिक मात्रा में फुल ले सकते हें
  • इसकी बेल पर हलकी सूर्य की रौशनी मिलती रहने पर फुल अधिक मात्रा में आते हे
  • इसकी बेल की कटिंग आप वसंत के पहले करके अच्छा लाभ ले सकते हे
  • इसकी बेल को पानी की अधिक आवश्यकता नहीं होती हे
  • Orange Trumpet vine in Hindi

तुरही बेल को नियत्रित केसे करे

कई बार देखा जाता हे की यह बेल एक बार अच्छी तरह विकाश कर लेने के बाद में दुसरे पोधो को भी नुकसान पंहुचा सकती हे जिसके लिये आप इस बेल को अन्य पोधे से कम से कम 5 से 10 फिट दुरी पर ही लगाये जिससे यह बेल दुसरे पोधे को नुकसान नहीं पहुचायेगी

ऑरेंज ट्रम्पेट का एक पोधा ही आपके पुरे घर को फूलों से भर देगा | Orange Trumpet vine in Hindi | तुरही बेल की जानकारी

Leave a Comment