एडेनियम के पौधे की देखभाल और सभी जरुरी कार्य ऐसे करे | adenium plant care in hindi

एडेनियम के पौधे की देखभाल और सभी जरुरी कार्य ऐसे करे | adenium plant care in hindi

एडेनियम का पौधा खूबसूरत गुलाबी कलर के फूलो से  सज़ा पौधा होता है एडेनियम के फूल को रेगिस्तानी गुलाब ( adenium plant fertilizer care ) के नाम से भी जाना जाता है एडेनियम का पौधे पर गर्म वातावरण में भी बहुत अधिक मात्रा में फूल आते है

अडेनियम के पौधे की एक खास विशेषता होती है की यह बहुत ही कम धुप और पानी में भी बहुत ही अच्छी तरह विकाश कर लेता है जो भी व्यक्ति कम मेहनत or देख रेख में पुरे साल भर अपने पौधे पर फूल पाना चाहता है

वह व्यक्ति को अपने घर में डेजर्ट रोज के पौधे अपने घर में जरूर लगाने चाहिए इसके फूल और पौधे को बहुत ही देखभाल की आवश्यकता होती हे अडेनियम के पौधे को पुरे विश्व में बहुत से नमो से जाना जाता हे

एडेनियम के पौधे की देखभाल और सभी जरुरी कार्य ऐसे करे | adenium plant care in hindi
adenium plant care in hindi

अडेनियम का पौधा बहुत ही धीरे धीरे बढ़ने वाला पौधा हे यह जल्दी विकास नहीं करता हे इसके पौधे में फूल गर्मी के मौसम में अधिक मात्रा में आते हे अडेनियम के पौधे पर फूल प्राप्त करने के लिए पौधे को सही मात्रा में पानी और धुप की आवश्यकता होती हे

इस पौधे से कई बार छोटे बच्चो को परेशानी हो जाती हे इसके लिए आप बच्चो की पहुंच से पौधे को दूर रखे धयान रहे पालतू जानवर इसकी पत्तियों का सेवन नहीं कर पाए इसके पौधे का रस या दूध हमारे लिए नुकसान देय हो सकता हे पौधे के संपर्क में आने पर आप हमेशा साबुन से हाथ  जरूर धोये 

अडेनियम की देखभाल कैसे करे – adenium plant care in hindi

इस पोस्ट में आप को अडेनियम के पौधे को उगाने की और देखभाल करने की पूरी जानकारी दी जाएगी जिससे आप आसानी से अडेनियम ( desert rose plant ) का पौधा लगा सकते हे यह में आप को

  • पौधे तैयार करने की विधिया
  • पौधे कैसे तैयार करे 
  • मिटटी की आवश्यकता 
  • पानी की आवश्यकता 
  • तापमान और मौसम 
  • खाद और उर्वरक की आवश्यकता 
  • समय पर पौधे की कटाई – छटाई ( कटिंग- प्रूनिंग ) कैसे  करे 
  • अडेनियम के पौधे की देखभाल कैसे करे 
  • अडेनियम के पौधे के नुकशान 
  • फूल का कलर
  • एडेनियम के अन्य नाम 
  • मेरे खुद का अनुभव  

Also read in english – kaju ki kheti | काजू की खेती कैसे करे , देखभाल और लाभ की जानकारी

पौधे तैयार करने की विधिया 

अडेनियम के पौधे को आप आसानी से टहनी या कलम से तैयार कर सकते है इसके लिए आपको अच्छी तरह की पकी हुई टहनी या कलम की आवश्यकता होगी जिसका पूरण रूप से विकास हो चूका है कभी भी कच्ची टहनियों का उपयोग न करे

कलम या टहनी का चुनाव कर लेने के बाद आप ऐसे बॉक्स या गमले में इसकी कलम को लगाए जिसमे पौधा जलधि से जड़ देने लगे, पौधे की कलम को तैयार करते समय आप मिटटी का मिक्सचर के लिए हलकी मिटटी का चुनाव करे जिससे जलधि से जड़ का विकास होने लगे 

अडेनियम के पौधे कैसे तैयार करे 

बीज द्वारा पौधे तैयार कैसे करे

अगर आप पहली बार एडेनियम का पौधा लगा रहे हे तो आप एडेनियम का पौधा बीज से न लगा कर के कलम के दवरा ही तैयार करने की कोशिस करे, ये पौधा बीज से तैयार करना आसान नहीं हे

कलम दवरा पौधे तैयार कैसे करे

एडेनियम के पौधे को तैयार करने के लिए आप को कलम से पौधा तैयार करना चाहिए कलम से आप आसानी से पौधा तैयार कर सकते हे इसके लिए आप को 15 सेमि के लगभग की कलम की आवश्यकता होगी

अच्छी साइज़ की कलम लेने के बाद आप उसे अच्छी तरह से तैयार की गई मिटटी में लगाएंगे और कलम में जलधि से जड़ निकलने के लिए तैयार करेंगे

कलम में डेली पानी नहीं दे 2 से 3 दिन के अंतराल पर आप पौधे में पानी दे जब तक पौधे की मिटटी में नमी कम नहीं हो जब तक पौधे में जड़ का विकाश नहीं हो तब तक आप पौधे का विशेष धयान रखे

यह भी पढ़िए – Pm kisan registration 2021| ऐसे करे रजिस्ट्रेशन | पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें

मिटटी की आवश्यकता देखभाल कैसे करे 

अडेनियम का पौधा रेतीली मिटटी में भी अच्छी तरह उगाया जा सकता है अधिक रेतीली मिटटी में भी अडेनियम के पौधे का चुनाव उगाने के लिए किया जाता है अडेनियम के पौधे को रेगिस्तानी गुलाब का पौधा भी कहा जाता है इसके पौधे को आप सभी तरह की मिटटी में लगा सकते हे

जो काली मिटटी, चिकनी मिटटी, रेतीली मिटटी, बजरी वाली मिटटी मे इसके पौधे को लगा सकते है मिटटी को गमले में डालने से पहले आप इसमें सड़ी हुई गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट भी कुछ मात्रा में अवश्य मिलाये जिससे आप के पौधे को आवश्यकता के अनुसार खाद मिलती रहे

पौधे लगाने के गमले के लिए मिटटी का प्रतिशत

  • मिटटी – 25 से 30 प्रतिशत
  • खाद – 25 प्रतिशत
  • रेत – 25 से 30 प्रतिशत
  • हलकी मात्रा में कंकड़ पत्थर – 15

अडेनियम के पौधे के गमले में कंकड़ पत्थर को इसलिए रखे जाते हे जिससे गमले में पानी रुकेगा नहीं और पौधा ख़राब नहीं होगा इसके गमले में मिटटी सूखने पर ही पौधे में पानी दे इस पौधे को कम पानी की आवश्यकता होती हे

पानी की आवश्यकता 

अडेनियम के पौधे के अंदर पानी की आवश्यकता अधिक होती हे सर्दी में महीने में आप 1 से 2 बार में पानी दे सकते हे जो आप के पौधे के लिए काफी हे पानी इस पौधे में जब ही देना अच्छा होता हे

जब मिटटी पूरी तरह से सुख चुकी हो इसमें पौधे के अंदर पौधे के आकार के अनुसार ही पानी की आवश्यकता के अनुसार पानी देते रहे पानी इतनी मात्रा में गमले में देते रहे जिससे गमले की  मिटटी में नमी बनी रहे 

पौधे को ऐसे गमले में लगाना चाहिए जिसमे पानी का जमाव न हो पाए, गमले में छोटे छोटे छेद करके आप अधिक पानी को गमले से निकाल सकते हे पानी की अत्यधिक मात्रा पौधे की जड़ो को सड़ा सकती हे

जब भी पौधे की जड़ सड़ने लगती हे तब पौधा 99% ख़राब ही हो जाता हे महीने में कम से कम पौधे को 2 बार सूखा ही रखे जिससे पौधे के अंदर कभी कभी सूखा रखने से पौधे की जड़ ख़राब नहीं होगी

तापमान और मौसम 

इस पौधे को आप हमेसा के लिए धुप में रख सकते हे धुप में भी यह पौधा अच्छा विकास कर लेता हे अधिक धुप इस पौधे के अंदर फूल के खिलने के लिए और अच्छे विकास के लिए आवश्यक हे अधिक धुप अडेनियम का पौधा सहन कर सकता हे

परन्तु अधिक ठण्ड यह पौधा सहन नहीं कर सकता है सर्दी के मौसम में यह पौधा घर के बाहर लगान अच्छा नहीं होता है सर्दी में यह पौधा अधिक ठंढ से बच नहीं पायेगा

यह भी पढ़िए – spider plant care and benefits | स्पाइडर प्लांट कि सभी मौसम में देखभाल ऐसे करे आसानी से

खाद और उर्वरक 

अडेनियम के पौधे के विकास के लिए और अधिक मात्रा में फूल के लिए आप समय समय पर पौधे में उर्वरक का भी उपयोग करते रहे , जब गर्मी में पौधा विकास करने का समय होता है तब आप हर महीने में में एक बार खाद का उपयोग जरूर करे सर्दी के मौसम में खाद की आवश्यकता नहीं होती है

अडेनियम के पौधे की कटाई – छटाई कैसे करे

अडेनियम के पौधे की कटाई छटाई की आवश्यकता गर्मी के मौसम में अधिक रहती है आप गर्मी के मौसम में कभी भी इसके पौधे की कटाई छटाई कर सकते है कभी भी आप बरसात और सर्दी में इसकी कटाई छटाई नहीं करे

पौधे की जब भी आप कटाई छटाई करे तब पौधे पर फंगीसाइड का स्प्रे जरूर करे जिससे पौधे पर कोई भी रोग का प्रभाव नहीं होगा

एडेनियम फूल का कलर 

एडेनियम के फूल लाल, गुलाबी, सफ़ेद, कलर में होते हे   

adenium plant care in hindi

अडेनियम के पौधे में पानी जब ही दीजिये जब पौधे की मिटटी पूरी तरह सुख जाये

अडेनियम के पौधे को उगाना बहुत ही आसान है इसके पौधे का विकास गर्मी के समय भी अच्छा  हो जाता है इसके पौधे में प्रति दिन पानी देने की आवश्यकता होती है इसके पौधे को गर्म तापमान अच्छा लगता है 

इसका पौधा पुरे साल भर तक फूल देता रहता हे इसके लिए आप को पौधे को धुप में रखना चाहिए अधिक धुप में इसके पौधे पर अधिक फूल आते है इसके पौधे पर कोई भी विशेष बीमारी का प्रभाव नहीं होता है

इसके लिए पौधे पर केवल बरसात के मौसम में ही धयान रखने की आप को अधिक आवश्यकता होती है सर्दियों में इसके पौधे की पत्तिया गिरने लगती है इसके कारन आप परेशान नहीं हो, सर्दी के कम होने पर पौधे पर पत्तिया वापस आने लगती है

सर्दी में पौधे को वहा रखे जहा पौधे को धुप मिले लेकिन अधिक धुंध में न रहे आप अडेनियम के पौधे में देशी गोबर की सड़ी हुई खाद और वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग किया करे जिससे पौधे पर अच्छी मात्रा में फूल भी आएंगे और पौधे की मिटटी भी अच्छी रहेंगे

आप भी हमेशा केमिकल फर्टिलाइज़र के साथ में वर्मीकम्पोस्ट का भी उपयोग करते रहे जिससे पौधे पर अधिक मात्रा में फूल हमें मिलते रहे

अडेनियम के पौधे के नुकशान 

अडेनियम का पौधा बहुत ही खूबसूरत होता हे इसे आप बोन्साई रूप में भी लगा सकते हे इसके पौधे के कुछ नुकसान मानव और पशु दोनों के लिए देखने को मिले हे इसके पौधे के बच्चो पर बहुत गलत प्रभाव हो सकते हे इस पौधे का रस( दूध ) हानिकारक होता है

बच्चो की पहुंच से इस पौधे को दूर रखना चाहिए जब पशु भी इसकी पत्तियों का सेवन क्र लेते हे तो इसके सेवन से पशु भी बीमार हो सकते हे इस पौधे के सभी भाग मानव श्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिसमे पत्तिया , तना , जड़ सभी शामिल है

इस पौधे की जब भी आप कटिंग करे या जब भी आप इसकी पत्तियों को पौधे से साफ करे तब दस्तानो का उपयोग जरूर करे धयान रखे आप पशुओ को इस पौधे का सेवन न करने दे जब कभी भी आप को इस पौधे के संपर्क में आने पर तबियत ख़राब हो तब आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले

यह भी पढ़िए – BSAF – का कैब्रियो टॉप बैस्ट फफूंदनाशक | cabrio top fungicide

एडेनियम के अन्य नाम 

adenium plant , अडेनियम प्लांट , सबी स्टार , डेजर्ट गुलाब , desert rose , रेगिस्तानी गुलाब  ये सभी नाम भारत में इस पौधे के प्रसिद्ध है 

अड़ेनियम के पोधे ओर बीज खरीदिये – Online

मेरे खुद का अनुभव है

मेने खुद के अनुभव के आधार पर अडेनियम के पौधे में देशी गोबर की सड़ी हुई खाद और वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग किया जिससे पौधे पर अच्छी मात्रा में फूल भी आये और पौधे की मिटटी भी अच्छी रही ,

आप भी हमेशा केमिकल फर्टिलाइज़र के साथ में वर्मीकम्पोस्ट का भी उपयोग करते रहे जिससे पौधे पर अधिक मात्रा में फूल हमें मिलते रहे

पौधे लगाने वाले लोगो को मेरी सलाह – मेने जब पहली बार अडेनियम के पौधे को लगाया तब मेने भी पौधे पर अधिक फूल लेने के लिए बहुत अधिक मात्रा में खाद पानी दिया जिससे पौधे की मिटटी बहुत ही कड़क होने लगी

कुछ ही महीने में , अधिक मात्रा में केमिकल फर्टिलाइज़र का उपयोग करने के कारण हमारे गमले की मिटटी खराब हो जाती हे

जिससे  कुछ ही समय में पौधे पर फूल आने की मात्रा भी बहुत ही कम हो जाती हे यह मेरे खुद के पौधे पर भी यह प्रभाव बहुत अधिक मात्रा में देखा हे

उम्मीद करते हे आप को यह लेख पसंद आया अगर आपको इस लेख में कुछ कमी लगी हे तो आप हमें कमैंट्स करके इस बारे में जानकारी दे सकते हे

( adenium plant care in hindi ) जिससे में आप की सलाह के आधार पर भी इस पोस्ट में कुछ बदलाव कर सकता हु आप कमैंट्स करके हमरे पोस्ट के बारे में अपनी प्रतिकिर्या दे सकते 

2 thoughts on “एडेनियम के पौधे की देखभाल और सभी जरुरी कार्य ऐसे करे | adenium plant care in hindi”

  1. Is Mausam mni 2ya 3 din k baad pani de skte hn,Maine cocopeat bhi use ki hn or mitti mein Vermicompust daali hn,Mitti mix hn.Mujhe phulo k liye or kya krna hn,mera plant indoor hn

    Reply

Leave a Comment