पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें | 2000 की 10 वी क़िस्त को चेक करे मोबाईल से

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें | 2000 की 10 वी क़िस्त को चेक करे मोबाईल से

pm kisan status check 2021 – अगर आप किसान हे और आप किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिये आवेदन कर चुके हे तब आप को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने लगता हे इसके लिये किसान सम्मान निधि के आवेदन करने के बाद में आपका वेरिफिकेशन हो जाता हे तब आप को किसान निधि की राशी मिलने लगती हे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें | 2000 की 10 वी क़िस्त को चेक करे मोबाईल से
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें | 2000 की 10 वी क़िस्त को चेक करे मोबाईल से

अभी वर्तमान में 9 अगस्त को pmkisan किसान सम्मान निधि की 9 वी क़िस्त जारी की जा चुकी हे आप का आवेदन और वेरिफिकेशन कुछ समय पहले हो चूका हे तो आप को भी किसान सम्मान निधि की 9 वि क़िस्त का 2000 रूपये का लाभ मिलने लगेगा

आप के खाते में भी किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला हे तो आप आसानी से अपने मोबाइल के दवारा ही अपना स्टेट्स चेक कर सकते हे की आप के खाते में पैसे आये हे की नहीं और कितनी क़िस्त और किस तारीख को पैसे आप के खाते में आये हे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें | pm kisan status check 2022

आप ने अगर किसान सम्मान निधि का आवेदन कर रखा हे और आप का नाम भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ के लिये रजिस्टर्ड हे तो आप को भी 9 अगस्त 2021 को जारी क़िस्त के पैसे आप को मिल चुके होंगे

कई बार हमारा आवेदन वेरिफिकेसन होने के बाद भी हमारी क़िस्त हमें नहीं मिल पाती हे इसके लिये आप ईस तरह से अपने आवेदन के स्टेट्स को मोबाइल के मध्यम से ही देख सकते हे , pmkisan benifisery status

क़िस्त के रोके जाने के कारण

जब हम किसान सम्मान निधि का आवेदन करते हे तब अगर आपने अपने आवेदन में गलत नाम ( आधार ) का या बेंक अकाउंट का चुनाव कर लिया हे तब भी आपकी क़िस्त आप तक नहीं पहुचती हे अगर आप का खाता बंद हे तब भी आप की क़िस्त आप तक नहीं पहुचेगी

आपके दस्तावेज , आधार कार्ड और आवेदन के नाम की कुछ गलती होने या मिलान नहीं होने पर भी आप की राशी रुक सकती हे

     9 वी क़िस्त में 9 करोड़ से अधिक किसानों को ईस योजना का लाभ मिला हे  

10 वी क़िस्त किसानों को 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक खाते में मिलनी शुरू जायेगी

Pmkisan – का स्टेट्स केसे चेक करे

आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का अपने आवेदन का स्टेट्स ईस steps को अपना कर के देख सकते हे आपकी क़िस्त कब आयी हे कोनसे बेंक में आयी हे और कितनी क़िस्त आपके बेंक में आप को प्राप्त हुई हे

अपने beneficiary status को देखने के लिये आवश्यकता होगी

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • रजिस्टर्ड बेंक अकाउंट नंबर
  • आधार नंबर

सबसे पहले आप को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की website पर जाना हे इसके लिये आप – https://pmkisan.gov.in पर click करे

  • वेबसाइट के राइट-साइड पर ( FARMER CORNER ) के निचे आप को कुछ BOX दिखाई देंगे
  • अब आप FARMER CORNER के निचे beneficiary status के BOX पर click करे
  • अब आप के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप से मोबाइल नंबर , अकाउंट नंबर , आधार नंबर मांगे जायेंगे
  • अब आप इनमे से किसी भी एक आप्शन पर click करके मांगी गई जानकारी भर सकते हे
  • अब आप को यहा GET DATA पर click करना हे

अब आप को यहा सभी तरह की जानकारी मिल जायेगी जिसमे आप को मिलने वाली किस्तों की जानकारी की भी होगी और आपके आवेदन नंबर ,आपके बेंक अकाउंट नंबर और नाम , आपको मिलने वाली राशी की तारीख ,भी आप को यहा मिल जायेगी

आप यहा से मालूम कर सकते हे की आपको कितनी किस्तों की राशी मिली हे , किस-किस तारीख को आप को यह क़िस्त मिली हे pmkisan status

हेल्पलाइन से भी आप यह जानकारी ले सकते हे

  • आप यह जानकारी हेल्पलाइन नंबर से आसानी से मालूम कर सकते हे
  • इसके लिये आप 155261 या फिर 011-23381092 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हे

अगर आप ईस yojna के लिये योग्य उमीदवार हे तो आप ईस yojna के अंदर आवेदन जरुर करे इसके लिये आप – https://pmkisan.gov.in पर जाये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ( फार्म ) आवेदन केसे करे

अगर आप ईस yojna में आवेदन करने के लिये योग्य हे तो आप यहाँ आवेदन जरुर करे इसके लिये आप आवेदन online या OFFLINE दोनों तरह से कर सकते हे

  • आप को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की website पर जाना हे इसके लिये आप – https://pmkisan.gov.in पर click करे
  • अब आप वेबसाइट के राइट-साइड पर ( FARMER CORNER ) के निचे आप को कुछ BOX दिखाई देंगे
  • अब आप FARMER CORNER के निचे New Farmer Ragistresan के BOX पर click करे
  • आप यहा आधार कार्ड नंबर डाले
  • अब आगे राज्य का चुनाव करे और केप्चा को भरकर के प्रोसेस पर click करे
  • आप आगे खेत की जमीन की जानकारी और बैंक की जानकारी को भरना हे
  • अब आप फार्म को आगे सबमिट करे

IFFCO liquid Uera nano fertilizers | किसान युरिया के एक बैग की जगह अब आधा लीटर नैनो युरिया का उपयोग करें

ईस योजना के अंदर किसानों को 2000 रूपये की 3 क़िस्त सालभर में मिलेंगी यहा सालभर में आप को 3 किस्तों में 6000 रूपये की राशी मिलेगी , जारी की गई यह क़िस्त कई दिन बाद में भी आपके खाते में नहीं पहुचती हे तो इसकी शिकायतें भी आप कर सकते हे इसके लिये आप को हेल्प-लाइन नंबर पर संपर्क करना होगा

आशा हे आप को यह जानकारी अच्छी लगी हे आप किसानों से जुडी सभी तरह की जानकारी देखने के लिये हमारे blog को जरुर विजिट करे और अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारी का लाभ आप ले सकते हे | pm kisan status check 2021

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें | 2000 की 10 वी क़िस्त को चेक करे मोबाईल से

Leave a Comment