गर्मी और बरसात में लगाये जाने वाले फूलो के पौधे | rainy season flowers in hindi

बरसात के मौसम में लोगो को हरियाली पसंद होती हे जिसके लिये वह बहुत से पौधे अपने घर और बगीचे में लगाते हे जो घर में हरियाली के लिये और  फूलो के लिए लगाए जाते हे

जिससे घर का माहौल खूबसूरत और खुशबूदार होता हे गर्मी और बरसात के मौसम में लोग अपने बगीचे में सबसे अधिक पौधे  लगाते हे जिसके लिए वह बहुत से पौधे और बीज खरीदते रहते हे

लोगो को जानकारी नहीं होती हे की कोनसे पौधे बीज से , कलम से , या ग्राफ्टेड विधि से तैयार किये जाते हे कुछ पौधे वह स्वयं भी अपने बगीचे में बीज और कलम से तैयार कर सकते हे

ईस पोस्ट के अंदर में आप को उन सभी पौधे की  जानकारी दूंगा जिसे आप बरसात के मौसम में लगा सकते हे कुछ पोधे केवल बिज से ही लगते हे और कुछ पोधे आसानी से आप कलम से ही लगा सकते हे

rainy season flowers in hindi – बरसात में लगाये जाने वाले फूलों के पोधे  

यहा में आप को कुछ पोधो की जानकारी देने वाला हु जिसे आप आसानी से हमारे घर में लगा सकते हे यह सभी पोधे और बीज हमारे भारत देश के तापमान में आसानी से ऊगा सकते हे यहा में पोधे के साथ में आप को बिज की भी जानकारी देने वाला हु जहा से आप आसानी से online घर पर से ही फूलों के बिज भी खरीद सकते हे

marigold – गेंदा 

यह फूल बरसात के मौसम में लगाया जाता हे यह पीले लाल नारंगी बहुत से कलर में होते हे इसकी बहुत सी किस्मे अभी नीले गुलाबी हरे कलर में भी मिलने लगी हे यह सामान्य सभी जगह पर आसानी से उगाया जा सकता हे यह एक सदाबहार पोधा हे इसे आप किसी भी मोसम में लगा सकते हे

यह पोधा मंदिर , घर , स्कूल खेत ,बगीचों आधी में आसानी से मिल जाते हे यह भारत में सभी जगह मंदिरो में पूजा-स्थल  में शादियों में अधिक काम में लिए जाते हे

इसके पौधे पर फूल 50 से 60 दिनों के अंदर आने लग जाते हे यह 2 से 3 महीने तक आते रहते हे सर्दी में मेरीगोल्ड के फूल ओस और पाले से ख़राब होने लगते हे इसके एक फूल में पत्तिया सेकड़ो में होती हे ईस फुल की प्रत्येक पत्ती में बीज पाया जाता हे

किसी भी पके हुए फूल को सूखा कर बीज तैयार करके उगाया जा सकता हे गेंदा के बीज से तैयार पौधे 3 से 4 सप्ताह में खेत में और घमले में लगाने लायक हो जाते हे

rainy season flowers
rainy season flowers

jasmine – चमेली फ्लावर 

यह फूल सफ़ेद कलर, गुलाबी कलर और कुछ फूल पीले कलर के होते हे जो बहुत ही खूबसूरत और खुशुबू वाला फूल होता हे यह सभी घरों और मंदिरो में आसानी से मिल जाता हे ईस फुल के पोधे को अगर आप घर में लगते हे तो यह आप के पुरे घर को महका सकता हे

यह फुल में मन को मोहने वाली खुसबू होती हे ईस फुल को भारत में रात की रानी के नाम से भी जाना जाता हे यह फुल अपनी खास खुसबू की वजह से भारत में ही नहीं विदेशों में भी बहुत ही अधिक लोकप्रिय फुल हे इसके पोधे बेल नुमा और झाड़ी नुमा होते हे

इसकी बहुत सी प्रजातिया होती हे जिसके फूलो का उपयोग माला बनाने में , इत्र बनाने में , मंदिरों में , इसके तेल भी बनाया जाता हे ईस फुल की खुसबू दिन के समय के मुकाबले रात में अधिक होती हें ईस वजह से ईस पोधे को रात रानी के नाम से जाना जाता हे

यह भी पढ़े – स्टेविया की खेती करेगी किसानो को मालामाल / आप भी हो सकते हे अमीर 

hibiscus -गुड़हल के पौधे

इसके पौधे आसानी से सभी जगह मिल जाते हे सभी बाग-बगीचों , घर में इसके पौधे आसानी से मिल जाते हे यह झाड़ी नुमा प्लांट होता हे इसके फूल बहुत से कलर के होते हे जेसे पीले , लाल , गुलाबी , सफ़ेद , नारंगी , और भी बहुत से कलर में इसके फुल आते हे

गुडहल के पोधे की देखभाल करना बहुत ही आसान हे इसके पोधे पर फुल आने की अवस्था में पोधा बहुत ही खुबसुरत दिखाई देता हे गुडहल के पोधे को आप घमले में और जमीन में दोनों ही जगह लगा सकते हे

rainy season flowers in hindi

lotus – कमल फुल

कमल का फूल पुरे विश्व में बहुत ही प्रसिद फूल हे इसे किसी भी परीचय की कोई आवश्यकता नहीं हे इसके फूलों का आकार जगह और पानी के अनुसार बड़ा – छोटा हो सकता हे इसके फुल बहुत ही मनमोहक और सुंदर दिखाई देते हे इसके फुल पानी के ऊपर पाया जाता हे इसके पत्ते बहुत बड़े आकार के होते हे पत्ते गहरे  हरे रंग के होते हे

जो हमेसा पानी की सतह पर तैरते रहते हे इसके फूल जून से अगस्त तक खिलते हे कभी कभी यह दीपावली के समय तक खिलते रहते हे

इसका डंठल एक पतली डंडी के सामान होता हे जिस पर कमल का फूल लगा होता हे इसके बीज को अभी घरो में भी बहुत अधिक छोटे तालाब , टब , टंकी में भी उगाने लगे हे

lotus seeds – कमल – https://amzn.to/3xWHCMY

यह भी पढ़े – गृह वाटिका – मौसम के अनुसार सब्जिया उगाये – vegetable growing season

celosia- मुर्गकेश

इसके फूल आसानी से घर के अंदर गमलो और बगीचों में लगाये जा सकते हे इसके फूल मुर्गे के ऊपर लगी कलंगी के समान होते हे

जिसके कारण इसे मुर्गकेश के पौधे के नाम से भी पुकारा जाता हे इसके फूल बहुत ही कोमल व् नाजुक होते हे

इसके फुल सितम्बर से मार्च तक खिलते रहते हे इसके फुल पोधे पर आने के बाद 30 दिन तक ताजा और खुबसुरत ही दिखाई देते हे इसके बीजो को आप आसानी से कही भी ऊगा सकते हे

rainy season flowers
rainy season flowers

oleander – कनेर प्लांट 

यह पौधा बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता हे इसके पौधे पीले , लाल , गुलाबी , बैंगनी ,सफ़ेद  रंग के फूलो के अन्दर उपलब्ध हे इसे कही भी आसानी लगा सकते हे

यह पौधा राजस्थान में सभी जगह बगीचे , नेशनल हाइवे , में देखा जा सकता है इसका फूल मनमोहक होता है इसके पौधे को पानी की अधिक आवश्यकता नहीं होती हे यह जंगली प्लांट के जैसा होता हे

बरसात में पौधा बहुत खूबसूरत होता हे इस पौधे को बीज की सहायता से , कलम की सहायता से लगाया जाता हे

sunflower – सूरजमुखी फ्लावर

सूरज मुखी का फूल पिले और नारंगी कलर का होता हे इसके फूल बड़े आकार के होते हे यह बहुत ही खूबसूरत फूल होता हे यह सुबह के समय खिलता हे और शाम के समय मुरझा जाता हे

यह सूरज की दिशा के अनुसार फुल की दिशा बदलता रहता हे यह सूर्य की रोशनी में अच्छा  खिलता हे इसे बीज की सहायता से गमले में , बगीचे में , खेत में आसानी से लगा सकते हे

gulmohar – गुलमोहर 

गुलमोहर के फूल बरसात के समय ही खिलते हे इसमें पौधे को पानी की अधिक आवश्यकता होती हे इसके फूल बहुत ही आकर्षित होते हे यह फूल पीले और नारंगी कलर के होते हे इसके फुल गुच्छो में आते हे

गुलमोहर का पौधा और फूल बहुत ही सुंदर और आकर्षक होते हे इसका पौधा गहरा हरा कलर का होता हे और फूल लाल पीले और नारंगी कलर के होते हे जो बहुत ही सुन्दर लगते हे

यह फूल बरसात के मौसम में ही खिलता हे जब अधिक बरसात होती रहती हे यह फूल खिलते रहते हे और पेड़ से गिरते रहते हे

यह भी पढ़े – ड्रेगन फ्रूट – एक बार लगाकर 6 लाख की कमाई 25 साल तक कमाये 

mansoon cassia – गोल्डन शावर

यह बरसात में खिलने वाला एक साधारण फूल होता हे जिसमे फूल खिलने के समय पत्तियों की संख्या आधी ही रह जाती हे इसके फूल गुच्छो में होते हे इसका फूल अपने पीछे के किसी भी पौधे को कवर कर सकता हे

इसका फूल बगीचे की सुंदरता को बढ़ाता हे इस पौधे की पत्तियो को सब्जियों के रूप में और फूलो को पशुओ के पौष्टिक चारे के रूप में काम में लिया जाता हे

जो पशुओ के लिए बहुत ही अच्छा प्रोटीन का भंडार हे यह बरसात में , अछि धूप मे , अछि हवा में , बहुत अच्छा खिलता हे

rainy season flowers
rainy season flowers

indigo flower

यह एक बहुत ही आकर्षक फूल हे जो नीले , बैंगनी कलर में पाए जाते हे जिनमे फूल के बिच में आधे सफ़ेद कलर का चाँद बना होता हे यह तारे के जैसा फूल होता हे

जो जयादातर बरसात में ही मिलता हे यह बगीचे को बहुत ही सुन्दर बना देता हे

mogra plant – मोगरा

इसके पौधे पर फूल बरसात के मौसम में ही आते हे जहा पर इनके फूल लगे होते हे वहा पर बहुत ही अच्छी खुसबू फेली हुई होती हे इसके बाग में बहुत ही अच्छा मनमोहक वातावरण होता हे

इसके फूल सफ़ेद कलर के बहुत ही मनमोहक होते हे इसके पौधे तैयार करने के लिये इसके पौधे को मजबूत कलम से तैयार किया जाता हे जो पेंसिल के आकार से थोड़ी मोटी होनी चाहिए

यह भी पढ़े – जीवामृत और घनजीवामृत कैसे बनाये पुरी जानकारी | jivamrit kaise banaye

rose plant – गुलाब 

गुलाब के पौधे को सर्दी में अधिक उगाया जाता हे बरसात के समय भी गुलाब के पौधे और कलम को लगाया जाता हे गुलाब का पौधा फूलो के लिये पुरे देश में लगाया जाता हे

इसके फूल बहुत से कलर में उपलब्ध हे यह पीले , लाल , गुलाबी , नारंगी , नीले  , कलर के फूलो में उपलब्ध हे

rainy season flowers
rainy season flowers

rain lili flower

यह फूल बहुत से रंगो में पाया जाता हे पिले , नारंगी ,सफ़ेद ,जैसे बहुत से कलर में ये अधिक पाया जाता हे यह घर के हमलो में लगाने के लिये बहुत ही अच्छा प्लांट हे इसके फूल बरसात मौसम में ही खिलते हे

इन्हे सही तरह से खिलने के लिए कुछ मात्रा में छाया की आवश्यकता होती हे इसके छोटे – छोटे फूल बहुत ही सुन्दर दिखते हे इसके घमलो में पानी सकने पर ही पानी देना अच्छा रहता हे

इसे बीज और ब्लब दोनों की सहायता से उगाया जाता हे ईस post के अंत में आप को बिज खरीदने के बारे में भी आप को जानकारी मिल जायेगी आप post को पूरी पढिये

portulaca – बिच्छू बेल

यह पौधा लम्बाई में तो नहीं फैलता हे लेकिन चौड़ाई में यह बेल जैसा फैलता जाता हे इसकी पत्तिया बहुत ही पतली नुकीली  छोटी होती हे इसके छोटे-छोटे फूल बहुत ही अधिक मात्रा में आते हे

जेसे ही बरसात का मोसम होता हे इसकी बेल पर बहुत ही अधिक मात्रा में फुल आने लगते हे यह बेल नुमा पोधा मेरा सबसे पसंदीदा पोधा हे इसके पोधे को बचपन से ही पसंद करता हु

navranga flower – नवरंगा

इसे नवरंगा के नाम से अधिक जाना जाता हे इसकी खेती भी गेंदा के बाद में सबसे अधिक भारत में की जाती हे नवरंगा की खेती सर्दी में की जाती हे जो बरसात के समय तक चलती हे

इसकी खेती बरसात के समय तक चलती हे इसके फूल लाल , पीले , नारंगी , और रंगबिरंगी कलर के होते हे ये दिखने में बहुत ही सुन्दर होते हे

जो रंगबिरंगे और बहुत ही मनमोहक होते हे इसके पोधे अधिक गर्मी को भी सहन कर लेते हे और ज्यादा गर्मी होने पर पोधे पर फुल भी अधिक मात्रा में आते हे

Monsoon Cassia flower

मानसून केसिया को बहुत से नामो से जाना जाता हे इसे अमलतास , GOLDEN SHOWER , केसिया जेसे नामो से भी जाना जाता हे गर्मी के मोसम में अप्रेल – मई के महीने में पूरा पेड़ ही पीले कलर के फूलों के गुच्छो से भर जाता हे ईस पोधे के सभी भागो के औसधिय लाभ होते हे

ईस पोधे को भी आप अपने गार्डन के घरके अंदर आसानी से लगा सकते हे यह पोधा फुल आने पे बहुत ही खुबशुरत दिखाई देता हे

rainy season flowers
rainy season flowers

catharanthus – सदाबहार फुल

यह बहुत ही साधारण पौधा होता हे जिसे आप कही भी लगा सकते है इसके फूल सफ़ेद और गुलाबी कलर के होते हे यह पोधे सभी जगह आसानी से मिल जाता हे इसके पोधे और बिज को लगाना बहुत ही आसान हे यह पोधा भी घर के अंदर बहुत ही अच्छा दिखाई देता हे

यह भी पढ़े – कपिला पशु आहार के सभी ब्राण्ड की जानकारी और उसके फायदे

gladiolus – ग्लेडियोलस

इसके पौधे के लिये इसे बल्ब से लगाया जाता हे इसके बल्ब को जुलाई के लगभग लगाया जाता हे यह पौधा 70 से 80 दिन में बड़ा होकर फूल देने लगता हे यह बहुत ही खूबसूरत फूल होता हे

guldavdi flower – गुलदावदी 

गुलदावदी के पौधे में बहुत से कलर के फूल मिलते हे गुलदावदी के पौधे अधिकतर कलम से ही तैयार किये जाते हे इसकी कटिंग को बरसात के मौसम में जुलाई – अगस्त में लगाया जाता हे बरसात के मोसम में आप इसके पोधे की कलम से और भी पोधे तेयार कर सकते हे

कलम लगाने के 20 दिन के लगभग में कलम पौधे बनने के लिए तैयार हो जाती हे

ये सभी फूलों के बिज यहा से खरीद सकते हे 

हेंगिंग फ्लावर सीड्स – खरीदने के लिये click करे

monsoon cassiaमिक्स फ्लावर सीड्स – खरीदने के लिये click करे

सेलेसिया प्लुसोमा फ्लावर सीड्स – खरीदने के लिये click करे

कमल (lotus ) फ्लावर सीड्स – खरीदने के लिये click करे

एस्टर डबल मिक्स फ्लावर सीड्स – खरीदने के लिये click करे

गजानिया मिक्स फ्लावर सीड्स – खरीदने के लिये click करे

बरसात के मौसम में पौधे लगाने के लिए मिटटी कैसे तैयार करे 

घर में घमलो में पौधे लगाने के लिये अच्छी और पोषण युक्त मिटटी तैयार करनी होती हे बारिश के मौसम में सभी तरह के पौधे आसानी से लगाये जा सकते हे

बारिश के मौसम में सभी पौधे जल्दी वर्द्धि करते हे शुरुआत में पौधे वर्दी करने में अधिक पोषण की आवश्यकता होती हे इसके लिये आप समय पर पोषण की पूर्ति करते रहे

summer season flower seeds buy online

40 वेरायटी के best फूलों के बिज खरीदने के लिये ( 299 रु में ) – click करे

20 वेरायटी के best फूलों के बिज खरीदने के लिये ( 190 रु में ) – click करे

9 वेरायटी के best फूलों के बिज खरीदने के लिये (99 रु में ) – click करे

11 वेरायटी के best फूलों के बिज खरीदने के लिये ( 185 रु में ) – click करे

पोधे के लिये मिटटी का मिक्सर की मात्रा

  • कम्पोस्ट या वर्मीकम्पोस्ट – 30 %
  • रेतीली मिटटी – 20 %
  • साधारण बलुई मिटटी – 50%
  • नीमखली – 2 %
  • फंगस नियंत्रण की दवा 0.250 ग्राम
  • दीमक नियंत्रण की दवा 50 ml
  • rainy season flowers in hindi

यह भी पढ़े – Amla ki kheti | आंवले में ज्यादा पैदावार और लाभ के

पौधे में खाद देने का समय

आप NPK और DAP  की 2 ग्राम खाद को 1लीटर पानी में मिक्स करके गमले में दे सकते हे जिससे खाद जलधि पौधे में काम करता हे समय पर पौधे में फूल लेने के लिये समय पर खाद और पानी देना जरुरी होता हे

बारिश के मौसम में सभी पौधे में 50 से 100 ग्राम कम्पोस्ट खाद , वर्मीकम्पोस्ट खाद देना जरूरी होते हे जिससे समय पर पौधे में फूल आने लगते हे पोधे के पिला होने पर आप पोधे में पोषण का विशेष धयान रखे नाइट्रोजन की कमी होने पर आप नाइट्रोजन को पूर्ति करते रहे

NOTE – बाग में ध्यान रखने वाली बाते

  • बारिश के मौसम में पौधे को खाद आवश्यकता के अनुसार देना चाहिए खाद को गमले में खड्डा करके दबा देना चाहिये जिससे खाद बरसात के पानी में बहे नहीं
  • बारिश के मौसम में पौधे ऐसी जगह होने चाहिए जहा धुप सही आनी चाहिये अच्छी धुप में पौधे सव्स्थ्य होते हे
  • दवा का स्प्रे मौसम साफ होने पर ही करे
  • बारिश के मौसम में ऐसी व्यवस्था करे की गमलो में कयारी में पानी रुके नहीं
  • घमलो में घास-पुश जमा नहीं होने दे
  • पोधे की सुखी पत्तियों और टहनियों को पोधे अलग करते रहे जिससे पोधे में रोग नहीं आयेगा

मानसून में खिलने वाले और भी बहुत सारे फूल हे जो अलग अलग जगह पर पाए जाते हे मेने यहाँ कुछ ही फूलो का विवरण दिया हे जिन्हे आप ने देखा हे यह सभी फूलों के पोधो को आप हमारे भारत देश में आसानी से ऊगा सकते हे

इन फूलो के पौधे आप अपने दोस्तों को उपहार में भी दे सकते हे इन फूलों के पोधे और बिज हमारे द्वारा दिए गये link से आप Online खरीद सकते हे और अपने घर और बगीचे में इन फूलो को ऊगा सकते हे

अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी हे तो आप ( rainy season flowers in hindi ) post को अन्य जगह भी शेयर जरुर करे और यहाँ पर आप कमेंट्स करके भी अपनी प्रतिकिर्या हमें दे सकते हे

1 thought on “गर्मी और बरसात में लगाये जाने वाले फूलो के पौधे | rainy season flowers in hindi”

  1. Aapka dwara jo jankari di gai hai wah faidamand hai. Mujhe lotus ka beej kab lagana chahiya aur aaj 4 sal sa vishal ka plant ma na to leeg aa raha hai aur na hi plant grow kar raha hai. Maina sabhi prayog kar ka dekh liya hai. Gudhal ka plant 4 inch sa adhik bada nahi hai . Kripiya meri sahaitya kare.

    Reply

Leave a Comment