तितली जेसे खुबसूरत पैन्सी के फुल और पोधे की देखभाल की सभी जानकारी | pansy flower in hindi

तितली जेसे खुबसूरत पैन्सी के फुल और पोधे की देखभाल की सभी जानकारी | pansy flower in hindi

आज हम आप को यहाँ पर जानकारी देने वाले हे पैन्सी फुल के बारे , पैन्सी के फुल बहुत ही छोटे-छोटे और तितली की तरह दिखने वाले बहुत ही खुबसूरत फुल होते हे पैन्सी के फूलों को घर की सजावट में अपने घर के गार्डन को सजाने के लिये लगाया जाता हे

पैन्सी के फूलों के बिज आप फरवरी-मार्च में लगा कर के बहुत ही अच्छी मात्रा में फुल गर्मी में लम्बे समय तक ले सकते हे पोधे में लम्बे समय तक आपको पेंसी के पोधे की समय – समय पर देखभाल भी करनी आवश्यक होती हे जिसकी सभी जानकारी आपको यहाँ आगे मिलने वाली हें

pansy flower in hindi
pansy flower in hindi

यहा पर आपकों पेंसी के बिज खरीदने की , बिज को लगाने की , पोधे की देखभाल , पोधे के बारे में सभी जानकारी मिलेगी इसके लिये आप पोस्ट को पूरा देखिये

pansy flower in hindi – पैन्सी के फुल और पोधे की देखभाल केसे करे

  • pansy flower meaning in hindi
  • पैन्सी पोधे को लगाने का समय
  • पैन्सी फ्लावर का पोधा केसे लगाये
  • बिज – पोधा लगाने की विधी
  • पैन्सी फुल के पोधे की देखभाल केसे करे
  • पैन्सी पोधे के लिये – मिट्टी और तापमान
  • पैन्सी पोधे के लिये – फ़र्टिलाइज़र
  • पैन्सी पोधे के लिये – पानी
  • पैन्सी पोधे – कहा लगाये
  • पैन्सी पोधे में किट- नियंत्रण
  • uses of pansy flower in Hindi
  • पैन्सी फुल के बारे में – आपके
  • pansy flower in hindi

pansy flower meaning in hindi

पैन्सी ( pansy ) के पोधे को हिंदी में बहुत से नामों से जाना जाता हे जिसे ( पैन्सी ,,वायलेट ,, वायोला ) के नाम से हिंदी में जानते हे

कुछ लोग पेंसी के पोधे को सुख-समर्धि का प्रतीक भी मानते हे आप पेंसी के फूलों का उपहार भी अपने दोस्तों और अपने नजदीकी व्यक्तियों को अपने-प्यार को बनाये रखने के लिये कर सकते हे

पैन्सी पोधे को लगाने का समय

पैन्सी पोधे के बिज को लगाने के लिये सबसे अच्छा समय सर्दी का होता हें सर्दी के मोसम में आप आसानी से फेंसी के बिज को लगाकर के फुल प्राप्त कर सकते हे पेंसी के बिज को आप हल्की सर्दी तक फरवरी-मार्च तक बुहाई कर सकते हे

कुछ समय के अन्तराल के बाद में ही इसके पोधे से फुल मिलने लगते हे पेंसी के पोधे से गर्मी में लम्बे समय तक फुल मिलता हें

पैन्सी फ्लावर का पोधा केसे लगाये

फेंसी के बिज से पोधे तेयार करना और पोधे से फुल प्राप्त करना बहुत ही आसान हे इसके लिये आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना आवश्यक हें

पैन्सी – के बिज को आप आसानी से छोटे से घमले में भी बहाई कर सकते हे इसके लिये आप कुछ बीजों को पानी में बिगों-कर के 12 इंच के घमले के अंदर 3 से 4 बीजों को 1 इंच की गहराई में लगा दे , अब आप घमले की हलकी-हल्की सिचाई प्रति-दिन करते रहे जब तक बिज-अंकुरण नहीं होता हे तब तक आप घमले में नमी बनाये रखे

बिज-अंकुरण के बाद में आप पोधे के घमले को हल्की धुप में रख सकते हे , ज्यादा तेज़ धुप PANSY-FLOWER के छोटे पोधे को नुकसान पंहुचा सकती हे

यह भी पढे – Top 10 gardening tools in hindi | गार्डन के टॉप 10 ओजार जो आपके पास जरुर होने चाहिये

बिज – पोधा लगाने की विधी

  • फेंसी के पोधे को आप बहुत ही आसानी से बिज की सहायता से तेयार कर सकते हें
  • सबसे पहले आप अपने पोधे के लिये एक छोटे घमले का चुनाव करे जिसमे निचे -छोटे , छोटे छेद हो
  • अब आप पोधे में एक उचित मिट्टी का मिक्स-चर भर दे
  • जो ( 1:1:1 )अनुपात में हो ( मिटटी , गोबर की खाद ,,कोको-पिट )
  • एक छोटे घमले में आप 2 से 3 बिज की बहाई कर सकते हे
  • घमले में 2 से 3 बिज को लेकर के घमले की मिटटी में 1 इंच की गहराई में लगा दे
  • जिससे आपका बिज 10 दिन के अंदर ही अच्छी तरह अंकुरित हो जाता हें
  • जब तक बिज अंकुरित नहीं होता हे तब तक आप घमले में अच्छी नमी बनाये रखे
  • बिज अंकुरण से पोधे के अच्छे विकास तक आप पोधे को हल्की छाव में ही रखे

पैन्सी फुल के पोधे की देखभाल केसे करे

  • फेंसी के छोटे-पोधे को कभी भी तेज धुप मे ना रखे , तेज धुप में फेंसी के पोधे ख़राब हो जाते हे और सूखने लगते हे
  • जब तक पेंसी के पोधे का सही तरह से विकाश नहीं हो जाता हे तब पोधे को हलकी धुप में ही रखे
  • पेंसी के पोधे को आप गर्मी में प्रति दिन पानी दे जिससे पोधा हरा-भरा बना रहे
  • पोधे के लिये घमले में मिट्टी का एक अच्छा मिक्स-चर भरे जिसकी जानकारी आपको उपर दी गई हे
  • पेंसी के पोधे को मिट्टी में पानी देना चाहिये फुल पर पानी देने से इसके फुल पानी से ख़राब होने लगते हे
  • जब आपके पेंसी का पोधा 40 दिन के लगभग का हो जाये तब आप पोधे को तरल खाद / npk खाद जरुर देना चाहिये
  • 40 दिन के पोधे को 2 से 4 ml दवा को 1 लीटर पानी में मिलाकर के पोधे को दे सकते हे
  • 40 दिन के बाद में आप पोधे की हल्की निराई-गुड़ाई करके एक 5 ग्राम के लगबग का npk खाद जरुर देना चाहिए
  • आप 40 दिन के पोधा होने के बाद में ( वेर्मी-कम्पोस्ट , तरल खाद , NPK ) खाद को 10 से 15 दिन के अन्तराल पर बदल-बदल कर देना चाहिये
  • पेंसी के पोधे को आप कभी भी प्रेशर में पानी नहीं देना चाहिये
  • पेंसी के पोधे को आप पानी हलके झारे से दे जिससे पोधे की जड़े मिट्टी से बाहर नहीं आयेंगी
  • पेंसी के पोधे के जब भी कीट लग जाये तब आप इसके पोधे पर नीम तेल का स्प्रे जरुर करे
  • जब पोधे पर फुल सूखने लगे तब आप सूखे फुल को पोधे से साफ कर दे

यह भी पढे – बारहमाशी फूलों के 25 ऐसे पोधे जिनमे प्रतिदिन फुल मिलेंगे | 365 days flowering plants in india

पैन्सी पोधे के लिये – मिट्टी और तापमान

तापमान – फेंसी के पोधे के लिये सबसे अच्छा तापमान 10 से 30,C का होता हे इसके लिये आप इसके बिज की बहाई आसानी से हल्की गर्मी-और-सर्दी के मोसम में आसानी से कर सकते हे फेंसी के बीजो का अंकुरण भी 8 से 10 दिन के लगभग में हो जाता हें

पेंसी के पोधे को अच्छी मात्रा में फुल प्राप्त करने के लिये गर्मी में अच्छी मात्रा में 4 घंटे के लगभग की धुप की आवश्यकता होती हे

मिट्टी – फेंसी के पोधे को आप छोटे से घामले में भी लगा सकते हे इसके लिये आप को पोधे के लिये मिट्टी तेयार करना आवश्यक होता हें —-मिट्टी तेयार करने के लिये आप मिट्टी का एक उचित मिक्स-चर तेयार करे इसमें आप बराबर मात्रा में ( एक भाग कोको-पिट / एक भाग गोबर की खाद / एक भाग साधारण मिट्टी ) का लेना हें इनको बराबर मात्रा में लेकर के आप मिक्स कर ले और घमले में भरकर के पोधे को लगा सकते हे

पैन्सी पोधे के लिये – फ़र्टिलाइज़र और खाद

फेंसी के पोधे को आप आसानी से साधारण मिट्टी में खाद को मिक्स करके तेयार कर सकते हे , इसके पोधे को अतिरिक्त खाद की आवश्यकता नहीं होती हे लेकिन आप पोधे के अच्छे विकाश और फूलों की अधिक मात्रा के लिये समय-समय पर वर्मी-कम्पोस्ट और तरल खाद का उपयोग करके अच्छा लाभ ले सकते हे

पैन्सी पोधे के लिये – पानी

फेंसी के पोधे को सामान्य सिचाई की आवश्यकता होती हे इसके लिये आप घमले की मिट्टी की नमी को देखकर के नमी कम होने पर सिचाई कर सकते हे , सुखी जमीन में आप सिचाई कर सकते हे लेकिन ज्यादा पानी आपके पोधे को नुकसान पंहुचा सकता हें

पैन्सी पोधे – कहा लगाये

फेंसी का पोधा आप एसी जगह पर लगाये जहा पर सूरज की सीधी-और-तेज रौशनी नहीं जाये , अधिक तेज धुप में फेंसी का पोधा आपको अच्छी मात्रा में फुल भी नहीं देगा और पोधे का सही विकाश भी नहीं होगा

पैन्सी पोधे में किट- रोग नियंत्रण

फेंसी के पोधे पर कोई भी विशेष तरह का किट-और-रोग नहीं लगता हे लेकिन कभी कभी पोधे पर मोसम के बदलाव होने पर सफ़ेद-मच्छर ( एफिड ) आप के पोधे पर आ-सकते हे इसके लिये आप पोधे के अच्छी तरह विकास करने के बाद में आप पोधे पर नीम तेल का स्प्रे 10 से 15 दिन में दोबारा करते रहे ,

पेंसी के पोधे को फंगस से बचाने के लिये आप किसी भी फंगी-साइड का स्प्रे 1 बार पोधे पर जरुर करे

यह भी पढे – Climbing Rose रंग-बिरंगे गुलाब का बैल नुमा पौधा बनायेगा आप के घर और गार्डेन को खूबसूरत

uses of pansy flower in Hindi

पेंसी फ्लावर के पोधे का उपयोग केवल अपने घर के गार्डन को सजाने का ही होता हे इसके पोधे को आप आसानी से अपने घर में लगा सकते हे कुछ लोग पेंसी के फुल को खाना भी पसंद करते हे

पेंसी के पोधे खरीदिये – Online घर बेटें

पैन्सी फुल के बारे में – आपके सवाल

1 – पेंसी के पोधे को धुप में रखना चाहिये या छाव में

पेंसी के घमले को आप बिज उगने से लेकर के जब तक पोधा अच्छा विकास नहीं करता हे तब तक आप इसके पोधे को हलकी छाव वाले स्थान पर रखे , पोधे के अच्छी तरह विकास के लिये और अधिक मात्रा में फुल पोधे से लेने के लिये पेंसी के पोधे को धुप की बहुत अधिक आवश्यकता होती हें

2 – पेंसी के पोधे पर फुल कितने समय तक मिलते रहते हे

अगर आप समय पर सर्दी के मोसम में पेंसी के बीज और पोधे लगाते हे तो आपको बहुत ही लम्बे समय तक इसके पोधे पर खुबसूरत तितली के जेसे छोटे-छोटे रंग-बिरंगे कलर के मिलेंगे सर्दी में इसके पोधे धीरे-धीरे बड़ते हे और गर्मी में ये अच्छा विकाश करते हे और पूरी-गर्मी ये फुल देते रहेंगे

3 – पेंसी के बिज और पोधे को कब लगाये

पेंसी के पोधे के लिये आप बिज को सर्दी के मोसम में बुहाई कर दे और आप जनवरी – फरवरी तक आसानी से पेंसी के पोधे को भी अपने घमले में रुपाई कर सकते हे जिससे यह पोधा हल्की सर्दी में अच्छी तरह विकाश कर लेगा और आपको पोधे से अच्छी मात्रा में गर्मी में फुल मिलते रहेंगे

4 – पेंसी के पोधे पर फुल सुकने पे क्या करे

जब आपके पोधे पर फुल आते हे और फुल लम्बे समय तक पोधे पर रहने के बाद में सूखने लगते हे तब आप पोधे से सूखे फूलों को हटाते रहे और पोधे की साफ-सफाई करते रहे ,, जिससे आपके पोधे पर लम्बे समय तक ताजा – ताजा फुल मिलते रहेंगे

5 – पेंसी के पोधे पे लम्बे समय तक फुल केसे मिलेंगे

पेंसी के पोधे पर फुल गर्मी के मोसम में मिलते, जिसके कारण आपको पेंसी के पोधे को समय -समय पर आवश्यक खाद और पोषण देते रहना चाहिये इसके लिये आप पोधे को वेर्मी-कम्पोस्ट ,,और ,, आवश्यक तरल खाद देते रहना चाहिये

NOTE – आशा करते हे आपको हमारे दवारा दी गई पेंसी के फुल की जानकारी अच्छी लगी हे यहा हमने वह सभी सवाल भी सामिल किये हे जो आप के मन में भी आप सोचते होंगे इन सभी सवालों की जानकारी मेने इस पोस्ट में दी हे अगर आप के और भी सवाल हे या आप बागबानी के बारे में और भी जानकारी लेना चाहते हे तब आप कमेंट्स करके जानकारी ले सकते हे

तितली जेसे खुबसूरत पैन्सी के फुल और देखभाल की सभी जानकारी | pansy flower in hindi

Leave a Comment