कमल के फूल को बीज से कैसे उगाये | कमल की खेती करे | how to grow lotus at home

कमल के फूल को बीज से कैसे उगाये | कमल की खेती करे | how to grow lotus at home

कमल का फूल बहुत ही खूबसूरत और पवित्र , ऐश्वर्य देने वाला फूल होता हे यह पहले के समय तालाबों में बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते थे ,

अभी बहुत से लोग इसे अपने घर में छोटा तालाब बनाकर के और घर में टंकी में टब में इसके बीज को उगाते है ,

यह एक बारहमासी जलीय फूल होता हे कमल के फूल मुख्य तोर पर लाल और सफ़ेद कलेर में होते है लेकिन अभी बहुत से कलर के फूल आप अपने घर के घमलो में लगा सकते है इसमें नीला लाल पीला सफेद गुलाबी आसमानी कलर के फूलो के बीज आप को आसानी से अभी मिल सकते है

कमल के फूल को बीज से कैसे उगाये | कमल की खेती करे | how to grow lotus at home
how to grow lotus at home

कमल का फूल सबसे अच्छा जलीय पौधा है जो जल में लगाया जाता है कमल का फूल हमारे भारत देश का राष्ट्रीय फूल है आप इसे सभी तरह की जलवायु में ऊगा सकते है

सामान्यतया बीज लगाने के पहले साल में कमल के बीज से हम फूल नहीं प्राप्त कर सकते है पहले साल बीज का फैलाव अच्छा होने दे पहले साल बीज के साथ कम खाद की आवश्यकता होती है ,

अगर आप अपने घर में कमल के फूल( बीज )को लगाना चाहते है तो आप को कुछ tips को अपनाना होगा जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने घर में कमल के फूल को लगाकर के अपने घर को सजा सकते है कमल के बीज को हम सही वातावरण में रखे तो इसके बीज बहुत सालो तक काम में ले सकते है

कमल को बीज से उगाने के बारे में जानकारी | how to grow lotus at home

कमल के फूल के बारे में आप को यह बाते धयान होना चाहिए जिससे आप को घर में कमल को उगाने में आसानी होगी

  • कमल को उगाने के लिए आवश्यक सामग्री 
  • कमल के पौधे और बीज कहा से खरीदे 
  • कमल की किस्मे और कलर 
  • बीज और कलम से कमल के पौधे कैसे तैयार करे  
  • बीज का अंकुरण कैसे करे 
  • कमल के पौधे की देखभाल कैसे करे
  • रोगो से कैसे बचाव करे 
  • कमल को उगाने में सावधानिया
  •  

कमल को उगाने के लिए आवश्यक सामान कया- कया है

  • अच्छी किस्म के कमल के बीज ख़रीदे
  • काली चिकनी मिटटी आवश्यकता के अनुसार
  • कमल को लगाने के लिए गमले या पानी की टंकी
  • छोटा ग्लाश या बर्तन बीज को पानी में फुलाने के लिए
  • मीठे पानी की आवश्यकता

कमल के पौधे और बीज कहा से खरीदे 

कमल के फूल को घर में लगाने के लिए आप को लोटस के अच्छी कवालिटी के बीज की आवश्यकता होगी जिससे आप अच्छे पौधे तैयार कर पाएंगे और अपने घर और बगीचे के अंदर इन पौधे को लगाकर के घर को सजा सकते हे ,

अगर आप को बीज खरीदने में कुछ परेशानी आ रही है तो आप comments करके हमसे बीज के बारे में जानकारी ले सकते है जिससे हम आप को अच्छी कवालिटी के बीज के बारे में जानकारी देंगे – how to grow lotus seeds ,

यह भी देखिये BSAF – का कैब्रियो टॉप बैस्ट फफूंदनाशक | cabrio top fungicide

कमल के फूल को बीज से कैसे उगाये | कमल की खेती करे | how to grow lotus at home
how to grow lotus at home

कमल  की किस्मे और कलर 

कमल के फूल अभी बहुत से कलर में मिल जाते हे जो भी कलर आप  को पसंद हे उस कलर के फूल के बीज आप खरीदकर के पौधे तैयार कर सकते हे अलग – अलग वातावरण के लिए अलग – अलग  किस्म के बीज , फूल , का चुनाव करना चाहिए ,

फूल की साइज के आधार पर भी आप बीज का चुनाव कर सकते हे लोटस के बीज लाल , सफेद ,पिले ,नीले ,गुलाबी ,कलर में हमें मिल जायेंगे,

बीज और कलम से कामल के पौधे कैसे तैयार करे  

कमल के पौधे को आप दो तरह से तैयार कर सकते है पहला तरीका है बीज से पौधे तैयार करना और दूसरा तरीका है पौधे की कलम और पुरानी कटिंग से पौधे तैयार कर सकते है बीज से कभी भी आप पौधे तैयार कर सकते है बीज से पौधे तैयार करने में कुछ अधिक समय की आवश्यकता होती है कमल के बीज का छिलका बहुत ही कठोर होता है,

बीज से पौधे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले बीज को अंकुरण के लिए तैयार तैयार करे फिर आप दिए गए निर्देशों के अनुशार बीज को उगाकर के पौधे तैयार कर सकते है,

कलम से पौधे को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले अपने पुरानी कलम के पौधे से जड़ की अच्छी किस्म की कटिंग को निकल ले फिर आप दिए गए निर्देशों के अनुसार कटिंग से पौधे को बढ़ाकर के तैयार कर सकते है,

कटिंग से पौधे तैयार करने के लिए आप को कुछ  सावधानियों रखनी होगी जिससे आप पुराने  पौधे को नुकसान पहुचाये बिना उससे कटिंग से पौधे तैयार कर सकते है मदर प्लांट से आप अच्छी तरह से पौधे तैयार कर सकते है – how to grow lotus seeds ,

यह भी देखियेSpider plant care and benefits | स्पाइडर प्लांट कि सभी मौसम में देखभाल ऐसे करे आसानी से

बीज का अंकुरण कैसे करे 

कमल के पौधे को उगाने के लिए आप को best quality seeds की आवश्यकता होगी कमल के बीज का छिलका बहुत ही कठोर होता है इसके अंकुरण में बहुत ही अधिक समय लगता है बीज के अंकुरण के समय को कम करने के लिए आप कमल के बीज को हल्का  सा घिसकर के पानी के बर्तन में डुबोकर के कुछ समय के लिए छोड़ दे ,

जब बीज फूलने लगे तब आप का बीज उगने के लिए तैयार होता हे बीज का फुटाव(अंकुरण ) हो जाने के बाद में किसी भी बर्तन टंकी के अंदर काली चिकनी मिटटी को निचे फैलाकर के मिटटी में अंकुरित बीज को हल्का दबाकर के छोड़ दे,

कमल पौधे की देखभाल करे-how to grow lotus seeds

जब बीज अंकुरित हो जाये उसके बाद में इसकी देखभाल करना बहुत ही आवश्यक होता हे अगर आप समय-समय पर यह कार्य कमल के पौधे के साथ नहीं करेंगे तो आप के कमल के पौधे ख़राब हो जायेंगे पौधे को अच्छा  रखने के लिए आप हर 15 से 20 दिन के अंदर हमले और टंकी का एक तिहाई से चौथाई पानी बदलते रहे ,

ख़राब पत्तियों को पानी निकलते समय पानी से साफ करते रहे पानी को शुद्ध रखने के लिए आप इसमें छोटी छोटी मछलिया भी छोड़ सकते हे तालाब और टंकी के साइज़ के अनुसार आप इसमें दूसरी मछलिया भी छोड़ सकते है पानी में मछलिया छोड़ने के कारण टंकी और टब का पानी भी साफ रहेगा,

कमल के पौधे को अच्छा रखने के लिए आप उर्वरक के लिए पानी में NPK  का भी उपयोग कर सकते है आप npk का उपयोग सीधा पानी में न करे इसे आप कपडे पे लगाकर के या मिटटी में मिलाकर के कुछ घंटे के बाद में पानी में डाल सकते है कभी भी पौधे पर कीड़े और लट का प्रभाव दिखाई देने पर आप इसमें निम् तेल का स्प्रे करते रहे

best fungicide | सबसे अच्छे और सस्ते फुंगीसाईड | Top 10 Systemic and contact fungicide

कमल  के पौधे की देखभाल करने के tips   

  • कमल के पौधे के लिए पानी का उचित तापमान बनाये रखे
  • कमल के पौधे पर सही मात्रा में सूर्य की धुप और मिटटी की आवश्यकता
  • बर्तन ( तालाब ) में अधिक मात्रा में कमल के पौधे और जड़ के फैलाव को रोकना
  • पौधे में किट और रोग की रोखथाम करे
  • पौधे को मौसम के अनुसार जगह का बदलाव करना
  • पहली बार हलके गर्म पानी में बीज को रखने से बीज जलधि अंकुरण होता है
  • बीज को आवश्यक वातावरण ( गहराई ) में लगाए
  • अच्छी किस्म के कंद ( कटिंग ) का चुनाव करना चाहिए
  • कटिंग और बीज को सही तरह से मिटटी में लगाना चाहिए
  • मिटी की ऊपरी सतह पर बीज को दबाना
  • how to grow lotus seeds

NOTE 

  • कमल के फूल को हलकी धुप जरूर मिलने दे
  • 15 से 20 दिन में पानी को बदलते करते रहे
  • कमल के बीज को लगाने के लिए हलकी काली चिकनी मिटटी सबसे अच्छी होती हे
  • बरतन( टंकी) ऐसा रखे जिसमे पौधा जलधि से ग्रो- करता रहे,

आशा है आप को मेरे द्वारा तैयार की गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करे आप के पास और कुछ  भी सवाल या जवाब है तो आप यहाँ COMMENTS करके हम से अपने सवाल पूछ सकते है आप को अपने सवालों के जवाब जरूर मिलेंगे,

आप गार्डनिंग और फार्मिंग से सम्बंधित और भी जानकारी के बारे में जानना चाहते  है तो यहाँ अपने सवाल जरूर करे जिससे में आप के सवालों के जवाब आप को दे पाउँगा | how to grow lotus seeds

Leave a Comment