बारहमाशी फूलों के 25 ऐसे पोधे जिनमे प्रतिदिन फुल मिलेंगे | 365 days flowering plants in india | बारहमाशी फूलों के पोधे
में आशा करता हु अगर आप यह पोस्ट पड़ रहे हे तो आप भी फुल के ऐसे पोधे लगाना चाहते होंगे जिनसे आप साल भर 365 दिन तक पोधे से फुल प्राप्त कर सके, प्रति दिन और फुल पोधे पर खिलते रहे
आपके लिये 365 दिन तक पोधे पर फुल मिले हम ऐसे फूलो के पोधे की जानकारी आपके लिये लेकर आये हे इन फूलो के पोधों को आप बहुत ही कम देखभाल के साथ में जीवित रख सकते हे और पोधे से फुल भी ले सकते हें इन फूलो के पोधों से आप साधारण देखभाल से आप 12 महीने फुल प्राप्त कर सकते हें
साल में 12 महीने तक फुल देने वाले फूलों की सारणी आपको नीचे दिखाई देगी जिन्हें आप बहुत ही आसानी से उगा सकते हे, में अपने फूलों के पोधे के शोक को देखते हुये आपको जानकारी दे सकता हु की यह फूलों के पोधे आप को जरुर पसंद आयेंगे, आप इन पोधों को अपने घर की बालकनी और अपने घर के बगीचे में आसानी से लगा सकते हें
25 बारहमाशी फूलों के पोधे – 365 days flowering plants in india
भारत में 25 ऐसे पोधे जिनसे हम साल भर पोधे से फुल प्राप्त कर सकते हें
- बेबी-सनरोस
- ब्लू-डेज
- अडेनियम
- पोर्टू लिका
- चांदनी
- गुलाब
- ऑर्किड
- जरबेरा
- गुलदावदी
- होया – HOYA
- मंडेविला
- dwarf ixora
- गेन्दा फुल
- हिबेकस
- क्रोसेंड्रा – CROSSANDRA
- मधुमालती – Madhumalti
- सदाबहार फुल
- अपराजिता बेल
- बोगन-विलिया – Bougainvillea
- Bleeding Heart
- बर्फ की बूंदों का फुल – Snowdrops
- क्राइस्ट प्लांट – Christ plant
- राजकुमारी फुल – Tiobouchina
बर्फ की बूंदों का फुल – Snowdrops
सनोड्रॉप्स का प्लांट एक बहुत ही अच्छा बारह माशी फूलों का पोधा हें यह प्लांट हलकी सुखी और नमी वाली जमीन में बहुत अच्छा विकाश करता हें ईस पोधे को आप एसी जगह पर आसानी से लगा सकते हे जहा पर हलकी-छाव हे किसी पोधे के निचे भी आप इस प्लांट को लगा सकते हे
यह फुल बल्ब के जेसे निचे जुखे हुये फुल होते हे इसके फुल की 3 से 4 पत्तियों होती हे यह सफ़ेद कलर का एक बहुत ही खुबसूरत फुल होता हे
बेबी सनरोस
बेबी सनरोसे प्लांट एक बहुत ही छोटा-और-कम फेलने वाला पोधा हें इस पोधे की पत्तिया बहुत छोटी और पत्तियों का आकार थोडा मोटा होता हें जिसके कारण यह पोधा फूलों के साथ में बहुत ही खुबसूरत होता हें आप इस पोधे को बहुत ही कम जगह में हेंगिंग बास्केट और घर के घमले में भी लगा सकते हे जिससे आप पोधे को अधिक सर्दी में दूसरी जगह भी आसानी से ले जा सकते हे सर्दी में ईस पोधे का विकाश अच्छी तरह से नहीं होता हें
ईस पोधे पर अधिक मात्रा में फुल लेने के लिये आप पोधे की समय-समय पर ट्रिमिंग करते रहे जिससे पोधे पर नई पत्तियों का विकास जल्दी होता हे इस पोधे को सूर्य के प्रकाश की अच्छी मात्रा में आवश्यकता होती हे पोधे को हरा-भरा बनाये रखने के लिये आप पोधे को हल्का पानी दे और सूर्य के प्रकाश पोधे को पर्ण मात्रा में देते रहे
बेबी-सनरोस को आप आसानी से कटिंग से जड तेयार करके पोधे को तेयार क्र सकते हें आप आसानी से ईस पोधे की कटिंग में जड़ो का अंकुरण कर सकते हें
ब्लू-डेज
ब्लू-डेज का पोधा एक ऐसा पोधा हें जो हमारे भारत में 365 दिन तक सुंदर फुल देता हे यह एक ऐसा पोधा हे जो बहुत जल्दी बढता हे और जमींन को कवर कर लेता हें यह फुल खिलने के बाद में एक दिन तक जीवित रहता हे फुल सुबह के समय खिलने के बाद में बहुत ही खुबसूरत दिखाई देता हे
इस पोधे को आप नम मिटटी और अच्छी जल निकाश वाली में आसानी से उगा सकते हे अधिक मात्रा में नमी वाली मिटटी में इस पोधे पर कवक रोग होने का डर रहता हे ईस पोधे को आप आसानी से बिज से और कटिंग से उगाया जा सकता हें
पोर्टू लिका
पोर्टू लिका का पोधा एक बहुत ही खुबसूरत और छोटा पोधा होता हे इसको उगाना बहुत ही आसान होता हें पोर्टूलिका को मोंस-रोज के नाम से भी जाना जाता हें इसकी बहुत सारी प्रजातीय पाई जाती हें यह पोधा सर्दी में गर्मी में बरसात में अच्छी तरह जीवित रहता हे और विकाश करता रहता हें
यह पोधा सूखे को भी सहन कर लेता हे ये पोधा सूखे के प्रति सहनशील हे यह एक बेलनुमा प्लांट हे ईस पोधे को सबसे ज्याद हेंगिंग-बास्केट के तोर पर लगाना पसंद करते हे यह बालकनी में लगाया जाने वाला बारहमासी पोधा हे
इसके पोधे पर अलग-अलग रंग के बहुत से रंगों के फुल आते हे इसके रंग-बिरंगे छोटे-छोटे फुल बहुत ही खुबसूरत दिखाई देते हे इसके छोटे-छोटे फूलों पर भी
चांदनी
चांदनी का पेड़ एकदम झाड़ी-नुमा पोधा होता हे इसके पोधे पर साल भर-फुल आते रहते हें अगर आप इसकी देखभाल करते रहते हे इसका पोधा पूरा हरा-भरा होता हें जब इसके पोधे पर फुल आते हें तब यह पोधा बरसात के समय पूरी तरह फूलों से भर जाता हे और तब पोधा फूलों और पत्तियों की वजह से बहुत ही खुबसूरत दिखाई देता हें
इसके पोधे की कटाई करके आप फुल आने के पहले अपने मन-चाहा आकार पोधे को दे सकते हे इसके पोधे को आप अपने घर के आंगन में /अपने घर की बालकनी में /अपने घर के घामले में /सभी जगह लगाकर के पोधे से अच्छी मात्रा में फुल ले सकते हे इसके पोधे को अधिक मात्रा में कलम से ही तेयार किया जाता हे
यह एक कटोर फूलों का पोधा होता हे इसे जानवर बहुत ही कम मात्रा में खाते हें जिसके कारण ईस पोधे को बहुत ही कम देखभाल की आवश्यकता होती हें इसके पोधे को आप समय-समय पर वर्मी-कम्पोस्ट या गोबर की खाद पोधे देते रहे, अच्छी मात्र में फूलों के लिये आप पोधे को और भी अन्य खाद भी दे सकते हे
यह भी पढ़े – Dog flower Plant Care | डॉग-फ्लॉवर, स्नेपड्रेंगन फूल की देखभाल कैसे करें
ऑर्किड
ऑर्किड के फूल और पोधा देखने पर बहुत ही खुबसूरत दिखाई देता हे इसके पोधे को आप नमी-यूक्त मिटटी में लगाये रखेंगे तो आपको बहुत अच्छी मात्रा में फुल मिलेंगे, इसके पोधे के अच्छे वीकास के लिये मिटटी की अधिक मात्रा में आवश्यकता नहीं होती हे
ऑर्किड के पोधे को आप नारियल के रेशे-युक्त मिटटी में आसानी से लगा सकते हे इसके लिये विशेष खाद उर्वरक की आवश्यकता होती हे साधारण मिटटी और खाद में यह पोधा अच्छा विकास नहीं कर सकता हे इसे उपयुक्त पोषण नहीं मिलता हे
इसके फुल अच्छी मात्रा में खिले इसके फूलों पर कभी भी आप पानी नहीं डाले , फूलों पर पानी डालने से फुल बहुत जल्दी खराब हो जाते हे
जरबेरा
जरबेरा डेजी के पोधे पर फुल आने पर पोधा बहुत ही खुबसूरत और आकर्षक दिखाई देता हें इसके फूलों को बाजार में सजावट के तोर पर और बुके बनाने के लिये बहुत अधिक मात्र में खरीदा जाता हे
इसके फूलों का साइज़ बड़ा होता हे और इसके फूलों की पंखुड़िया भी बड़ी और नुकीली होने के कारण आकर्षक और खुबसूरत दिखाई देती हे यह फुल अन्य फूलो के मुकाबले
dwarf ixora
ixora एक कम देखभाल और कम रखरखाव वाला पोधा होता हे ईस पोधे के लिये आप साधारण मिटटी का मिश्रण लेकर के पोधे पोधे को आसानी से उगा सकते हे
ईसके फुल बहुत ही छोटे-छोटे और गुच्छे में होते हें जो बहुत ही खुबसूरत होते हें इसके फुल पोधे पर गेंद की तरह गोल दिखाई देते हे
ixora के पोधे को फंगस से बचाने के लिये किसी भी फंगी-साईंड पाउडर का या ,निम् खली का उपयोग आप पोधे की जड़ो में करके अच्छा लाभ ले सकते हे इसका पोधा आप बहुत ही आसानी से कही भी लगा सकते हे
गेन्दा का फुल – merigold
यह एक बहुत ही खुबसूरत और साधारण फूलों का पोधा हे यह फुल भी बहुत से कलर में आता हे यह लाल / नारंगी / पीले / कलर में आता हे अभी इसके नीले और सफ़ेद कलर के बिज भी ऑनलाइन मिल रहे जिन्हें भी आप खरीद कर आसानी से उगा सकते हे
गेंदा फुल की खेती हमारे देश में सबसे अधिक मात्रा में व्यवसायिक तोर पर की जाती हे यह फुल आसानी से कही मिल जाता हे इसके पोधे को प्रतिदिन पानी की आवश्यकता नहि होती हे इसके पोधे को आप सभी तरह की मिटटी में आसानी से लगा सकते हे
इसके पोधे से आप साल के 12 महीने तक फुल ले सकते हे
यह भी पढ़े – Chipkali Bel Plant In Hindi | क्रीपर प्लांट, छिपकली प्लांट की देखभाल कैसे करें और उगाये
होया प्लांट – HOYA
होया एक बेलनुमा प्लान्ट हें जिसे आप अपने घर की बालकनी में / अपने घर के अंदर / अपने घर के अंदर हेंगिंग प्लांट के रूप में लगा सकते हे , यह एक सदाबहार / बारह – माशी पोधा होता हें इससे आप बहुत ही सामान्य देखभाल के साथ में साल भर फुल प्राप्त कर सकते हें होया के पोधे पर बहुत से कलर के फुल आते हे इसके प्लांट आपको गुलाबी / नारंगी / सफ़ेद / लाल कलर के फूलो के साथ में मिल जाते हे
इस प्लांट के फुल बहुत ही खुबसूरत और आकर्षक होता हें इसके फुल पोधे पर बहुत ही ब्यूटीफुल लगते हे इसके पत्तियों का उपयोग इत्र बनांने में भी किया जाता हें इसके पोधे के को आप हेंगिंग-बास्केट में या किसी भी छोटे घमले में भी लगा सकते हे
इसके पोधे को अच्छे विकाश के लिये कम से कम 4 घन्टे की धूप मिलनी आवश्यक हे 10 से 15 दिन के बाद में आप पोधे को कुछ मात्रा में तरल – उर्वरक देते रहे
मंडेविला
मंडेविला का पोधा भी आपको बारह महीने फुल देता हें यह एक बहुत ही अच्छा बारह माशी फूलों का पोधा हे इसके पोधे को आप अपने घर के गार्डन में / बालकनी में आसानी से लगाकर के पोधे से फुल प्राप्त कर सकते हे
यह एक ऐसा फुल का पोधा हे जिससे आप साल के 365 दिन फुल प्राप्त कर सकते हे सालाना फुल प्राप्त करने के लिए यह सबसे अच्छा पोधा हे , यह फुल बहुत ही खुबसूरत होगा
मंडेविला के पोधे पर आप सफ़ेद / लाल / गुलाबी कलर के पोधे प्राप्त कर सकते हे पोधे पर अच्छी मात्रा में फुल प्राप्त करने के लिए पोधे को धुप मिलनी आवश्यक हें और पोधे को इतना पानी आवश्यक मात्रा में मिलना चाहिये जिससे घमले में हमेशा नमी बनी रहनी चाहिये
पोधे से अच्छी मात्रा में फुल लेने के लिये आप पोधे की निराई-गुड़ाई समय समय में करते रहे और पोधे को आवश्यक मात्रा में उर्वरक समय के अनुसार देते रहे
12 माशी-गुलाब
अगर आप गुलाब के फुल के शोकिन हे तो आपको ऐसे गुलाब के पोधे का चुनाव अपने गार्डन के लिये करना चाहिये जो आपके गार्डन को पुरे साल भर गुलाब के फुल दे सके , अभी गुलाब की बहुत सी वेरायटी हे जिससे आप पुरे साल भर तक गुलाब दे सकते हे
गुलाब के फुल के पोधे आप को लाल / पीले / नील / गुलाबी / नारंगी / सफ़ेद / कलर के आसानी से मिल जाते हे अगर आप अंग्रेजी गुलाब के पोधे लगाते हे तो इसके फुल आपके गार्डन को बहुत समय तक खुबसूरत बनाये रखते हे
अंग्रेजी गुलाब के पोधे पर आने वाले रंग बिरंगे फूल एक बार खिलने के बाद में पुरे सफताह भर खिले रह सकते हे यह बहुत ही मुलायम भी होते हें बहुत समय तक पोधे पर भी खिले भी रहते हे
अडेनियम
अडेनियम का पोधा एक बहुत ही खुबसूरत और सुंदर फूलो के साथ में गार्डन में रहता हें यह प्लांट एक पतझड़ वाला सदाबहार फुल का पोधा हे ईस पोधे को ( डेसर्ट रोस ) और रेगिस्तानी गुलाब के नाम से भी जाना जाता हे
ईस प्लांट को छोटे से लेकर बड़े घामले में भी आसानी से उगा सकते हे इसे आप अपने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पर आसानी से लगा सकते हे
इसके पोधे को आप कलम से , बिज से या सीधा पोधे को खरीद कर भी आसानी से उगा सकते हे इस पोधे को आप अधिक समय तक जीवित रखने के लिए पोधे को अच्छी मात्रा धुप में जरुर रखे जिससे पोधा अच्छी तरह विकाश करता रहे
गुलाब के पोधे के लिए सीधी धुप बहुत ही लाभदायक होती हे इसके लिये पोधे को कम से कम 5 घंटे की धुप मिलनी आवश्यक होती हे
हिबेकस
हिबेकस का फुल बहुत ही नाजुक और नर्म होता हे इसके फुल आपको बहुत सारे कलर में मिल जाते हे जेसे नीले / लाल / नारंगी / पीले / सफ़ेद कलर में मिल जाते हे ,
अगर आप अपने गार्डन में 365 दिन खिलने वाले फूलों के पोधे लगाने वाले हे तो आपकों हिबेकस का चुनाव जरुर करना चाहिये यह प्लांट आपको पुरे साल फुल दे सकता हें
ईस प्लांट को आप साधारण नमी वाली मिट्टी में भी लगा सकते हे अच्छी मात्र में पोधे पर फुल लेने के लिये आप पोधे को समय-समय पर गोबर की खाद / वेर्मीकम्पोस्ट देते रहे ईस प्लांट को आप प्रतिदिन सिचाई करते रहे, 15 दिन से 30 दिन के बिच में आप पोधे को तरल खाद देते रहे, गर्मी के समय में आप ईस प्लांट को 2 बार भी पानी दे सकते हे
क्रोसेंड्रा – CROSSANDRA
यह एक बहुत ही अच्छा और खुबसूरत पोधा हे 12 महीने में फुल देने वाले पोधो में हे यह फुल नारंगी और लाल कलर में आता हे जो पोधे पर बहुत ही खुबसूरत लगता हे लोग इसके कलर के कारण ईसे फटाका फुल के नाम से भी जानते हे
इस पोधे को आप अच्छी दोमट मिट्टी , और , अच्छी जल निकास वाली मिट्टी में लगा सकते हे इस पोधे को आप बहुत ही कम जमीन में अपने घर के अंदर भी लगा सकते हे
मधुमालती – MADHUMALTI
अगर आप फूलों के पोधे के लगाने के शोकिन हे तो आपने मधुमालती की बेल को और फूलों को जरुर देखा होगा , यह बेलनुमा फूलों के पोधे में सबसे ज्यादा / बोगनविलिया के बाद में लगाया जाने वाला पोधा हे
बरसात के समय में इसके पोधे पर इतनी अधिक मात्रा में फुल आते हे की इस बेल की पत्तिया भी आपको दिखाई नहीं देती हे इसके फुल गुच्छे में आते हे इसके फुल जब आते हे तब फूलों का गुच्छा एक गेंद की तरह हो जाता हे इसके फुल का कलर लाल / गुलाबी / सफ़ेद कलर के आते हे इसके एक ही फुल में मिक्स में यह सभी कलर मोजूद होते हे
इसके पोधे को आप कलम से भी उगा सकते हे इसका पोधा हलकी नमी वाली मिट्टी में बहुत ही अच्छी तरह विकाश करता हे इसके पोधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती हे लेकिन फुल आने के समय में प्रतिदिन पानी देना आवश्यक होता हे
सदाबहार फुल
सदाबहार एक ऐसा फूलों का पोधा हे जो आपको अपने नाम के अनुसार ही सालभर पोधे से फुल देता रहता हे ईस फुल की ईसी विसेस्ता के कारन ईस फुल को सदाबहार के नाम से जाना जाता हे देखभाल की बात की जाये तो ईस पोधे को बहुत की कम देखभाल की आवश्यकता होती हे
यह पोधा सर्दी / गर्मी / बरसात सभी मोसम में आसानी से जीवित रह जाता हे जयादा गर्मी में पोधे से फुल कम मिलते हे लेकिन यह पोधा आप को 12 महीने तक फुल देता रहता हे बरसात में यह पोधा बहुत हरा-भरा रहता हे और पोधे से फुल भी बहुत अधिक मात्रा में मिलते हे
12 महीने फुल देने वाले पोधो में इस प्लांट को में टॉप 5 नंबर पे मानता हु बहुत ही कम देखभाल वाला हे यह प्लांट हे यह पोधा आपके गार्डन को बहुत ही खुबसूरत बना देता हे
यह भी पढ़े – गमले के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें | Magic potting soil | यहाँ से खरीदिये सस्ता-अच्छा
अपराजिता बेल
यह एक बेल वाला प्लांट हे इसे आप आसानी से अपने घर के अंदर / अपने घर की बालकनी में / अपने घर के घमले में में भी लगा सकते हे यह एक नीलेऔर सफ़ेद कलर का बहुत ही अच्छा और आकर्षक फुल होता हे जो आपको अपने गार्डन में जरुर उगाना चाहिये
इसके पोधे को आप जमीन में / घमले में / किसी भी अच्छे आकार के बर्तन में आसानी से लगा सकते हे इसके पोधे को हलकी नमी यूक्त मिट्टी में लगाना अच्छा रहता हे , जयादा पानी देने पर भी यह पोधा सही तरह विकाश नहीं करता हे अच्छी जल निकास वाले स्थान पर इस पोधे को लगाना चाहिये
इसकी बेल पर फुल के साथ में फलिया भी आती हे जो पोधे को बहुत ही खुबसूरत बनती हे इसकी देखभाल करना बहुत ही आसान होता हे
बोगन-विलिया – Bougainvillea
यह पोधा आसानी से गर्मी के प्रति शहन-शील होता हे यह पोधा आपको साल भर फुल दे सकता हें अगर आप अन्य पोधे के मुकाबले में 5 पर्तिशत भी धयान ईस पोधे का रखते हे यह गार्डन में पाया जाने वाला सबसे कम रखरखाव वाला पोधा होते हे
यह प्लांट पर बहुत सारे कलर के फूलों के साथ में आपको मिल जायेगा , कुछ प्लांट आपको वर्तमान में मुल्टी-कलर के साथ में भी मिल जाते हे जिसमे सभी कलर के फुल आपको एक ही पोधे पर भी मिल जाते हें
ईस पोधे को अच्छी मात्रा में फुल लेने के लिये सबसे अधिक मात्रा में धुप की आवश्यकता होती हे बोगन-विलिया के पोधे को आप एक बार लगाकर के सालों-साल तक बहुत ही कम देखभाल में भी जीवित रख्सकते हे
दिल के लाल फुल – Bleeding Heart
यह प्लांट आप के बगीचे को बहुत ही खुबसूरत और आकर्षक बना देता हे यह पोधा आप के पुरे बगीचे के अन्य पोधो से बिलकुल अलग और आपके दिल को भाने वाला होता हे इसकी पत्तियाँ पूरी हरी और फुल गहरे लाल कलर के दिल के आकार का होता हे
आप की नजरे ईस पोधे को आसानी से बगीचे में ढूंड सकती हे जब यह पोधा एक बार जमीन में अच्घी तरह से सेट हो जाये इसके बाद में आप को ईस पोधे की ज्यादा देखबाल की आवश्यकता नहीं होती हे
इसके पोधे को आप हल्की छाया वाली जमीन में आसानी से लगा सकते हे इसके पोधे को प्रति दिन हलकी सिचाई की आवश्यकता होती हे
यह भी पढ़े – ओक (बांज) का पेड़ – 200 साल तक जीवित रहने वाला पेड़ | oak tree in hindi
क्राइस्ट प्लांट – Christ plant
यह एक बारह-माशी फूलों का पोधा हे यह एक फूलों और जडीबुटीयो का पोधा हे इसकी पत्तिया हरी और पोधे पर फुल लाल कलर के आते हे जिसके कारण पोधा बहुत ही खुबसूरत लगता हे ईस पोधे को आप पुरे-साल भर उगा सकते हे
यह पोधा सीधी हलकी धुप में , नमी यूक्त मिटटी में , अच्छी जल निकाश वाली मिटटी में भी आप इस पोधे को आसानी से उगा सकते हे यह पोधा पुरे साल भर फुल देता हें इसके तनों पर हलके कांटे भी होते हे
राजकुमारी फुल – Tiobouchina
यह मुलायम पत्तियों वाला एक खुबसूरत फुल होता हें यह प्लांट बेंगनी कलर के फूलो और हरी पत्तियों के साथ में बहुत ही खुबसूरत होता हे यह गर्मियों में बहुत अधिक मात्रा में फुल देता हे यह पोधा 10 फिट तक की उचाई ले लेता हे
यह पोधा नम और सूखी जमीन में भी गर्मियों में भुत अधिक मात्रा में फुल देता हे इस पोधे को सर्धि में और गर्मी में कोई भी नुकशान नहीं होता हे अधिक मात्रा में लू और गर्म हवाओ में फुल झड़ते हे और पोधे का विकाश भी कम होता हे
,
यह सभी पोधे आपके गार्डन को साल के 365 दिन तक फुल दे सकते हे इनके पोधे को आप आसानी से अपने गार्डन में लगा सकते हे इन सभी पोधे से आप साल भर रंग-बिरंगे फुल ले सकते हे , 365 days flowering plants in india
आशा करते हे आपको हमारे दवारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हे और आपको फूलो के बारे में जानने का और समझने का मोका जरुर मिला होगा आपको यह जानकारी पसंद आई हे तो आप कमेन्ट्स करके हमें और एसी जानकारी लिखने के लिये प्रेरित कर सकते हे
बारहमाशी फूलों के 25 ऐसे पोधे जिनमे प्रतिदिन फुल मिलेंगे | 365 days flowering plants in india | बारहमाशी फूलों के पोधे