20 पत्तियों से उगने वाले पौधे – जिन्हें आसानी से घर में ऊगा सकते हे | How to grow plants from leaves in hindi
नमस्कार अगर आप पोधे लगाने के शोकिन हे या नये – नये पोधे आप को लगाना अच्छा लगता हे तो आप के लिये यह जानकारी बहुत ही काम की होने वाली हे यहाँ पर हम आपको एसी जानकारी देने वाले हे जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने घर के बगीचे को बहुत ही कम समय में और कम खर्च में पोधों से भर सकते हे
यहाँ में आपकों जो जानकारी देने वाला हु वः ऐसे 20 पोधे के बारे में हे जिनकों आप बहुत ही आसानी से पोधे की पत्तियों से या पोधे की टहनियों से ऊगा सकते हे और पोधा तेयार कर सकते हे ऐसे बहुत से पोधे हे जिनकों आप अपने घर के पोधे की पत्तियों से या टहनियों से आसानी से तेयार कर सकते हे
मेरे बहुत से दोस्तों ने और मेने इन पोधों की कटिंग से / पत्तियों से अपने गार्डेन के लिये ये पोधे तेयार किये हे बहुत से लोगों को अपने घर में गार्डन में पोधे तेयार करना बहुत ही मुश्किल लगता हे यह कार्य हे भी मुश्किल ,, क्योकी पोधे को तेयार करना और उनकी देखभाल करने में समय लगता हे और मुश्किल भरा-कार्य यह होता हें
आप अब आसानी से पोधे घर में तेयार कर सकते हे जब आपको ऐसे पोधे की जानकरी हो और आपके पास में पोधे तेयार करने का धेर्य भी होना चाहिये
पत्तियों से उगाये ये 10 पोधे | How to grow plants from leaves in hindi
हम आपको यहाँ पर 10 ऐसे पोधों की जानकारी देंने वाले हे जिनकों आप आसानी से पोधे की पत्तियों से / टहनियों से पोधे को तेयार कर सकते हे यहाँ हम आपके लिये पोधे को लगाने की / पोधे की देखभाल की / पोधे के लिये मिट्टी केसे तेयार करे इनकी भी सभी तरह की जानकारी देने वाले हे
- स्नेक प्लांट
- सिंगोनियम
- चाइनीज एवरीग्रीन
- फर्न
- पीस लिली
- रबर प्लांट
- मनी प्लांट
- एलोविरा प्लांट
- जेड प्लांट
- पत्थर चट्टा प्लांट
- स्पाइडर प्लांट
- मोगरा प्लांट
- गुलाब
- ऑरेंज ट्रम्पेट
- प्रोटूलिका बिछुड़ी
- फाईकश
- बोगनवेलिया
- करी पत्ता
- कलंचो
- बरगद का प्लांट
- पोधों को लगाने के लिये आवश्यक सामग्री
- पोधे को लगाने की विधी
- पोधे को लगाते समय धयान रखने वाली बाते
स्नेक प्लांट
स्नेक-प्लांट एक बहुत ही अच्छा प्लांट हे जिसे आप आसानी से अपने घर के अंदर घर के बाहर लगा सकते हे यह एक एसा प्लांट जो हवा को भी साफ करता हे यह एक घर में लगाया जाने वाला खुबसूरत प्लांट हें ईस पोधे को आप छोटे से घमले से लेकर बड़े घमले में भी लगा सकते हे
ईस पोधे को लगाने के लिये आपको बिज और नया प्लांट खरीदने की आवश्यकता नहीं होती हें
स्नेक-प्लांट के पोधे को आप आसानी से घर पर ही पत्तियों की कटिंग से भी तेयार कर सकते हे इसकी पत्तियों से पोधा कई तरह से लगा सकते हे जो आप पानी में और मिट्टी में और कोको-पिट मिक्स-चर में तेयार कर सकते हे पत्तियों से पोधा तेयार तेयार करने में 40 दिन के लगभग का समय लगता हे
- सबसे पहले आप पोधे की जड़ के पास से पत्ती की कटिंग कर ले
- अब पत्ती के निचे 2 से 3 कट लगा दे
- अब आप एक छोटा घमला ले जिसके निचे छोटे छेद हो
- अब आप घमले में मिट्टी का उत्तम मिक्स-चर भर दे
- अब आप घमले में 4 से 6 इंच की गहराई में पत्ती को लगा दे
- अब आप पोधे की अच्छी सीचाई कर दे
- पत्ती से पोधा बनने में 40 दिन के लगभग का समय लगता हें
- घमले को आप छाव में ही रखे
यह भी पढ़े – Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये
कलंचो
कलंचो का पोधा ही एक ऐसा पोधा हे जिसपे आप बहुत ही आसानी से कम देखभाल में जनवरी से लेकर के अप्रेल-मई तक फुल ले सकते हे इसके पोधे को आप बहुत ही कम देखभाल में आसानी से साल भर जीवित रख सकते हे
इसकी कटिंग को आप आसानी से उगा सकते हे फुल आने पर इसके पोधे पर गुछो में फुल आते हे जब लाल कलर के फुल बहुत ही खुबसूरत लगते हें ,How to grow plants from leaves in hindi
सिंगोनियम
सिंगोनियम प्लांट भी मनीप्लांट की तरह ही हरा-भरा और छोटा प्लांट होता हे इसके पोधे को तेयार करने के लिए आपको पोधे की रूट की आवश्यकता होगी जिसकी सहायता से आप आसानी से इसका पोधा तेयार कर सकते हे इसके पोधे की अलग-अलग किस्मों में पोधे की पत्तियाँ छोटी और बड़ी हो सकती हे
आप पोधे से जड को अलग करके एक अच्छा पोधा तेयार कर सकते हे
रबर प्लांट
रबर प्लांट भी एक आउट-डोर प्लांट हें जिसे घर की सजावट के लिये लगाया जाता हे यह एक अच्छा और सदाबहार पोधा होता हे यह प्लांट भी मुख्य रूप से हवा को शुद्ध करने के लिये घर में लगाया जाता हे
ईस प्लांट को आप आसानी से पत्तियों की /टहनी की सहायता से लगा सकते हे यह प्लांट घर की खूबसूरती को बढाने के लिये एक अच्छा प्लांट होता हे ईस प्लांट को लगाने के लिये आप को बिज की आवश्यकता नहीं होती हें ईस पोधे की पत्तिया बड़ी और खुबशुरत होती हें
- रबड़ प्लांट को लगाने के लिये आपकों पोटिंग-मिक्स की आवश्यकता होती हे
- जिसकी जानकारी आपकों पोस्ट के अंत में मिलेंगी
- आप एक छोटा सा घमला ले
- अब इसमें पोटिंग साइल मिक्स-चर को भर दे
- अब इसमें आप रबड़ प्लांट की पत्ती को लगा दे
- अब आप पोधे को स्प्रे की सहायता से पानी देते रहे
- अब आप पोधे को हलकी धुप वाले स्थान पर रख दे
- इसकी पत्ती और टहनी से पोधा बनने के लिये 20 दिन का समय लग जाता हें
मनी प्लांट
मनीप्लांट एक हरे कलर की पत्तियों वाला बहुत ही खुबसूरत और आकर्षक प्लांट हे जों एक बेल वाला प्लांट होता हें ईस प्लांट को आप आसानी से पत्ती की सहायता से और टहनी की सहायता से तेयार कर सकते हे
मनीप्लांट को आप आसानी से अपने घर के सभी हिस्सों में लगा सकते हें लेकिन अगर आप ईस प्लांट को हल्की धुप वाले स्थान पर लगाते हे तो आपको ईस प्लांट के अंदर बहुत ही अच्छा विकाश मिलेंगा
मनी-प्लांट के पोधे को घर में खूबसूरती और आकर्षण को बढाने के अलावा वास्तु-के लिये भी लगाया जाता हे ईस पोधे को घर में सोभाग्य और धन का प्रतीक भी लोग मानते हे
- मनीप्लांट को हमने अपने घर में पानी और मिट्टी दोनों जगह तेयार किया
- जिसे आप भी बहुत ही आसानी से पोधे तेयार कर सकते हे
- इस प्लांट को आप आसानी से आउट-डोर ,इनडोर-प्लांट के रूप में लगा सकते हें
- यह एक बेल नुमा बहुत ही कम देखभाल वाला पोधा हे
- यह अच्छी धुप में अच्छा विकाश करता हे
- ईस पोधे को पानी की आवश्यकता गर्मी में अधिक रहती हे
यह भी पढ़े – बारहमाशी फूलों के 25 ऐसे पोधे जिनमे प्रतिदिन फुल मिलेंगे | 365 days flowering plants in india
मोगरा प्लांट
मोगरा की बागबानी पुरे भारत में हमारे टोंक जिले में सबसे ज्यादा होती हे यह एक बेलवाला फूलों का पोधा होता हे इसके सफ़ेद-कलर के खुबसूरत और खुशबूदार पोधा होता हे इसके पोधे पर जब फुल आते हे तब आपके घर में बगीचे में चारों तरफ मनमोहक महक फेली रहती हे
इसकी टहनी से आप बहुत ही आसानी से अपने घर के लिये पोधा तेयार कर सकते हे इसका पोधा आप सर्दी के मोसम में या / बरसात के मोसम में आसानी से तेयार कर सकते हे इसके पोधे पर गर्मी में फुल आने लगते हे जो सर्दी शुरु होने तक चलते रहते हे
चाइनीज एवरीग्रीन
चाइनीज एवरीग्रीन की बहुत सी किस्मे पाई जाती हे जी इसकी पत्तियों की लम्बाई / पत्तियों की डिजाईन वाले रंगों के कारण यह प्लांट बहुत खुबसुरत लगता हे
इसकी पत्तियों का आकार 1 फिट के लगभग की लम्बाई में होता हे जों बिच में सफ़ेद और सिल्वर शेड में पाई जाती हे इसके पोधे को देखने के बाद में आपको पोजिटिव एनर्जी का आभास होगा इसके पोधे घर के अंदर कम रौशनी में भी आसानी से विकास करते रहते हे
फर्न
फर्न की बहुत सारी किस्मे होती हे जिनको इनकी छोटी और बड़ी पत्तियों के आधार पर बाटा जाता हे इसके पोधे पर हरी हरी पत्तिया आपके घर के घमले को अलग ही लुक देती हे
यह बहुत ही छोटा और खुबसूरत पोधा होता हे जिसे सभी घरों में लगा होना चाहिये यह आपके बगीचे की खूबसूरती को बढाता हे
पीस लिली
अगर आपके घर में या ऑफिस में कम जगह हे और आप एक छोटे प्लांट को लगाना चाहते हे तो आपके लिये पिस लिली का प्लांट सबसे अच्छा रहने वाला हे यह हवा को भी शुद करने वाला पोधा हे जिसे आप आसानी से अपने घर के / ऑफिस के छोटे से गमले में भी लगा सकते हे
इसकी पत्तियों का कलर हरा होता हे और यह आपके घर की टेबल को भी खुबसूरत बनाता हे इसके पोधे को अधिक देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती हे इसके पोधे के जड़ के पास से जब छोटे-छोटे रूट्स निकलने लगते हे आप इससे नया पोधा आसानी से तेयार कर सकते हे
एलोविरा प्लांट
यह एक बहुत ही सामान्य पोधा होता हे इसके पोधे को आपबहुत ही आसानी से तेयार कर सकते हे इसके पोधे के रुट्स के पास में छोटे-छोटे फुटाव जब होने लगता हे तब आप इसको पोधे से अलग करके अलग घमले में लगा सकते हें
यह एक ओषधिय पोधा होता हे जिसके घर में भी बहुत से उपयोग होते हें जिन्हें ओरते चेहरे पर / बालों में / खाने में में उपयोग करती रहती हे
यह भी पढ़े – ओक (बांज) का पेड़ – 200 साल तक जीवित रहने वाला पेड़ | oak tree in hindi
जेड प्लांट
जेड-प्लांट को भी आप सजावटी पोधे के तोर पर बहुत ही आसानी से अपने घर के अंदर बाहर लगा सकते हे ईस पोधे को आप बहुत ही आसानी से पत्तियों के दवारा / टहनियों के दवारा नया पोधा तेयार कर सकते हे यह घर में हवा को शुद करने वाला सबसे छोटा पोधा हें
ईस पोधे को आप सजावट के लिये घर के कमरे में / बालकनी में / गार्डन में / सब जगह लगा सकते हे यह बहुत ही छोटा पोधा हें
- इस पोधे को आप छोटे -छोटे घमलो में लगाये
- घमले के अंदर छोटे-छोटे छेद जरुर करे
- पानी की निकाशी के लिये अब आप घमले में मिटटी का अच्छा मिक्स-चर भर दे
- अब आप जेड-प्लांट की पत्तियों और टहनियों को मिटटी में हल्की गहराई में लगा दे
- अब आप पोधे में स्प्रे के दवारा सिचाई कर दे
- घ्मले को हल्की धुप वाले स्थान पर रखे
- पोधे के विकास के लिये 20 दिन के ;लगबग का समय लगेगा
- ईस पोधे को आप ज्यादा पानी ना दे अधिक पानी से यह पोधा गलने-सड़ने लगता हे
फाईकश
फाईकश के पोधे को आप बहुत ही आसानी से 6 इंच की कलम से तेयार कर सकते हे इसके लिये आपको अच्छा गमला और अच्छा मिट्टी का मिक्सचर लेना होगा जिसमे आप आसानी से पोधे को तेयार कर सके
यह एक हरे कलर का छोटी-छोटी पत्तियो वाला बहुत ही खुबसूरत पोधा हे जिसे आप अपने घर के अंदर / बगीचे में लगाकर के घर की खूबसूरती को बड़ा सकते हे यह पोधा अभी सभी जगह आपको आसानी से घर / ऑफिस / बगीचे / रोड पर मिल जायेगा इसकी देखभाल करना बहुत ही आसान हे
बोगनवेलिया
यह एक बहुत ही साधारण पोधा हे जिसे आप आसानी से कलम के दवारा उगा सकते हे आप के आस-पास में यह पोधा लगा हुआ हे तो आप 1 फिट के लगबग की कलम को साफ करके घमले में लगा सकते हे 40 दिन के लगभग में आपके बोगनवेलिया की कलम से नया अंकुरण होने लगता हे
इसके पोधे की कलम को भी आप सर्दी में और बरसात में आसानी से उगा सकते हे इसका पोधा बहुत ही जल्दी विकाश करता हे जब फुल आने का समय आता हे तब पूरा पोधा फूलो से भर जाता हे इसके फुल भी लाल / पीले / सफ़ेद / नारंगी कलर में आते हे
पत्थर चट्टा प्लांट
पत्थर-चट्टा का प्लांट एक बड़ी और हरी पत्तियों वाला बहुत ही छोटा और खुबसूरत पोधा होता हे यह प्लांट स्वास्थ्य के लिये अच्छा एक ओसधीय पोधा भी होता हे इसे आप आसानी से अपने घर के छोटे से गमले में भी लगा सकते हे ईस पोधे की आप टहनियों और पत्तियों को पोधे से कट करके भी पोधा तेयार कर सकते हे
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट को आप आसानी से अपने घर में उगा सकते हे जब आपका पोधा अच्छी तरह पक जाये तब इसके पोधे की पुरानी जड़ की सहायता से आप नया पोधा तेयार कर सकते हे
यह एक हरा-भरा बहुत ही खुबसूरत पोधा होता हे इसे आप आसानी से अपने घर के घमले में लगा सकते हे और घर को सजा सकते हे
गुलाब
आप ने अपने घर में पोधे लगा रखे हे तो आपके घर में गुलाब का पोधा तो अवश्य ही होगा , गुलाब का पोधा पुरे भारत में सभी जगह पर आसानीसे उगाया जा सकता हें आप अपने घर के गुलाब के देशी पोधे की 1 से डेढ फिट की पेन के आकार की कलम से आसानी से गुलाब का पोधा तेयार कर सकते हे
गुलाब की हाइब्रिड किस्मों को आप आसानी से नहीं उगा सकते हे इसके लिये आपकों विशेष तकनीक और सही समय और वातावरण का चुनाव करना आवश्यक होता हे
यह भी पढ़े – गुलाब का पौधा कैसे लगाए | देखभाल कैसे करे | how to grow rose plant in hindi
ऑरेंज ट्रम्पेट
ट्रम्पेट प्लांट एक नारंगी और पीले कलर का बहुत ही अच्छा फूलों वाला बेल का पोधा होता हे इसके फुल गुच्छों में आता हे जो बहुत ही मनमोहक होता हे इसकी पत्तिया निम् के जेसी होती हे यह बेल वाले फूलों के पोधे में बहुत ही खुबसूरत होता हें
प्रोटूलिका
अगर आप ने अपने घर में पोधे लगाते हे तो आपने अपने घर में यह छोटा सा बेल नुमा पोधा जरुर लगाया होगा यह बहुत-ही-छोटा पोधा होता हे अगर आप घर में लगाने के लिये पोधे लगाते हे तो यह पहले नंबर का पोधा हे जिसे आप आसानी से उगाकर के पोधे तेयार कर सकते हे और अछि मात्रा में फुल ले सकते हे
इसके पोधे पर आपको गर्मी में और बरसात में बहुत ही अच्छी मात्रा में फुल मिलते हे इसके फुल भी लाल / पीले / सफ़ेद / गुलाबी बहुत से कलर में मिलते हे , How to grow plants from leaves in hindi
बरगद का बोनसाई
बरगद के पेड़ की पकी हुई कलम से आप आसानी से बरगद का बोनसाई पोधा तेयार कर सकते हे इसकी कलम से आप अपने घमले में भी पोधा तेयार कर सकते हे जब कलम के अंदर अच्छी मात्रा में जड का विकाश हो जाये तब आप इसकी पोधे को दुसरे गमले में लगा सकते हे
करी पत्ता
लोगों को करी-पत्ता के पोधे के लाभ मालूम नहीं होने के कारन लोग करी पता के पोधे को घरों में कम लगाते हे इसके पोधे को बहुत ही आसानी से आप इसकी कलम के दवारा तेयार कर सकते हें इसके पोधे की पत्तियों के बहुत से ओसधीय लाभ होते हे जिसके कारण इसकी पत्तियों को लोग सब्जियों में भी मसालों के रूप में सब्जी का स्वाद बढाने के लिये उपयोग करते हे
इसके पोधे को तेयार करने के लिये आप सर्दी में और बरसात में इसकी टहनी की सहायता से तेयार कर सकते हे , How to grow plants from leaves in hindi
पोधों को लगाने के लिये आवश्यक सामग्री
- पोधे के अनुसार गमला
- मिट्टी का उत्तम मिक्स-चर
- खाद
- पोधे की पत्तियाँ और टहनी
पोधे के लिये उत्तम मिट्टी
- 50 % में बालू और साधारण मिट्टी
- 20 % कोकोपिट
- 20 % में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की सड़ी हुई खाद
- 10 % में सरसों की खली / निम् की खली का उपयोग करे
यह भी पढ़े – पोधों के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें | कहा से ख़रीदे सस्ता-अच्छा – Magic soil
पोधे को लगाने की विधी
- पोधे को लगाने के लिये आप पोधे के आकार के अनुसार गमले का चुनाव करे
- अब आप पोधे को लगाने के लिये आवश्यक मात्रा में मिटटी का उत्तम मिक्स-चर तेयार करे
- मिटटी के मिक्स-चर में कोको-पिट ,,वेर्मी-कम्पोस्ट ,, रेतीली मिट्टी ,, आवश्यक फ़र्टिलाइज़र का उपयोग बराबर मात्रा में करे
- गमले के निचले-हिस्से में आप आवश्यक मात्रा में छोटे-छोटे कंकड़ पत्थर जरुर रखे
- जिनसे गमले में अनावश्यक पानी नहीं रुकता हें
- अब आप गमले में आवश्यकता के अनुसार पोटिंग-मिक्स मिट्टी भर दे
- अब आप पोधे की पत्तियाँ और टहनियों को ले, अब आप हल्की गहराई में गमले में इन्हें लगा दे
- अब आप पोधे के लिये आवश्यकता के अनुसार सिचाई जरुर करे , अच्छी नमी के अनुसार पोधे की सिचाई करे
- पोधे और टहनियों से तेयार होने वाले यह पोधे 20 से 40 दिन में तेयार हो जायेंगे
- पोधे को तेयार होने के बाद में आप अन्य गमले में भी आप पोधे को बदल सकते हे
- How to grow plants from leaves in hindi
पोधे लगाने के लिये आवश्यक सामान यहाँ से खरीदिये – ONLINE
बहुत से ऐसे सामान होते हे जिनकी आवश्यकता आपको बागबानी के कार्य में आती रहती हें लेकिन आप जानकारी के अभाव में इनका उपयोग नहीं करते हे ये सभी बागबानी में काम में आने वाले सामान आप निचे दिये गये link से ONLINE भी खरीद सकते हे
- गमले के लिये मैजिक साइल मिट्टी – खरीदने के लिये CLICK करे
- बागबानी के सभी आवश्यक 7 ओजार – खरीदने के लिये CLICK करे
- पोधे की ग्राफ्टिंग के लिये BEST TOOLS – खरीदने के लिये CLICK करे
- गर्मी के लिये 40 वेरायटी के फूलों के बिज(केवल 210 रू)- खरीदने के लिये यहाँ CLICK करे
पोधे के बारे में आपके सवाल-जवाब
1 – पोधों को हरा-भरा केसे रखे
पोधों को हरा-भरा रखने के लिये आपको पोधे को पानी देना आवश्यक होता हे लेकिन आप कभी भी पोधे को इतना पानी ना दे जिससे पोधे में आवश्कता से अधिक नमी-और-पानी गमले में भरा रहे , पोधे की समय – समय पर कटाई-छटाई-सफाई करते रहे और समय पर पोधे को आवश्यक मात्रा में खाद-उर्वरक देते रहे
2 – पोधे के अच्छे विकास के लिए क्या करे
पोधे के अच्छे विकास के लिए आपकों कुछ आवश्यक बातों का पता होना चाहिये जिससे पोधा अच्छा विकाश करता रहे इसके लिये आप / पोधे कों समय पर खाद दे / समय पर सिचाई करे / पोधे को विकाश के लिये जगह दे / पोधे की समय समय पर सफाई करते रहे
3 – गर्मी में पोधे को केसे बचाये
गर्मी में आप पोधे के अच्छे विकाश के लिये पोधे के आस-पास टंडा वातावरण बनाके रखे ,, इसके लिये आप पोधे के आस-पास गमलो में अच्छी नमी बना के रखे , अगर गर्मी अधिक हे तो आप अपने गार्डन में स्प्रिंकलर लगा कर के अपने बगीचे के तापमान को कम कर सकते हे
4 – पोधों के लिये सबसे अच्छी खाद कोनसी होती हे
समय पर पोधे के अच्छे विकाश के लिये आप पोधे में गोबर से बनी हुई खाद का उपयोग कर सकते हे इसके लिये आप गोबर से बनी हुई खाद – वर्मी-कम्पोस्ट ,, जिवामरत , , धन-जिवामर्त ,, गोबर की सड़ी हुई खाद का उपयोग आप कर सकते हे
5 – गमले के लिये मिट्टी केसे तेयार करे
पोधे के लिये मिटटी तेयार करते समय धयान रखे की घमले में पानी की अच्छी जलधारा बनी रहे इसके लिए आप अच्छा मिट्टी का मिक्सचर तेयार करे जिससे गमले में पानी का अधिक समय तक भरा हुआ नहीं रहना चाहिये
इसके लिये आप 40 पर्तिशत बालू मिट्टी / 20 % कोकोपिट / 30 % वर्मी कम्पोस्ट / 10 % में आप अन्य खाद ,, सरसों की खली ,, का उपयोग कर सकते हे , जिससे ईस तरह तेयार की गई मिट्टी में पानी नहीं रुकेगा , How to grow plants from leaves in hindi
यह सभी पोधो की जानकारी हमने आप को यहाँ दी हे इनको आप आसानी से बिना बिज के पत्तियों और टहनियों से बड़ी ही आसानी से उगाकर के पोधे तेयार कर सकते हें आप पोधे तेयार करने के लिये पोधे के अनुसार आवश्यक तापमान में ही यह कार्य करे जिससे आपको पोधे तेयार करने में सफल-परीणाम मिले
आशा करते हे आपको हमारे दवारा दी गई यह जानकारी पसंद आयी हें अगर आप बागबानी से जुडी और जानकारी लेना चाहते हे तो आप हमें comments करके जानकारी ले सकते हे
20 पत्तियों से उगने वाले पौधे – जिन्हें आसानी से घर में ऊगा सकते हे | How to grow plants from leaves in hindi